एयरटेल ने लॉन्च किया तीन नए प्लान्स Hotstar और Netflix के साथ 350 से भी ज्यादा TV Channels Free देखें | Airtel DTH New Plans

Airtel New DTH Plans |
Airtel New DTH Plans launch

Airtel DTH New Plans -भारती एयरटेल ने नए Xstream Fiber ब्रॉडबैंड प्लान को लॉन्च किया है, ये Broadband Plans पिछले प्लान्स जैसे ही हैं। लेकिन, इन प्लान्स के साथ यूजर्स को जैसे ही हैं। लेकिन, इन प्लान्स के साथ यूजर्स को ज्यादा फायदा मिलेगा Airtel ने तीन new Broadband Plans की घोषणा की है।

Airtel के नए Broadband Plans में 699rs, 1099rs और 1599rs के Plans शामिल हैं. इन Plans के साथ Airtel 4K Xstream Box 350 Channels के साथ दिए जाते हैं. यहां पर आपको तीनों Plans की Details बता रहे हैं।

एयरटेल का 1,599rs का ब्रॉडबैंड प्लान (Airtel New DTH Plans)

इस प्लान के साथ कंपनी यूजर्स को एयरटेल 4K Xstream Box के साथ 350 से ज्यादा Channels का भी Access देती है, हालांकि बॉक्स के लिए आपको 2 हजार रुपये देने होंगे. ये one time charge है, इस setup box से यूजर्स cable TV के साथ ओटीटी कंटेंट को भी Access कर पाएंगे.  इस Plan के साथ users को 300Mbps की इंटरनेट स्पीड दी जाएगी, इसके अलावा इसमें Netflix, Amazon Prime और Disney+ Hotstar जैसे Popular ओटीटी  प्लेटफॉर्म्स का भी free access दिया जाता है. इस प्लान के साथ  ErosNow, Lionsgate Play, Hoichoi, SonyLIV, ManoramaMax, Shemaroo, Ultra, HungamaPlay, EPICon, DivoTV, Nammaflix, Klikk,  Dollywood और Shorts TV जैसे चौदह ओटीटी प्लेटफॉर्म का Access दिया जाता है, यूजर महीने में 3.3TB डेटा यूज कर सकते हैं ।

एयरटेल का 1,099rs रुपये का ब्रॉडबैंड प्लान (Airtel Digital New TV Recharge Plans and Offers)

कंपनी ने 1099 रुपये वाला भी broadband plan launch किया है, इस प्लान में 200Mbps की स्पीड 3.3TB डेटा तक दी जाती है. इसके भी ओटीटी Benefits 1599rs वाले एयरटेल ब्रॉडबैंड plan के जैसे ही हैं, लेकिन इसके साथ आपको Netflix का subscription नहीं मिलेगा,  Airtel Xstream Box offer का फायदा भी आप इस प्लान के साथ उठा सकते।

एयरटेल का 699rs का ब्रॉडबैंड प्लान (Airtel Digital New TV Recharge Plans)

और सबसे आखिरी में एयरटेल ने जो plan launch किया है वो 699rs का है. इस प्लान में 40Mbps की internet speed दी जाती है, इसमें Netflix और Amazon Prime Video को छोड़ ऊपर बताए गए सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है. इसके बाकी स्पीड दी जाती है. इसमें Netflix और Amazon Prime Video को छोड़ ऊपर बताए गए सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म का subscription दिया जाता है,इसके बाकी Benefits के प्लान तरह ही हैं।

Leave a Comment