साइबर या ऑनलाइन सेक्स क्या है | Cyber Sex Kya Hai | cyber bullying kya hai, और इससे कैसे बचें

online Cyber sex kya hai,
image source:IndiaTV News

Cyber Sex Kya Hai: नमस्कार दोस्तों – कहते हैं की आदमी की एक छोटी सी गलती पूरी जिंदगी की सजा बन जाती है, यह मात्र केवल एक dialogue नहीं है, बल्कि cyber crime का शिकार होने वाले लोगों की कहानी है, जिनकी मात्र एक गलती की वजह से उनके पूरे के पूरे account साफ़ हो गए या उनके साथ किसी अन्य तरह की घटना घट गई, आज के समय मे साइबर क्राइम मे एक और नई Category जुड़ गई है, जो सेक्स से सम्बंधित है, इंटरनेट पर सेक्स, Entertainment, एक्साइटमेंट और धोखाधड़ी की घटनाए लगातार बढ़ती ही जा रही है, जिसके चपेट मे देश के अलग अलग जगहों के युवा फसे हुए है, और जब तक उन्हे इसके बारे मे पता चलता है तब तक उनकी जिंदगी तबाह हो चुकी होती है।

और आज के इस पोस्ट मे हम इंटरनेट से जुड़े हुए इसी crime के बारे मे पुरे विस्तार से जानकारी देने वाले है, इसलिए थोड़ा सा समय निकालकर इस लेख जरूर पढे क्योंकि, यह आपको और आपके बच्चों के लिए काफी महत्वपूर्ण जानकारी है, किसी भी घटना का शिकार अधिकतर लोग इस कारण से भी हो जाते है क्योंकि उन्हे उस बारे में सही जानकारी ही नहीं होती है, और वो दूसरों के बहकावे मे आकर अपनी जिंदगी से खिलवाड़ कर लेते है, तो इस post मे हम जानेंगे की साइबर सेक्स क्या है (cyber sex kya hai) या (online sex kya hai, cyber bullying kya hai) और साथ ही ये भी जानेंगे की cyber sex se kaise bache वा online / Cyber sex karne ka sahi tarika kya hai और कोई भी आदमी इसका शिकार किस प्रकार हो सकता है, तथा आप इस प्रकार से घटनाओं से कैसा बचें।

आपसे क्षमा मांगते हुए हम इस पोस्ट मे हमने आपको cyber sex को बिल्कुल आसान तरीके से समझाने के लिए कुछ अश्लील शब्दों (obscene words) का भी इस्तेमाल भी किया है, जिससे कुछ users को पढ़ने मे थोडा अजीब भी लग सकता है लेकिन इनका इस्तेमाल करना जरूरी भी था ताकि बच्चे और आप सभी इसे अच्छे समझ सके, तो आइये सबसे पहले जानते हैं की cyber या online sex kya hai

साइबर सेक्स क्या है (Cyber Sex Kya Hai) what is cyber sex in hindi

cyber bullying kya hai,
image source: YourTango

साइबर सेक्स को अलग अलग नामों से भी जाना जाता ह Online Sex, Internet Sex), Net Sex, cybering जैसे- कई नामों से जानते हैं, यह एक ऐसा तरीका है जिसमे आप खुद को और सामने वाले partner को Online उत्तेजित करके शारीरिक सेक्स का एहसास कर सकते है, ऐसे कामों को करने के लिए whatsapp,Skype या फिर किसी अन्य video calling platform का उपयोग किया जाता है।

online दुनिया भी अपने आप मे एक पूरा देश है, जहाँ पर अलग-अलग सोच वाले लोग रहते है मतलब अच्छे और बुरे दोनों तरह के लोग रहते हैं, तो कोई इसका इस्तेमाल अच्छे कार्यों के लिए करता है तो कोई इसका इस्तेमाल गलत कार्यों को करने के लिए करता है लेकिन इस Internet की दुनिया का इस्तेमाल करना आज के इस दौर मे खतरे से खाली नहीं खासकर जब आपको इसके बारे मे सही knowledge ही न हो तो आप दूसरों के जाल मे फंस सकते हैं, इसके बाद आपको यहाँ से कोई बाहर निकालने वाला भी कोई नहीं दिखता है, आज के समय में बहुत से नौजवान इस जाल मे फसकर बर्बाद हो रहे है, इसका एक कारण यह भी है कि इसके बारे मे केवल वही जानता होता है, जो इस दुनिया मे खोया रहता है।

cyber bullying एक तरह से online ragging है, यह इंटरनेट के जरिये से होने वाला एक प्रकार का शोषण है, इसमें किसी को धमकी देना, उसके खिलाफ अफवाह फैलाना, गंदे Comment वा घृणास्पद बयानबाजी करना, अश्लील भाषा के साथ आपके Photos का गलत तरीके इस्तेमाल जैसे कई काम किये जाते हैं, इस ऑनलाइन ragging के जाल में लोगों को फंसा कर रुपये ऐंठना भी bullying नया और कारगर तरीका है, यदि आपके बच्चों में अचानक ही अवसाद बढ़ता दिखे वह किसी भी सामाजिक आयोजन में जाने से डरे, कंप्यूटर या Mobile से डरे, नींद भूख घट या बढ़   जाये, वह हिंसक या अति निराशावादी जैसे लक्षण नजर आए तो आप समझ जाएं कि कुछ ना कुछ तो जरुर गड़बड़ है, इसलिए आप उनसे बात कर उनकी समस्या को जानने और समझने की कोशिश करें। तमाम बच्चे अवसाद में आकर कई बार खतरनाक कदम उठाने की सोचने लगते हैं।

साइबर सेक्स के प्रकार (cyber Sex ke prakaar)

ऑनलाइन गन्दी बातें करना (online dirty talking)

विडियो सेक्स (webcam sex)

नंगे वा गंदे फोटोज भेजना (send nude photos)

सेक्सी वॉइस नोट (sexy voice note)

cyber bullying साइटे युवाओ को अपने जाल में कैसे फंसाती हैं?

जिस तरह समय से साथ साथ लोगों को कार्य करने के तरीकों मे बदलाव आ रहा है, ठीक उसी तरह वेश्यावृत्ति का धंधा भी Internet पर आज के समय में नए नए तरीकों के साथ तेजी से बढ़ रहा है, अगर आप इंटरनेट का उपयोग करते हो तो आपको पता होगा कि इंटरनेट पर लाखों ऐसी सेक्स से जुड़ी हुई Websites मौजूद है, जिनके जरिये पहले युवाओ को porn videos या फिर अश्लील वीडियोज दिखाकर उनको बहकाया जाता है फिर उसके बाद ऐसी videos देखने वालों का दिमाग और किसी बारे में काम करना बंद कर देता है, उसके दिमाग मे वही सब चलने लगता है जो वह उन अश्लील videos मे देखा होता है और वो होता है sex जो उसपर हावी होने लगता है, और फिर यहाँ से युवाओ को अपने जाल मे फ़साने का काम शुरू होता है।

porn industry में शामिल लोग युवाओ को अपने जाल मे फ़साने के लिए virtual technology का इस्तेमाल ले रहे है, जैसे कि hot sex video chat , इसमे ये लोग युवाओ के लिए अलग अलग Plan फिक्स किए जाते है, जिसमे युवाओ के पास video call मे जरिये से सेक्स परोसा जाता है।

ऑनलाइन सेक्स का नेटवर्क क्यों बढ़ रहा है?

कोरोना काल से ही अधिकतर इंडस्ट्री digital होती जा रही है, ठीक उसी तरह sex industry भी अपना नेटवर्क को बढ़ाने के लिए digital platform का उपयोग कर रही है, जिसके कारण आज Online दुनिया मे भी सेक्स की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ रहा है, cyber experts के बताये अनुसार Online sex आज की युवा पीढ़ी के लिए एक बहुत बड़ा और भयावह खतरा बनता जा रहा है, जिसकी चपेट मे बहुत सारे नौजवान फंसकर अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं क्युकी एक बार इस इंडस्ट्री मे फंसने के बाद इससे निकलना बहुत ही मुश्किल हो जाता है।

ऑनलाइन सेक्स की साइटें टेक्नोलॉजी के साथ तरीका भी बदल रही हैं

पहले के समय में वेश्यावृत्ति के कोठे हुआ करते थे, जहाँ सेक्स रेकेट चलाने वाले, लड़कियों को मोटी कमाई का लालच दे कर अथवा उनकी आर्थिक स्तिथि के आधार पर उन्हे बहला फुसला कर अपने जाल मे फंसाते थे फिर उन्हें इस धंधे मे धकेल देते थे,  लेकिन अब समय के साथ सबकुछ बदल गया है prostitution से जुड़े हुए काम भी अब Online होने लगे हैं, अब ऐसे मे साफ जाहिर है की sex agents ने युवाओ को शिकार बनाने के लिए online technology का सहारा लेना शुरू कर दिया है, और लोग भी इसमे रुचि रखते हैं, जिसके चलते वो बहुत ही आसानी से इनके इस जाल मे फंस जात रहे हैं।

Also Read:

ऑनलाइन सेक्स के लिए युवाओ को अपने जाल मे कैसे फंसाती हैं ये साइटें

एक जानकारी  के मुताबिक DU की एक Student के जरिये Skype पर मात्र 45 ,मिनट के live sex performance के लिए 2000rs की मांग थी जो अब कोई भी यूजर इसका मजा लेना चाहता है, उन्हे पहले इनको Payment देना होता है पेमेंट्स अनलाइन तरीके से करना होता है जैसे digital wallet, या ऑनलाइन बैंकिंग के जरिये, इसी तरह पता नहीं ऐसी कितनी घटनाए होती है, जिसमे तरह तरह के profession से जुड़ी हुई लड़किया युवाओ को अपने nude sex video call के माध्यम से अपने जाल मे फंसाती रहती है, और इस तरह की घटनाए ज्यादा उजागर भी नहीं होती है।

जिसके चलते इनके बारे मे ज्यादा लोग जान नहीं पाते हैं क्योंकि लोग अपनी बदनामी के डर से इस तरह की घटना घट जाने के बाद सामने आने से डरते हैं बस यही कारण है इन साइटो से जुड़े लोगों के हौसले आसमान पर हैं, लेकिन बात यंहा तक नहीं रुकती है, जब इस तरह की live performance चल रही होती है, तो customers से भी कैमरे सामने nude होने जैसी अजीब demand की जाती है, तो कभी Bathroom मे कैमरे के सामने Masterbetion करने के लिए कहा जाता है, यह ऐसा समय होता है जब उनके customers को बाहर की दुनिया को कुछ समय के लिए भूल ही जाते हैं और वो अपने sex वाले अलग ही zone मे चला जाता है, और इसी समय का लाभ sex agent उठाती हैं और वो अपने customers की इन सभी गतिविधियों को लाइव चल रहे वीडियो कॉल कैमरे से screen recording कर लेती हैं।

और इसके बाद शुरू होता है blackmailing करने के सिलसिला जिन लोगों की सेक्स गतिविधियों का उन्होंने स्क्रीन रिकॉर्डिंग करी होती है, अब customer उनके जाल मे बिलकुल पूरी तरह से फस चूका होता है, जिससे बाहर निकलना हर किसी के लिए बहुत मुश्किल होता है अब sex agent उनको भारी रकम उनके खाते मे ट्रांसफर करने के लिए बोलते है, और यदि ग्राहक वो पैसे देने से मना करता है तो उसको उसकी स्क्रीन रिकॉर्डिंग वीडियो viral करने की धमकी दि जाती है।

साइबर सेक्स से शोषण पर क़ानूनी कार्यवाही और सज़ा का क्या प्रावधान है

Mumbai High Court के वकील और cyber security expert प्रशांत माली जी के बताये अनुसार cyber sex देश और हमारे समाज के लिए एक बहुत बड़ा खतरा है, जिसमे सेक्स एजेंट online technology के जरिये कई युवाओ का शोषण कर रहे है, जो पूरी तरह से एक illegal crime है इस तरह के शोषण के केस मे IT Act की धारा 67 B के तहत 7 साल तक की जेल और 10 लाख तक रुपये के जुर्माने का प्रावधान रखा गया है।

Conclusion

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट मे हमने आपको Online बढ़ते हुए cyber sex और Cyber Sex Kya Hai, ऑनलाइन सेक्स क्या है ,online Cyber sex kya hai, cyber bullying kya hai के बारे मे पुरे डिटेल में जानकारी देने की प्रयास किया है जिससे अधिक से अधिक लोग ऑनलाइन दुनिया में खेले जाना वाले इस खेल को समझ सके, अगर आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी कैसी लगी कृपया कमेन्ट करके हमें जरूर बताए अगर इस पोस्ट को लेकर आपके मन में किसी प्रकार का सवाल है तो बिना संकोच के हमसे कमेन्ट मे पूछ सकते है और अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे और लोगों के साथ भी साझा करें धन्यवाद…

Leave a Comment