Top 12 Internet and computer tricks in hindi |
Top 12 Internet And Computer Tips & Tricks in Hindi नमस्कार दोस्तों – Internet आज के समय में एकलौता ऐसा platform है जहां पर हम छोटी बड़ी किसी भी चीज़ के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं, हम social media के जरिये से लगातार अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के संपर्क में हैं, बिना इंटरनेट के हमारा जीवन आज अधूरा सा है, इसके जरिए हमारी कई मुश्किलें आसान हो जाती है, आज के समय में लगभग हर कोई इन्टरनेट का उपयोग करता है, शायद ही ऐसा कोई प्राणी इस दुनिया में होगा जो इस Internet से परिचित ना हो, सुबह के उठने से लेकर शाम को सोने तक में हम अनेको बार इन्टरनेट का use करते है, मानो जैसे यह हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चूका है, हमें कुछ भी सर्च करना हो या कुछ मंगवाना हो, अथवा किसी के बारे में कुछ जानना हो या किसी को खोजना हो इन सबमे इन्टरनेट बहुत ही काम आता है, यानि Internet आज के दौर का एक ऐसा platform है जहां आप छोटी से छोटी चीज को भी बड़ी ही आसानी से खोज सकते है।
technology के आगे बढ़ने के साथ साथ अब हमे डेट से लेकर हर तरह की जानकारी मिल जाती है, Internet चलाने के लिए हमारे पास Smartphone और computer लैपटॉप हैं, यदि किसी बारे में जानकारी चाहिए तो Google बाबा के पास जाएं और अपने हर सवाल का जवाब बस एक click से पा सकते हैं, और आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे इन्टरनेट की Top 10 उपयोगी टिप्स and ट्रिक्स के बारे में तो आइए आज हम आपकी Knowledge को और आगे बढ़ाते हुए आपको Internet का बेहतर ढंग उपयोग करने के बारे में बताते हैं।
Contents
- 1 Top 12 Internet And Computer Tips & Tricks in Hindi
- 2 1. reverse photo खोजने के लिए क्या करें (how to google reverse image search hindi)
- 3 2. कैसे जानें कि कोई वेबसाइट सुरक्षित है या नहीं (how to check if a website is secure)
- 4 3. किसी भी फाइल को फ्री में ऑनलाइन कैसे कन्वर्ट करें (How to Convert Any File Online Easily)
- 5 4. अपने कंप्यूटर में व्हाट्सएप कैसे चलाये? (how to use whatsapp on laptop)
- 6 5. नए टैब में किसी लिंक कैसे ओपन करें (How to open link in a new tab)
- 7 6. किसी भी चीज का स्क्रीनशॉट कैसे लें (how to take a screenshot of something on your computer)
- 8 7. इंस्टाग्राम से कोई भी वीडियो या फोट कैसे डाउनलोड करे (How To Download Instagram Images Videos And Photos)
- 9 8. अपने लास्ट बंद किए गए टैब को कैसे दोबारा ओपन करें (how to open the last closed tab)
- 10 9. एड्रेसबार में .कॉम कैसे जोड़े (how to add .com in addressbar)
- 11 10. अपने ब्राउजर में नोटपैड कैसे खोलें (how to open notepad in browser)
- 12 11. प्राइवेट ब्राउज़र का यूज़ कैसे करें (How do you use a private Web browser?)
- 13 12. Online / Internet पर खुद को सेफ और सुरक्षित कैसे रखें? (How to Stay Safe Online, Internet Safety Tips)
- 14 Conclusion
Top 12 Internet And Computer Tips & Tricks in Hindi
1. reverse photo खोजने के लिए क्या करें (how to google reverse image search hindi)
laptop tips and tricks in hindi |
इसके लिए आपको उस फोटो पर राइट-क्लिक करके “Search Google for this image” वाले आप्शन को चुनना होगा, जो थोड़ा बोरिंग सा लगेगा, इसके लिए आप किसी फोटो पर ‘S’ + right-click करके रिवर्स फोटो को आसानी से खोज सकते हैं।
2. कैसे जानें कि कोई वेबसाइट सुरक्षित है या नहीं (how to check if a website is secure)
Internet Tips and Tricks in Hindi Me |
यदि आप किसी वेबसाइट से कुछ फाइलें download करना चाहते हैं, तो बस इस यूआरएल को अपने address bar में टाइप करें: http://www.google.com/safebrowsing/diagnostic?site=techviral.net. आप इसकी मदद से ये आसानी से जान सकेंगे कि यह Site सेफ है की या नहीं।
3. किसी भी फाइल को फ्री में ऑनलाइन कैसे कन्वर्ट करें (How to Convert Any File Online Easily)
computer tips and tricks in hindi |
अगर आपके पास कोई ऐसी फाइल है, जिसको आप किसी फोर्मेट में कन्वर्ट करना चाहते है, तो आप इस साईट पर www.Zamzar.com जाकर अपनी फाइल को कन्वर्ट कर सकते है और इस Website की सबसे ख़ास बात यह है की इसमें आप लगभग 1200 प्रकार की फाइल्स को convert कर सकते है वो भी बिलकुल फ्री।
4. अपने कंप्यूटर में व्हाट्सएप कैसे चलाये? (how to use whatsapp on laptop)
computer tips and tricks in hindi |
- सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर ब्राउजर में WhatsApp Web ओपन कर लें
- इसके बाद आप अपने फ़ोन में व्हाट्सएप ओपन करें
- ऊपर दिखाई दे रहे 3 डॉट (3 dot) पर क्लिक करें
- Linked Devices पर क्लिक करें
- इसके बाद आपके व्हाट्सएप में एक QR Code Scanner ओपन होगा जिसकी मदद से हम कंप्यूटर ब्राउजर में दिख रहे QR Code को Scan करेंगे और connect करके Computer में WhatsApp चला पाएंगे
अगर आप लैपटॉप या Computer में बिना व्हाट्सएप वेब QR Code के WhatsApp use करना चाहते हैं तो BlueStacks को अपने कंप्यूटर में Install करके आप बिना किसी जंजाल के चला सकते हैं इससे आप अपने Android फ़ोन का WhatsApp app अपने कंप्यूटर / लैपटॉप में आसानी से Install कर सकते हैं इसके साथ साथ ही व्हाट्सएप ही नहीं Android मोबाइल के जितने भी Apps होते हैं, उनको अपने कंप्यूटर में Install कर सकते हैं. यहां तक की आप इसके जरिये फेसबुक, Instagram, Android game, और सभी प्रकार के App को Install कर के उन्हें use सकते हैं।
5. नए टैब में किसी लिंक कैसे ओपन करें (How to open link in a new tab)
laptop tips and tricks in hindi |
इसके लिए आपको हमेशा right click करके “Open Link In A New Tab” वाले आप्शन पर जाकर नया लिंक Open कर सकते हैं, इसका एक आसान तरीका भी है, इसके लिए आपको अपने की बोर्ड में ‘CTRL’ को दबाये रखकर उस Link को ओपन करना होगा।।
6. किसी भी चीज का स्क्रीनशॉट कैसे लें (how to take a screenshot of something on your computer)
Top 12 Internet Related Tips and Tricks Hindi Me |
इन्टरनेट Browse करते समय आपको यदि आपको कोई चीज पसंद आ गई है, तो आप अपने की बोर्ड में ALT + PrtScr बटन को दबाकर उसका चीज का स्क्रीनशॉट बहुत ही आसानी से ले सकते है, और इसे MS-Paint में पेस्ट करके Save भी कर सकते है।
7. इंस्टाग्राम से कोई भी वीडियो या फोट कैसे डाउनलोड करे (How To Download Instagram Images Videos And Photos)
computer tips and tricks in hindi |
अपने कंप्यूटर में Instagram की कोई फोटो या विडियो को Download करने के लिए आपको अपने कंप्यूटर / लैपटॉप में instagram की वेबसाइट को open करना होगा, और इसके बाद आपको जिस भी Video या फिर Image को डाउनलोड करना चाहते है, उसका लिंक कॉपी कर लीजिये आपको इस वीडियो का लिंक mouse की राइट बटन को क्लिक करके copy करना होगा, अब इसके बाद आपको instagram downloader नाम की Website को अपने कंप्यूटर / लैपटॉप में ओपन करना होगा, वेबसाइट open हो जाने के बाद आपने जिस link को कॉपी किया था उसे यहाँ पे पेस्ट कर दीजिये कुछ ही देर बाद आपके सामने उस वीडियो को Extract करके आपके सामने ला देगी यह वेबसाइट और फिर आप उस वीडियो या इमेजे बहुत ही आसानी से Download कर सकते हैं
8. अपने लास्ट बंद किए गए टैब को कैसे दोबारा ओपन करें (how to open the last closed tab)
Internet Tips and Tricks in Hindi Me |
अगर आप अपने Last Tab को वापस दोबारा ओपन करना चाहते हैं तो आपको right click करके “ReOpen last closed tabs” का ऑप्शन चुनना होगा, अगर आप चाहें तो, CTRL + SHIFT + T प्रेस करके भी अपना अंतिम बंद टैब को दोबारा से खोल सकते हैं।
9. एड्रेसबार में .कॉम कैसे जोड़े (how to add .com in addressbar)
laptop tips and tricks in hindi |
अब वो दिन चले गए हैं जब user को किसी भी वेबसाइट पर जाने के लिए web page का पूरा url टाइप करना पड़ता था, अब किसी भी एड्रेसबार में .com लगाने के लिए आपको अपने कीबोर्ड में बस CTRL+ENTER बटन को प्रेस करके यूआरएल बार में .com लगा सकते हैं।
10. अपने ब्राउजर में नोटपैड कैसे खोलें (how to open notepad in browser)
Top 12 Internet and computer tricks in hindi |
जी हाँ दोस्तों अब आप अपने Web browser को नोटपैड के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए आपको बस अपने यूआरएल बार में एक code कॉपी और पेस्ट करने की जरुरत है। यह कोड है: data:text/html,%20Notepad.बस इतना टाइप करने के बाद आप अपने ब्राउजर में नोटपैड का use कर सकते हैं।
11. प्राइवेट ब्राउज़र का यूज़ कैसे करें (How do you use a private Web browser?)
Internet Tips and Tricks in Hindi Me |
अगर आप किसी public कंप्यूटर का यूज़ करते है और अपनी History को Delete करना अक्सर भुल जाते है तो आप प्राइवेट ब्राउज़र का Use करके अपनी Privacy को Safe रख सकते है, इसके लिए आप कोई भी Internet ब्राउज़र Open कर ले इसके बाद फिर अपने कीबोर्ड CTRL + SHIFT + N दबाएँ इससे एक नया Incognito Window आपके सामने ओपन होगा जिसमे आप जो कुछ भी सर्च करके इस Window को जब Close करेंगे तो आपकी सारी हिस्ट्री ऑटोमेटिक delete हो जाएगी, क्योंकि यह किसी भी तरह की History को ब्राउज़र मेंSave नहीं करता है।
Also Read:
12. Online / Internet पर खुद को सेफ और सुरक्षित कैसे रखें? (How to Stay Safe Online, Internet Safety Tips)
How to Stay Safe Online, Internet Safety Tips |
वैसे तो इंटरनेट बहुत ही शानदार resource है हमारे लिए, लेकिन जैसे सभी शानदार चीज़ के साथ थोडा रिस्क भी होता है, इसलिए इंटरनेट साथ भी risks मौजूद हैं, लेकिन यहाँ एक ख़ुशी की बात ये है की अगर हम कुछ security measures का सही ढंग से पालन करें तब हम बहुत ही आसानी से इन online threats को बहुत हद तक कम कर सकते हैं, हम Internet पर खुद को सेफ और सुरक्षित रख सकते हैं। तो आइये जानते हैं की हम किन किन तरीको का use कर के खुद को और अपने डाटा को secure रखें…
- Firewall जरुर check करते रहें
- अपने इम्पोर्टेंट Data का Back Up जरुर करें
- Rogue Websites से दूरी बनाकर रखें
- लुभावने Deals और लुभावने ऑफर से दूर रहें
- अपने Sensitive Information किसी के भी साथ share न करें
- Unknown Emails को open ना करें
- अपने Android Phone को Secure करें
- हमेशा Up To Date रहें
- टेक्नोलॉजी और इंटरनेट से सम्बंधित नयी नयी जानकारी प्राप्त करते रहें