very heart touching sad quotes in hindi |
नमस्कार दोस्तों पर आप सभी लोगों का स्वागत है और आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए Heart Touching Sad Quotes Status In Hindi लेकर आया हूँ जिनके जरिये अगर आप सैड हैं तो लोगों से अपनीफीलिंग जाहिर कर सकते हैं।
साथ ही आप इन कोट्स का इस्तेमाल अपने फेसबुक whatsapp आदि पर स्टेटस लगाने के लिए कर सकते हैं इस पोस्ट में आपको कई प्रकार के sad quotes in hindi & English मिलेंगे जैसे-
Contents
- 1 BEST Sad Quotes In Hindi | सैड कोट्स हिंदी में
- 2 Very Heart Touching Sad Quotes Status In Hindi | सैड कोट्स & स्टेटस
- 3 Attitude Sad Quotes Status in Hindi | sad quotes on Attitude in hindi
- 4 Today I am very Sad Quotes In Hindi | VERY Sad Quotes In Hindi
- 5 Heart Touching Sad Quotes in Hindi | Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi
- 6 Sad Status Quotes in Hindi For Life | ZINDAGI Sad Quotes In Hindi
- 7 Sad Love Quotes In Hindi | Heart Broken Sad Love Quotes In hindi
- 8 Sad Motivational Quotes in Hindi | Motivational Sad Quotes
- 9 gulzar sad Quotes | GULZAR sad love Quotes
- 10 Two Line Sad Quotes In Hindi | Very Sad 2 Line Shayari
- 11 Sad Quotes in ENGLISH | Very Heart Touching Sad Quotes In ENGLISH
- 12 Conclusion
BEST Sad Quotes In Hindi | सैड कोट्स हिंदी में
ये एक तरफा प्यार भी बहुत अज़ीब होता है,
हमेशा डर लगा रहता है की,
कोई उन्हें हम से चुरा न ले
गुज़र जायेगा ये दौर भी ज़रा सब्र तो रख,
जब खुशियाँ ही न रुकी तो ग़म की क्या औकात है
तुम्हे क्या पता किस दौर से गुजर रहा हूँ मैं,
कहने को तो ज़िंदा हूँ, मगर मौत से गुज़र रहा हूँ मैं।
हमारे बाद नहीं आये गा उसे चाहत का ऐसा मज़ा
वो आरों से खुद कहेता फिरेगा मुझे चाहो उसकी तरह
निकाल दिया उसने अपनी
ज़िन्दगी से भीगे कागज की तरह,
ना लिखने के काबिल छोड़ा ना जलने के।
हमे सिर्फ वक्त गुजारने को ही न चाहा करो,
हम भी इंसान हैं हमे भी तकलीफ होती है
भरम है तो भरम ही रहने दो,
जानता हूं मोहब्बत नहीं है..
पर जो भी है कुछ देर तो रहने दो
न रहा करो उदास किसी वेबफा की याद में,
वो खुश है अपनी दुनिया में तुम्हारी दुनिया उजाड़ के
अजीब तमाशा है मिट्टी के बने लोगों का यारो,
बेवफ़ाई करो तो रोते है और वफ़ा करो तो रुलाते है
चेहरे बदल जाए तो कोई तकलीफ नहीं,
अगर लेहज़े बदल जाए तो बहुत तकलीफ होती है
सोचा था एक घर बनाकर बैठूंगा सुकून से,
लेकिन घर की ज़रूरतो ने मुसाफिर बना दिया
नफरत की दुनिया में मोहब्बत ढूंढ रहे थे,
काँटों की नगरी में फूल ढूंढ रहे थे,
पैसों कि इस दुनिया में प्यार ढूंढ रहे थे,
धोखे की इस दुनिया में वफ़ा ढूंढ रहे थे,
ये दुनिया क्या है मुझे क्या पता.
मौत की भीड़ में ज़िन्दगी ढूंढ रहे थे।
ऐसी भी बेरुखी देखी है हमने के लोग आप से तुम
तुम से जान और से अनजान बन जाते है
किसी इंसान को दर्द देना इतना आसान होता है
जितना समुद्र में पत्थर फेकना…
लेकिन यह कोई नहीं जनता की वह कितनी
गहराई तक गया होगा
एक बात हमेशा याद रखो,
किसी के सामने गिड़गिड़ाने से
न तो इज़्ज़त मिलती है,
और न ही मोहब्बत
जो लोग अंदर से मर जाते हैं,
वो लोग दूसरों को जीना सिखाते हैं Sad Quotes In Hindi
अपनी जवानी में रखा ही क्या है,
कुछ तस्वीरें यार की बाकी बोतलें शराब की
लोग शोर से जाग उठते है
मुझे सोने नहीं देती तेरी ये ख़ामोशी
शमशान के बाहर लिखा था,
मंजिल तो तेरी ये ही थी,
बस जिंदगी बित गई आते आते,
क्या मिला तुझे इस दुनिया से,
अपनो ने ही जला दिया तुझे जाते जाते।
बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं,
वो अश्क़ जो आँखों से गिर नहीं पाते
जिनकी आँखे आँसू से नम नहीं क्या समझते हो,
उसे कोई गम नहीं, तुम तो तड़प कर रो दिये,
तो क्या हुआ, गम छुपा के हँसने वाले, कम नहीं।
डरपोक है वो लोग जो प्यार नहीं करतें,
साला जिगर होना चाहिए बर्बाद होने के लिए
जब रिश्ता नया होता है तो
लोग बात करने के बहाने ढूंढते हैं,
लेकिन जब वही रिश्ता पुराना हो जाता है,
न तो लोग दूर जाने के बहाने ढूंढते हैं
Very Heart Touching Sad Quotes Status In Hindi
भूलने वाली बातें याद हैं,
इसलिए ज़िन्दगी में विवाद है
कुछ लोग हमारी जिंदगी में,
सिर्फ भरोसा तोड़ने के लिए ही आते हैं
ना वो सपना देखो जो टूट जाये,
ना वो हाथ थामो जो छुट जाये,
मत आने दो किसी को करीब इतना,
कि उससे दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये।
भूल गया होता तो अलग बात थी,
लेकिन उसने तो मुझे जान बूझ कर भुलाया है
उसे पाना उसे खोना उसी के इज्र में रोना
यही अगर इश्क है वासी तो हम तनहा ही अच्छे है
Very Heart Touching Sad Quotes Status In Hindi | सैड कोट्स & स्टेटस
दौलत की भूख ऐसी लगी कि कमाने निकल गए,
जब दौलत मिली तो हाथ से रिश्ते निकल गए
बच्चों के साथ रहने की फुरसत ना मिल सकी,
फुरसत मिली तो बच्चे कमाने निकल गए।
जिंदगी में दो चीजें भूलना बहुत मुश्किल है,
एक दिल का घाव और…
दूसरा किसी के दिल के साथ लगाव।
बहुत दिनों से महसूस कर रहे है,
तुम्हारी बेरुखी और लापरवाही…
अगर हम बदल गए तो याद रखना,
हमें मनाना तुम्हारे बस की बात भी नहीं।
हर वक्त मिलती रहती है मुझे अनजानी सी सजा,
मैं कैसे पूँछू तक़दीर से मेरा कसूर क्या है।
एक बात बोलू जिंदगी में ऐसा इंसान का होना बहुत ज़रूरी है,
जिसका दिल का हाल बताने के लिए लफ़्ज़ों की ज़रूरत ना पड़े।
very heart touching sad quotes in hindi
जब रिश्ता नया होता है
तो लोग बात करने के बहाने ढ़ुढ़ते है,
और जब वही रिश्ता पुराना हो जाता है,
तो लोग दूर होने का बहाना ढूढ़ते है।
तेरा हाथ पकड़ कर तुझे रोक लेते,
अगर तुझ पर थोड़ा सा ज़ोर होता मेरा,
ना रोते हम यूँ तेरे लिए….
अगर हमारी ज़िन्दगी में कोई और होता।
गलती उसकी नहीं
कसूर मेरी गरीबी की थी दोस्तों,
हम अपनी औकात भूलकर,
बड़े लोगों से दिल लगा बैठे।
कभी कभी किसी के लफ्ज़ हमें इतने चुभ जाते हैं,
की हम चुप से हो जाते हैं….
और सोचते है क्या वाकई में हम इतने बुरे हैं।
टाइम पास करने के लिए
बहुत से खिलौने बनाये है इंसान ने,
फिर भी न जाने क्यो लोग…
दिल को खिलौना समझकर खेलते रहते है।
मै हँसकर भी देख लिया
और रो कर भी देख लिया,
किसी को पाकर और खो कर भी देख लिया,
जिंदगी वही जी सकता…
जिसने अकेले जीना सिख लिया।
शब्द और सोच दूरियाँ बढ़ा देते है,
क्योंकि कभी हम समझ नहीं पाते
और कभी समझा नहीं पाते।
Attitude Sad Quotes Status in Hindi | sad quotes on Attitude in hindi
ज़िन्दगी ने बहुत सारे तजुर्बे दिए मगर
जिन्होंने तजुर्बे दिए वो अपने ही थे
कद्र हमारी भी करेंगे एक दिन ज़माने वाले देख लेना,
बस जरा ये भलाई की बुरी आदत छूट जाने दो।
जुबान कड़वी ही सही पर साफ़ रखता हूँ,
कौन कहाँ कब बदल गया सबका हिसाब रखता हूँ.
वक़्त तेरा था तो तुने मुझे छोड़ दिया
पर जब वक़्त मेरा होगा तो फिर
से कोशिश करेंगे तुझे पाने की.
अब ना पिघलेगे तेरी इन मीठी बातो से,
पत्थर दिल है नही पर अब बनके दिखाएंगे.
मिल कर खो जाना भी मेरा नसीब था,
वाह ये दर्द भी कितना अजीब था
motivational sad quotes in hindi
ख़त जो लिखा मैनें वफादारी के पते पर,
डाकिया ही चल बसा शहर ढूंढ़ते ढूंढ़ते
सिगरेट जलाई थी तेरी याद भुलाने को,
मगर कम्बख्त धुए ने तेरी तस्वीर बना डाली
इस दिल मे कुछ इस कदर दर्द भरा है,
यारो सुनाने बैठूँ तो जमाना रोने लग जाये.
चेहरे बदल जाए तो कोई तकलीफ नही,
अगर लेहज़े बदल जाए तो बहुत तकलीफ होती है.
तुम्हे भारी पड़ेगा हमसे
दिल लगाना जनाब
क्योकि हम दिल…
लगाते नही दिल जलाते है
तेरी मीठी यादें मुझे बहुत सताती हैं,
काश कि उन यादों को भी मैं तलाक दे सकता.
ना आवाज हुई, ना तमाशा हुआ,
बड़ी ख़ामोशी से टूट गया…
एक भरोसा तो तुझ पर था
हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का,
बड़ी मासूमियत से कहते हैं मजबूर थे हम.
जिगर वालो को डर से कोई वास्ता नही होता हम,
वहाँ भी कदम रखते है जहाँ कोई रास्ता नही होता.
जिनके दिल बहुत अच्छे होते है
अक्सर उनकी किस्मत ख़राब होती है. zindagi sad quotes in hindi on life
बंजर नहीं हूं मैं मुझमें बहुत सी नमी है,
दर्द बयां नही करता बस इतनी सी कमी है.
ज़बरदस्ती किसी से बात करने से कोई फायदा नही मिलता,
क्योंकि बात तो हो जाती है पर दिल नहीं मिलता.
अपने Attitude का ऐसा अंदाज रखो,
जो तुम्हे ना समझे उसे नज़र अंदाज़ रखो.
प्यार वो गुनाह है जो करते तो सभी है,
मगर सज़ा सिर्फ़ वफ़ा करने वाले को मिलती है
हम तो ज़िन्दगी अपनी दाव पर लगा बैठे,
पर वो नादान मेरे प्यार को फिर भी ना समझ पाया
ज़िन्दगी नहीं रूकती किसी के जाने से
वो नहीं होता है…
बस उसका अहसास साथ रहता है
शायद कोई तो कर रहा है मेरी कमी पूरी,
तब ही तो मेरी याद तुम्हे अब नहीं आती
ज़हर मरने के लिए थोड़ा सा लेकिन जिंदा,
रहने के लिए बहुत सारा पीना पड़ता है.
थोड़ा संभल कर चलना
जिंदगी के रास्ते बड़े कटीले है,
मीठा बोल के दर्द देने
वाले लोग बड़े ही नशीले है.
ज़िन्दगी ने मर्ज़ का क्या खूब इलाज सुझाया,
वक्त को दवा बताया ख्वाहिशों से परहेज़ बताया.
हम भी फूलो की तरह अक्सर तन्हा ही रहते है,
कभी खुद टूट जाते है कभी लोग आकर तोड़ जाते है.
attitude sad quotes in hindi
छोड़ दिया आवारापन तो हमें भुलाने लगे लोग,
शोहरत कदम चूमती थी जब बदनाम हुआ करते थे
जो हमे समझ ही नहीं सका,
उसे हक है हमें बुरा समझने का.
इश्क की गलियो में
बदनाम आशिक है..
हमे प्यार करना मत सिखा
बहुत सारी दिल की बातें बतानी थी तुझे,
पर जब तुझसे बात हुई तो तूने दिल ए हाल तक न पूछा.
दिलो से खेलना मुझे भी आता है दोस्त लेकिन जिस,
खेल में खिलौना टूट जाए मुझे वो खेल पसंद नही.
बस एक आखरी रस्म चल रही है हमारे दरमियान,
एक दूसरे को याद तो करते हैं, पर बात नहीं करते
Today I am very Sad Quotes In Hindi | VERY Sad Quotes In Hindi
जब इंसान तन्हा चलना सीख जाता है
तब वो दुनिया को समझ चुका होता है
तेरे होने तक मैं कुछ ना था,
तेरा हुआ तो मैं बर्बाद हो गया।
कुछ सपने तुमने तोड़ दिए,
बाकी हमने देखना छोड दिए।
जिससे हम सबसे ज़्यादा मोहब्बत करते हैं ना,
उसमे सबसे ज्यादा ताकत होती है दिल तोड़कर रुलाने की।
heartbroken sad quotes in hindi
मोहब्बत के बारे में उस इंसान से पूछो
जिसने दिल टूटने के बाद भी,
उस शख्स से नफरत नहीं की.
अगर इतनी ही नफ़रत है हमसे,
तो आज ही ऐसी दुआ करो,
की तुम्हारी दुआ भी पूरी हो जाये,
और मेरी ज़िन्दगी भी।
कभी मेरा दिल मोम का हुआ करता था
पर तूने इसे पत्थर का बना दिया।
तेरे बिना जीना मुश्किल है,
ये तुझे बताना और भी मुश्किल है।
कुछ रिश्ते किराए के मकान के जैसे होते है
कितना भी सजा लो कभी अपने नहीं होते।
खुद ही रोये और रो कर चुप हो गए,
ये सोचकर कि आज कोई अपना होता तो रोने ना देता।
मुझको मेरी तन्हाई से अब शिकायत नहीं है,
मैं पत्थर हूँ मुझे खुद से भी मोहब्बत नहीं है।
सैड कोट्स हिंदी में
हालातों ने खो दी इस चेहरे की मुस्कान
वरना जहाँ बैठते थे रौनक ला दिया करते थे।
अक्सर मोहब्बत उन्ही लोगो से होती है,
जिन्हें पाना नामुमकिन होता है।
कुछ तारीखें बीतती नहीं,
तमाम साल गुज़रने के बाद भी।
कोई कभी मेरी हसी का
कभी दीवाना हुआ करता था
पर आज वो हमे देखते तक नहीं हैं।
वो किताबों में लिखा नहीं था,
जो सबक़ ज़िन्दगी ने सिखाया मुझे.
जो उड गये परिंदे उनका क्या अफसोस करें,
यहां तो पाले हुए भी गैरों की छतों पर उतरते हैं।
हम तो कुछ ओर ही उम्मीद लगाए बैठे थे अपनी ज़िन्दगी से,
पर क्या पता था हमारी ज़िन्दगी को कुछ और ही मंजूर था.
दुनिया दस्तूर है ये जिसे,
चाहोगे वही तोड़कर जायेगा। Sad Quotes In Hindi
सोचा था बताएंगे हर एक दर्द तुमको,
लेकिन तुमने तो इतना भी न पूँछा की खामोश क्यों हो।
इंसान सिर्फ उसी के लिए रोता है
जिसे वह अपनी जिंदगी में सबसे खास जगह देता है।
प्यार One Sided होता तो हम जुदाई सह लेते,
पर दर्द इस बात का है प्यार उसे भी मुझसे था
रोते हैं तन्हा देखकर मुझको वो रास्ते,
जिनपर तेरे बगैर मै गुजरा कभी न था.
चेहरे बदल जाए तो कोई तकलीफ नहीं,
अगर लहज़े बदल जाए तो बहुत तकलीफ होती है.
हमने अपने दिल के दरवाज़े पर ताला डाल दिया है
फिर भी गम को पता चल जाता है ये मेरा ही दिल है
हम रोज़ सोचते हैं भूल जायेगे तुझे,
और हम रोज़ भूल जाते हैं ये बात
इतनी मोहब्बत क्यों की मैंने तुझसे,
अब ये सोच सोच कर मुझे खुद से नफरत होने लगी है
Sad Quotes In Hindi, Very Heart Touching Sad Quotes Status In Hindi, सैड कोट्स & स्टेटस, sad quotes on Attitude in hindi, VERY Sad Quotes In Hindi
हमे देखकर,
अनदेखा कर दिया उसने,
बंद आंखों से पहचानने का,
कभी दावा किया था जिसने।
गुज़र जायेगा ये दौर भी ज़रा सब्र तो रख,
जब खुशियाँ ही न रुकी तो ग़म की क्या औकात है.
नुकसान तो हुआ है मेरी जिंदगी का,
क्योंकि तेरे बाद मैंने कुछ खोया ही नहीं.
रोज़ ख्वाबों में जीता हूँ वो ज़िन्दगी,
जो तेरे साथ मैंने हक़ीक़त में सोची थी।
अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी
लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं।
हम दोनों को ही प्यार हुआ,
तुम्हे पैसे से और हमे तुमसे।
लोगों से रिश्ते बनाकर एक बात सीख ली है,
किसी की अगर आप हद से ज्यादा फिक्र करोगे
तो वह इंसान आपकी कभी कदर नहीं करेगा.
feeling sad Quotes status in hindi
मेरी ख़ामोशी हज़ार आवाज़े लगाती है
पर अफ़सोस वो तुम सुन नहीं सकतें।
आजकल किसी को अच्छे लोगों की कीमत,
किसी बुरे मिलने के बाद ही पता चलती है.
कुछ बातें समझाने से नहीं,
खुद पर बीत जाने से समझ आती हैं.
हम भी किसी की दिल की हवालात में कैद थे,
फिर उसने गैरों के जमानत पर हमें रिहा कर दिया
जरूरी नहीं इंसान काम के कारण थके,
कुछ यादें भी लोगो को थका देती है..
Heart Touching Sad Quotes in Hindi | Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi
जरूरी नहीं की कुछ तोड़ने के लिए पत्थर ही मारा जाए,
लहजा बदल कर बोलने से भी बहुत कुछ टूट जाता है।
खोकर पता चलता है कीमत किसी की,
पास अगर हो तो अहसास कहाँ होता है।
जिसका दिल सच्चा होता है ना,
अक्सर उन्हीं की किस्मत ख़राब होती है। सैड कोट्स हिंदी में
अपनापन तो हर कोई दिखता है,
पर अपना कौन है ये तो वक्त ही बताता है।
रोका हुआ था जुबां को कुछ कहने से
मैने पर आँखों ने रो-रो कर सब बयाँ कर दिया।
जरूरी नहीं हर शिकायत शब्दों में ही की जाए,
कुछ नाराज़गी चुप रहकर भी जताई जाती है।
टूटा हुआ सपना और रूठा हुआ अपना,
जीवन में बहुत तकलीफ देती हैं।
मेरे दिल का क़त्ल-ऐ-आम करके मेरे कातिल
बाइज़्ज़त बरी होकर घूम रहे हैं सड़को पर।
very heart touching sad quotes in hindi
तुझे पाने की कोशिश में खुद को
ना जाने कहाँ खो आए हम।
पढ़ाया नहीं ये सबक किसी किताब में की
कैसे जोड़ा जाए इन टूटे हुए दिल के टुकड़ों को।
जो नसीब में नहीं होता,
वो रोने से भी नहीं मिलता।
भूलने वाली बातें याद हैं
इसलिए ज़िन्दगी में विवाद है।
ग़लतफहमी में जीने का मजा कुछ और ही है,
वरना हक़ीकते तो अक्सर रुला देती है।
जिनकी हँसी खूबसूरत होती है,
उनके ज़ख्म काफी गहरे होते है।
नफ़रत हो जायेगी तुझे अपने ही किरदार से,
अगर मैं तेरे ही अंदाज में तुझसे बात करुं।
दीवारें सुन लेती हैं चीखें मेरी
बस कुछ अपने बहरे बने बैठे हैं। love sad status in hindi
कभी-कभी पत्थर की ठोकर से भी नहीं आती खरोंच
और कभी जरा सी बात से इंसान बिखर जाता है।
थक चूका हूँ एक ही झूट
बार-बार बोलके की ठीक हूँ मैं।
सोचा था एक घर बनाकर बैठूंगा सुकून से
लेकिन घर की ज़रूरतो ने मुसाफिर बना दिया।
जो लोग जरूरत से ज्यादा सोचते हैं
वह लोग जिंदगी में कभी खुश नहीं रह सकते।
ज़िंदा दिली दिखावा कर रहा हूँ
मैं बहार से अंदर से तो कब का मर चूका हूँ मैं।
किसी को चाह कर न पाना दर्द देता है,
लेकिन पा कर खो देना जिंदगी तबाह कर देता है.
दिल के रिश्ते तो किस्मत से मिलते है,
वरना मुलाकात तो हज़ारो से होती है।
सीख नहीं पाए हम मीठे झूठ का हुनर,
कड़वे सच ने कई रिश्ते छीन लिए हमसे।
heartbroken quotes in hindi
रो नहीं पाता ये सोचकर की
कंधा भी कहाँ हैं सर रखने को मेरे पास।
कैसे न भरोसा उठ जाए इस दुनिया से,
जब सात जन्मों के रिश्ते सात दिन में टूट जाये करते हैं।
सभी कोशिश करते हैं मेरे ग़मों को जानने की
पर सब कोशिश करते हैं महसूस कोई नहीं करता।
तेरा नजरिया मेरे नजरिए से अलग था,
शायद तुम्हें वक्त गुजारना था और हमे सारी ज़िंदगी।
इतना भी आसान नहीं होता,
अपनी ज़िन्दगी जी पाना,
बहुत लोगो को खटकने लगते है,
जब हम खुद को जीने लगते है।
कुछ बात लफ्ज़ो से बेहतर,
खामोशियाँ बयाँ कर दिया करती है।
याद सभी की आती हैं मुझे अभी भी बस
अब मुझे कोई याद नहीं किया करता। sad status Quotes in hindi for life
खाली बैठा हूँ चार दीवारियों में पर
दिमाग तेरे ही ख्यालों से भरा हुआ हैं।
ये जो नफरत करते हैं मुझ से
मेरे जाने के बाद ज़रूर कहेंगे अच्छा आदमी था।
एक बात बोलू इस दुनिया में सब कीमती है,
पाने से पहले और खोने के बाद।
गुजर जायेगा ये दौर भी,
जरा सा सब्र तो रख,
जब खुशियाँ ही नहीं रुकी,
तो गम कि क्या औकात है।
किसी को धोखा देकर ये मत सोचो की वो कितना बेवकूफ है,
ये सोचो की उसे तुम पर कितना भरोसा था।
तेरी होठों की हलकी हसी को न देख पाकर,
मुझे तो मेरा जीना ही भारी लगता हैं।
कुछ बातें समझने पर नहीं,
बल्कि खुद पर बीत जाने पर ही समझ आती है।
Sad Quotes In Hindi, Very Heart Touching Sad Quotes Status In Hindi, सैड कोट्स & स्टेटस, sad quotes on Attitude in hindi, VERY Sad Quotes In Hindi
अगर जिंदगी में कुछ बुरा हो तो थोड़ा सबर रखो दोस्तों,
क्योंकि रो कर फिर हसने का मज़ा ही कुछ और होता है।
घर की सारी परेशानियों को वो,
खिलौनों की तरह बटोर लेता है,
पिता आंसू दिखा नहीं सकता,
इसलिए वो छुप के रो लेता है।
इस दुनिया के लोग भी कितने अजीब है ना,
सारे खिलौने छोड़ कर जज़बातों से खेलते हैं।
You May Also Like✨❤️👇
Sad Status Quotes in Hindi For Life | ZINDAGI Sad Quotes In Hindi
एक वक्त आता है किसी को खुश देखने के लिए,
उससे दूर रहना पड़ता है।
यूँ तो ए ज़िन्दगी तेरे सफर से शिकायतें बहुत थी,
मगर दर्द जब दर्ज कराने पहुँचे तो कतारें बहुत थी।
दर्द हुआ दिल को जब मैंने जाने की बस बात ही की
और तुमने जाने पर मजबूर कर दिया।
जिंदगी के सफर में जो सबसे खास थे
जिंदगी ने बताया वो दोस्त नहीं
आस्तीन के सांप थे।
वो तो चले गए ,
ना जाने उनका असर क्यू नहीं जा रहा।
चाहे हमारी बात हो या न हो,
मगर तेरे हिस्से का वक्त मैंने संभाल के रखा है
कोई तो आके ज़मानत कराए मेरी
मैं अभी भी कैद हूँ उसकी यादों के जेल में।
धोखे पर धोखा दिया जा रही है
जिंदगी भी मेरी सरकार हो चली है। sad quotes on life in hindi
कोशिश तो मैंने भी की थी आसमान की
उचाईयों पर उड़ने की पर इन ज़िम्मेदारों ने
मुझे ज़मीन पर लाकर पटक दिया।
जो कट जाती है उसे उम्र कहते हैं
और जिसे जीते हैं उसे जिंदगी कहते हैं।
प्यार लुटाया बहुत अपनी ज़िन्दगी में
बस कमाना भूल गए।
सारे खेल तो जिंदगी खेलती है
जिंदगी के इस जाल में हम केवल
अपना किरदार निभा रहे हैं।
भी कभी हम अनजाने में वक्त पर पाँव रख देते है
इसीलिए ज़िंदगी मुहं के बल गिर जाती है।
जितने रिश्ते थे मेरी ज़िंदगी में ,
उससे कही ज़्यादा मुझे उनसे आंसू मिले।
आज की दुनिया में बाहर से खुश रहने वाले,
अंदर से तकलीफ़ में होते हैं।
sad quotes in hindi
बुरा तब लगता है,
जब गलती ना होते हुए भी,
गलत ठहराया जाता है।
पनाह की आदत लगी थी ,
बेपनाह बर्बाद तो होना ही था।
तवज्जो चाहिए जिंदगी को हमसे
पर हम भी जिद्दी हैं देंगे नहीं।
दिल तो टूट गया था कब का अब
भरोसा भी कहाँ जुड़ा रहने वाला था।
नफरत है मुझे इन रोशन चिरागों से
मुझे तो बस अब अँधेरे से मोहब्बत है।
क्या दरिया दिली दी है खुदा ने कुछ लोगों को
पहले ज़ख्म देते हैं और फिर मरहम लगाने का ढोंग रचते हैं।
कुछ लोग डायरी इसलिए लिखते हैं,
क्योंकि उनकी बात सुनने वाला कोई नहीं होता।
दिल कहाँ तोड़ा उसकी जुदाई ने मेरा,
बस कुछ हसीन ख्वाब ही तो तोड़ें हैं।
तेरी यादो की तलब से
बेहतर तो तलब इस शराब की है।
वक्त का मारा हूं जनाब
वक्त लड़ते राह देख रहा हूं
कभी मैं भी शेर था अपने जंगल का
आज वक्त का शिकार हो गया हूं।
zindagi sad quotes in hindi on life
दर्द इस दिल में तेरे जाने का
नहीं तेरी यादों का है।
पुरानी यादें और पुराने जख्म
वापस ताज़ा होने पर बस दर्द ही मिलता है।
सुना था कि अपने रोने नहीं देते ,
मगर मेरे तो अपने मुझे रुला देते है।
जो लोग छोटी सी बात पर भी जल्दी रोते है,
वास्तव में वो लोग दिल के बड़े सच्चे होते हैं।
सलाखों के पीछे रहना तो गरीबों की क़िस्मत में हैं
रहीस तो ज़मानत में छूट जाया करते हैं।
मरना नहीं चाहता मैं प्यार में तेरे,
लेकिन अब जिया भी नहीं जाता क्या करें?
खामोशिया तो बया कर देती है,
पर दर्द इतना है कि बोला नहीं जाता।
रास नहीं आती अब खुशियाँ मुझे,
अब तो ग़मों के संग याराना है मेरा।
इस दुनिया में सुनने की आदत डाल लो,
क्योंकि यहाँ ताने मारने वालो की कमी नहीं है।
गम तेरे जाने का नहीं तेरी
यादों के बार-बार आ जाने का है। sad quotes in hindi for girl
ज़िन्दगी तेरे साथ आने पर जीना शुरू करना चाहते थे
ज़िन्दगी अब ख़त्म हो गयी पर तू नहीं आया।
किसी की चुप्पी बहुत कुछ कहती हैं,
आपकी सोच से भी ज्यादा।
बहुत ज़्यादा दौड़ लिए इस दौलत शोहरत की दौड़ में
अब जी करता है बस कहीं ठहर जाऊँ।
Sad Love Quotes In Hindi | Heart Broken Sad Love Quotes In hindi
नहीं चाहिए मदद इस ज़माने से बस
इन ज़माने वालों से कहो मेरा दिल न दुखाएँ।
हम दोनों ही धोखा खा गए,
हमने तुम्हें औरो से अलग समझा
और तुमने हमे औरो जैसा ही समझा।
ज़िन्दगी की हक़ीक़त को बस इतना ही जाना है
दर्द में अकेले हैं खुशियों में ज़माना है।
जब कोई ख्वाब अधुरा रह जाते हैं,
तब दिल के दर्द आँसू बनकर बाहर आते हैं,
जो कहते है हम आप ही के हैं,
पता नही जिन्दगी मे कैसे अलविदा कह जाते हैं।
भरोशा काँच की तरह होता है,
एक बार टूट जाये तो कितना भी जोड़ लो
चेहरा अलग-अलग ही दिखाई देता है
हंसी तेरी कई बातों को सोच कर आती है
और रोना सिर्फ़ तेरे चले जाने पर आता है
बदला नहीं हूँ बस वक़्त की
मार से सीख गया हूँ मैं। attitude sad quotes in hindi
एक बात हमेशा याद रखना,
दुनिया में तुम्हे मेरे जैसे बहुत मिलेंगे,
लेकिन उनमे तुम्हे हम नही मिलेंगे।
जब इंसान अन्दर से टूटता है
तो बाहर से खामोश हो जाता है।
लोग कहते हैं कि इन्सान अपनी किस्मत खुद लिखता है,
अगर ये सच है तो.अपनी किस्मत में दर्द कौन लिखता है।
sad quotes in hindi on life
तुझे भूलकर भी न भूल पायेगें हम,
बस यही एक वादा निभा पायेगें हम,
मिटा देंगे खुद को भी जहाँ से लेकिन,
तेरा नाम दिल से न मिटा पायेगें हम,
काश कोई ऐसा हो जो गले लगाकर कहे,
तेरे दर्द से मुझे भी तकलीफ होती है।
मुफ़्त में नहीं सीखा उदासी में मुस्कराने का हुनर
बदले में ज़िन्दगी की हर ख़ुशी तबाह की है।
वो निकलते तो अभी भी हैं हमारी गलियों से
बस अब वह हमारे साथ नहीं निकला करते उन गलियों से।
हँसाना आता है मुझे सभी को अपनी बातों से
बस अब खुद हसना भूल गया हूँ।
मजबूरी में जब कोई जुदा होता है,
जरुरी नहीं की वो बेवफा होता है,
दे कर आपकी आँखों में आँसू,
अकेले में आपसे भी ज्यादा रोता है।
रिश्तें मौके के नहीं,
भरोसे के मोहताज होते है. sad quotes in hindi love
नहीं करूंगा भरोसा किसी पर अब कमर कस चुका हूँ मैं,
इन झूठी हंसी और ज़माने के झूठे वादों से थक चुका हूँ मैं।
अजीब फितरत बन गई है जमाने के लोगों की,
अच्छी यादें Pendrive में रखते हैं और बुरी यादें दिल में
ज़िम्मेदारियों का बोझ इस
क़दर मेरे आगे आ कर खड़ा हुआ,
ना जाने क्यों मैं उम्र में इतना बड़ा हुआ।
motivational sad quotes in hindi
हकीकत जान लो जुदा होने से पहले,
मेरी सुन लो अपनी सुनाने से पहले,
ये सोच लेना भूलने से पहले,
बहुत रोई हैं ये आँखें मुस्कुराने से पहले।
मेरी आँखों से निकले ये नमकीन अश्क़,
तेरी वह कड़वी बातें इसकी वजह है।
तुझ से क्या रिश्ता टूटा मेरा ऐसा लगता है
अकेले पन से जन्मो-जन्मो का नाता हैं मेरा।
नाज़ुक लगते थे जो लोग
वास्ता पड़ा तो पत्थर के निकले
मोम और बत्ती का प्यार भी कितना हसीन होता है,
जलती तो बत्ती है पर गम में मोम रोता है।
Sad Motivational Quotes in Hindi | Motivational Sad Quotes
सोचा ही नहीं था जिंदगी में, ऐसे भी फ़साने होंगे,
रोना भी जरूरी होगा और आंसू भी छुपाने होंगे।
जमाने में आये हो तो जिने का हुनर भी रखना,
दुश्मनों का कोई खतरा नही बस अपनों पे नजर रखना।
सैड कोट्स हिंदी में
मुसीबत में अगर मदद मांगना तो सोच कर मांगना क्योंकी…
मुसीबत थोड़ी देर के लिए होती है और अहसान ज़िंदगी भर का।
हम किसी शख्स से तब तक लड़ते हैं,
जब तक उससे प्यार की उम्मीद होती है
जिस दिन वो उम्मीद ख़तम हो जाती है,
उस दिन लड़ना भी खत्म हो जाता है।
आसमानों से फ़रिश्ते जो जाए,
वो भी इस दौर में सच बोलें तो मर जाए।
मेरे चुप रहने से नाराज ना हुआ करो,
गहरा समंदर हमेशा खामोश होता है।
रात भर गहरी नींद आना इतना आसान नहीं,
उसके लिए दिनभर ईमानदारी से जीना पड़ता हैं।
सबर जब जमीन तुम्हे तंग लगे
आसमान की तरफ देखना,
नम आँखों से मुस्कुराना…
और कहना अच्छा तू ऐसे राज़ी है,
मैं भी ऐसे राज़ी हूँ।
तजुर्बे उम्र से नहीं,
बल्कि हालातों से होते हैं। सैड कोट्स & स्टेटस
जो दर्द आज सह रहे हो,
आगे चलकर वही तुम्हारी ताकत बनेगा।
रिश्ता बचाने के लिए झुकना पड़े तो झुक जाओ,
लेकिन हर बार तुम्हे ही झुकना पड़े तो रुक जाओ।
एक रोज तय है, खुद तब्दील राख में होना,
उम्रभर फिर क्यों औरों से, जलता है आदमी।
अगर ख़ुशी मिलती है तुम्हे हमसे जुदा होकर,
तो दुआ है रब से की उसे हम कभी न मिले।
feeling sad Quotes status in hindi
जब हम अपने रिश्तों के लिए वक्त नहीं निकाल पाते
तब वक्त हमारे बीच से रिश्ता निकाल देता है।
अक्सर सूखे हुए होठों से ही होती है मीठी बातें,
प्यास बुझ जाए तो अल्फाज और
इन्सान दोनों बदल जाते है।
सच्चाई और अच्छाई कहीं भी ढूंढ,
अगर तूझमें नहीं तो कहीं नहीं।
किसी पेड़ के कटने का किस्सा ना होता..
अगर कुल्हाड़ी के पीछे लकड़ी का हिस्सा ना होता।
You May Also Like✨❤️👇
gulzar sad Quotes | GULZAR sad love Quotes
आइना देख कर तसल्ली हुई..
हम को इस घर में जानता है कोई।
कुछ लोग पिघलकर मोम कि तरह रिश्ते निभाते है।
और कुछ लोग आग बनकर उन्ही को जलाते है. love sad status in hindi
पलट कर जवाब देना बेशक गलत बात है,
लेकिन सुनते रहो तो लोग बोलने की हदें भूल जाते है।
मिलता तो बहुत कुछ है
इस ज़िन्दगी में…
बस हम गिनती उसी की करते है,
जो हासिल ना हो सका।
तुमसे मिला था प्यार ,कुछ अच्छे नसीब थे ,
हम उन दिनों अमीर थे , जब तुम करीब थे।
किसी ने मुझसे पुछा चाय या मोहब्बत,
हम ने मस्कुराके के कहा, मोहब्बत के हाथों से चाय।
किसी के लिए भी खुली-किताब मत बनना,
टाइमपास का दौर है साहब पढ़कर फेंक दिये जाओगे।
ज़ायका अलग सा है मेरे लफ़्ज़ों का,
के कोई समझ नहीं पाता, कोई भूला नहीं पाता। gulzar sad Quotes In Hindi
कितना अजीब फलसफ़ा है इस ज़िंदगी का,
यहाँ दूरियाँ सिखाती है नज़दीकियों के मायने।
heartbroken sad quotes in hindi
आप के बाद हर घड़ी हम ने,
आप के साथ ही गुज़ारी है।
ज़िंदगी यूँ हुई बसर तन्हा,
क़ाफ़िला साथ और सफ़र तन्हा।
ख्वाहिशें कुछ यूं अधूरी रही
पहले उम्र नहीं थी, अब उम्र नहीं रही।
शाम से आँख में नमी सी है
आज फिर आप की कमी सी है,
दफ़्न कर दो हमें के साँस मिले,
नब्ज़ कुछ देर से थमी सी है
“क्या जमाना आ गया है,
बात अगर जरूरत की हो तो,
हर शक्स की ज़बान मीठी हो जाती है।
ये दुनियाँ मतलबी है कोई खास नहीं होता,
जब आती है मुसीबत कोई पास नहीं होता।
ज़रा ये धुप ढल जाए ,तो हाल पूछेंगे ,
यहाँ कुछ साये , खुद को खुदा बताते हैं।
झूठे तेरे वादों पे बरस बिताये,
ज़िन्दगी तो काटी, ये रात कट जाए।
very heart touching sad quotes in hindi
वक़्त रहता नहीं कहीं टिक कर,
आदत इस की भी आदमी सी है।
हम ने अक्सर तुम्हारी राहों में,
रुक कर अपना ही इंतिज़ार किया।
उस इंसान को कोई बदल नहीं सकता,
जिसको अपनी ही गलती नजर नहीं आती।
वो चीज़ जिसे दिल कहते हैं,
हम भूल गए हैं रख के कहीं।
फिर वहीं लौट के जाना होगा,
यार ने कैसी रिहाई दी है।
वक्त सबको मिलता है ज़िंदगी बदलने के लिए,
ज़िंदगी दोबारा नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए। sad love quotes in hindi
मैं हर रात सारी ख्वाहिशों को खुद से पहले सुला देता,
हूँ मगर रोज़ सुबह ये मुझसे पहले जाग जाती है।
कोई पूछ रहा है मुझसे मेरी जिंदगी की कीमत,
मुझे याद आ रहा है तेरा हल्के से मुस्कुरादेना ।
चाहता हूँ मासूम बने रहना पर ये ज़िंदगी है
कि समझदार किए जाती है।
Two Line Sad Quotes In Hindi | Very Sad 2 Line Shayari
DIL को छोड़कर कुछ और मांग ले,
हमारे यहाँ टूटी हुई चीज देने का रिवाज नहीं।
बेवफाई ये तेरी दिल को पत्थर और
आँखों को बादल बना कर चली गई।
धोखा दे जाती है अक्सर मासूम चेहरे की चमक
हर चमकते काँच के टुकड़े को हीरा नहीं कहते।
जब मिलो किसी से तुम जरा दूर का रिश्ता रखना,
बहुत तङपाते हैँ अक्सर सीने से लगाने वाले।
heart touching sad quotes in hindi
मुस्कुरा देता हूँ अक्सर देखकर पुराने मैसेज तेरे,
तू झूठ भी कितनी सच्चाई से लिखती थी।
कई बार ये सोच के दिल मेरा रो देता है,
कि तुझे पाने की चाहत में मैंने खुद को भी खो दिया।
तेरी हालत से लगता है तेरा अपना था कोई,
इतनी सादगी से बरबाद कोई गैर नहीं करता।
कुछ इस अदा से तोड़े है ताल्लुक उसने,
एक मुद्दत से ढूंढ़ रहा हूँ कसूर अपना।
अपने वो नहीं जो तस्वीर मे साथ हो
अपने वो होते हैं जो हर तकलीफ मे साथ हो।
तू मेरे शब्दों को नहीं समझ सका
मेरे मौन को क्या समझेगा।
री वफाओ को ठुकरा देने वाले,
काश तुझे भी किसी बेवफा से प्यार हो जाये।
तेरे हुस्न पे तारीफों भरी किताब लिख देता, काश,
तेरी वफ़ा तेरे हुस्न के बराबर होती।
इस मोहब्बत की किताब के दो ही सबक याद हुये,
कुछ तुम जैसे आबाद हुये, कुछ हम जैसे बर्बाद हुये।
मोहब्बत करने वाले आशिक कम ना होंगे,
पर तेरी महफिल मे हम ना होंगे।
sad quotes on life in hindi
बचपन भी कमाल के था
ना किसी की जरूरत थी ना कोई जरूरी था।
कुछ जख्म सदियों बाद तक भी ताजा रहते हैं,
वक़्त के पास भी हर मर्ज़ का इलाज नहीं होता।
वक़्त कहाँ बुरा होता है,
बुरा तो उसे ज़माना बना देता है।
इस अजनबी दुनिया में किसी से दिल न लगाना,
सुना है बिन बुलाये आने वाले बिन बताये ही चले जाते है।
गुज़रे है आज इश्क के उस मुकाम से,
नफरत सी हो गयी है मोहब्बत के नाम।
एक तुम ही न मिल सके वरना,
मिलने वाले तो बिछड़ बिछड़ के मिले।
दुनिया फ़रेब करके हुनरमंद हो गई,
हम ऐतबार करके गुनाहगार हो गए।
sad status Quotes in hindi for life
मैं बदला सिर्फ़ दो दफा हूँ अपनी ज़िन्दगी में
एक तेरे आने पर और एक तेरे जाने पर।
अब शिकायतेँ तुम से नहीँ खुद से है,
माना के सारे झूठ तेरे थे…
लेकिन उन पर यकीन तो मेरा था।
इश्क के चांद को अपनी पनाह में रहने दो,
लबों को ना खोलो आंखों को कुछ कहने दो।
नही आता अपने दर्द का दिखावा करना
अकेले रोते हैं, और सो जाते हैं.. बस।
कैसे करू भरोसा गैरों के प्यार पर,
अपने ही मजा लेते हैं अपनों की हार पर।
तेरी मोह्हबत भी बादलों की तरह निकली,
छाई मुझ पर और बरस किसी और पर गयी।
sad quotes in hindi
मर मिटने का नाम ही इश्क़ है
ये ज़िंदा लोगों के बस में कहाँ इश्क़ करना।
आरज़ू दिल की मोहोब्बत की थी जिस्म की
मोहब्बत तो बाजारों में सस्ते में मिल जाती है।
अब कहा जरुरत है हाथों मे पत्थर उठाने की,
तोडने वाले तो जुबान से ही दिल तोड देते।
सुना है मोहब्बत उसको दुआयें देती है,
जो दिल पर चोट तो खाये मगर ग़िला न करे।
कुछ लोग पसंद करने लगे हैं अल्फाज मेरे,
मतलब मोहब्बत में बरबाद और भी हुए हैं।
सुना था दर्द का अहसास तो चाहने वालों को होता है,
जब दर्द ही चाहने वाले दें तो एहसास कौन करेगा।
मौत से तो दुनिया मरती हैं,
आशिक तो बस प्यार से ही मर जाता हैं। feeling sad Quotes status in hindi
मेरे मुकद्दर में तो तेरी याद है लेकिन,
तू जिसके मुकद्दर में है उसे दिल से सलाम।
आज कल काम घुलता मिलता हूँ
लोग कहते हैं बदल गया हूँ,
सिर्फ़ मैं और मेरा रब जानता है
मैं बदला नहीं संभल गया हूँ।
जिससे उम्मीद हो अगर वही दिल दुखा दे
तो पूरी दुनिया से भरोसा उठ जाता हैं।
फ़िक्र तो तेरी आज भी करते है,
बस जिक्र करने का हक नही रहा।
Sad Quotes in ENGLISH | Very Heart Touching Sad Quotes In ENGLISH
Kaise Karu Bharosha Gairo Ke Pyaar Par,
Apane Hi Maza Lete Hai Apano Ki Haar Pe.
Itna Bhi Asaan Nahi Hota Apni Jindgi Jee Paana,
Bahut Logo Ko Khatakne Lagte Hai, Jab Hum Khud Ko Jine Lagte Hai.
Bahut Yaad Aate Hai Tumhare Sath Bitaye Huye Pal,
Warana Mujhe Mar-Mar Ke Jeene Ka Kaoi Saukh Nahi.
Kitana Dhokha Bhara Tha Na Tere Maasoom Sakal Me,
Ham Bhi Paagal The Jo Isi Par Mar Gaye.
Na Koee Vaada Raha Na Koee Hissa Raha
Mein Toot Kar Bikharata Raha Yahee Meree Kissa Raha.
Dil Khaamosh Sa Rahata Hai Aaj Kal,
Mujhe Shak Hai Kaheen Mar To Nahin Gaya Main.
Nigaahon Se Bhi Chot Lagati Hai Janaab,
Jab Koi Dekhakar Bhi Andekha Kar Deta Hai.
Sad Quotes in ENGLISH
Zindagee To Kab Kee Khatm Ho Chukee Hai,
Ab To Saanson Ka Ilaaj Karate Hain
Aur Vo Is Par Bhee Etaraaz Karate Hai.
Pyaar Kiya Badanaam Ho Gaye,
Charche Hamare Sareaam Ho Gaye,
Zaalim Ne Dil us Wakt Toda,
Jab Ham Usaki Mohabbat Ke Gulam Ho Gaye.
meri har duaa me tum bas yhi aarzoo hai hmari
is aarzoo ke aage koi aarzooo nahi
tumhe kis kadarhai chaha tumhe pta nahi hai.
Khud Ko Mere Dil Me Chhpd Gaye Ho,
Tumhe To Thik Se Bichhadana Bhi Nahi Aata Aata.
Ai Aaeene Teree Bhee Haalat Ajeeb Hai,
Mere Dil Kee Tarah Tujhe Bhee Badal
Dete Hai Yah Log Todane Ke Baad.
Kisi Se Kabhi Koi Ummid Mat Rakhana,
Kyuki Ummid Hamesha Dard Deti Hai.
Chali Jaane Do Use Kisi Aur Ki Banho Me,
Itani Chahat Ke Baad Jo Meri Naa Huyi, Wo Kisi Aur Ki Kya Hogi.
Hamari Aankhon Par Bharosha Kijiye Janab
Gawahi To Aadalatein Manga Karti Hai.
Jara Sa Bhi Nahi Pighalata Dil Tera,
Itana Kimati Patthar Kanha Se Kharida Hai?
feeling sad status Quotes in english
Koi Fark Nahi Padata Ki Tumane
Kise Chaaha Aur Kitana Chaaha,
Hame To Ye Pata Hai Ki Hamane
Tumhe Chaaha aur Had se Zayada Chaaha.
Usi Se Puch Lo Uske Ishq Ki Keemat,
Hum To Bas Uske Bharose Par Bik Gaye.
dil mera kisi aur ka naa ho paya
aarzoo meri aaj bhi tum ho.
Mujhe Un Logo Se Fark Nahin Padta
Mo Mujhe Pyaar Nahi Karate,
Takaliph To Un Logon Se Hoti Hai
Jo Aksar Pyaar Ka Dikhava Karate Ha
: Kash Koi Yesa Ho, Jo Gale Laga Kar Kahe,
Tere Dard Se Mujhe Bhi Taklif Hoti Hai.
Narazagi, Dar, Nafarat Ya Fir Pyaar,
Kuchh To Jarur Hai Jo Tumse Mujh Se Dur-Dur Rahate Ho.
Kisee Rishte Ka Ant Tab Hota Hai, Jab Ek Ka Had Se Jyaada Pyaar,
Aur Paravaah Doosare Ko Bojh Lagane Lagata Hai.
Very Heart Touching Sad Quotes Status In English
Tumhe kyo mahsoos nahi hoti hai takliph meri,
Tumto kahate the na ki tum bahut achchhe se jaanate ho mujhe.
Beshak Tere Phone Ki Koi Ummid To Nahi Lekin,
Pata Nahi Kya Sochakar,
Mai Aaj-Tak Number Nahi Badalata.
Jaruree Nahin Hai Ishk Mein Baahon Ke Hee Sahaare Hee Mile
Kisee Ko Jee Bhar Ke Mahesoos Karana Bhee Mohabbat Hai.
Khushiya To Thode Samay Ke Liye Sabr Deti Hai,
Lekin Sabr Hamesha Ke Liye Khushi Deta Hai.
Chaahat To Ham Bhi Rakhate Hai,
Kisee ke Dil Me Ham Bhi Dharakte Hai,
Na Jaane Wo Kab Milenge Jin Ke Liye Ham Roj Tadapate Hai.
Raat Bhar Jalata Raha Ye Dil Usaki Yaad Men,
Samjh Me Nahi Aata Dard Pyaar Karane Se Hota Hai Ya Yaad Karane Se?
Tut Jayegi Tumhari Zid Ki Aadat Us Din,
Jab Pata Chalega Ki Yaad Karane Wala Ab Yaad Ban Gaya.
sad love quotes in
Himmat Itni Thi Kee Samundar Bhee Paar Kar Sakte The,
Majaboor Itane Hye Kee Do Boond Aansooo Ne Doobo Diya Hamen.
kitna mushkil hai mohabbat pe khani likhna,
jaise pani pr pani se pani likhna.
Tamanna Nahi Ki Toot Kar Chaaho Tum Mujhe,
Aarzoo Bas Itani Hai Ki Tootane Na Dena Mujhe.
Sach Kaha Tha Kisi Ne Tanhaayi Me Jeena Sikh Lo,
Mohabbat Jitani Bhi Sachchi Ho Sath Chhod Hi Jati Hai.
Ayesi Bhi Be Rukhi Dekhi
Hai Humne Ke Log Aap Se Tum
Tum Se Jaan Aur Se Anjaan Ban Jate Hai
Bade Sukun Se Wo Rahata Hai Aaj-Kal Mere Bina,
Jaise Kisi Uljhan Se Chhutkaara Mil Gaya Ho Use.
Hame Jab Need Aayegi To Is Kadar Soyenge,
Ki Log royenge Hame Jagaane Ke Liye.
Khali Hantho Ko Kabhi Gaur Se Dekha Hai,
Kis Tarah Log Lakiro Se Nikal Jaate Hai.
Hamaare Baad Nahin Aaye Ga Use Chaahat Ka Aisa Maza
Vo Aaron Se Khud Kaheta Phirega Mujhe Chaaho Usakee Tarah.
Ek Tarapha Hi Sahi Pyaar To Pyaar Hai,
Tumhe Ho Na Ho Par Hame Besumaar Hai.
Muskura Deta Hun Aksar Dekhakar Purane Message Tere,
Tu Jhuth Bhi Kitani Sachchayi Se Likhati Thi.
very heart touching sad quotes in english
aag aesi lagi thi sine me,
aankh se dil me wo utar na ske.
Yu To Wazah Bahut Hai Mere Ruth Jaane Ki Magar,
Is Khyaal Se Chup Hun Ki Manayega Ab Kaun?
You May Also Like✨❤️👇
- Sandeep Maheshwari Motivational Quotes In Hindi
- 1 Line Love Sad Motivational Atitude Shayari
- I Love You Shayari SMS For Girlfriend