UP Ration Card List Online: नमस्कार दोस्तों UP Ration Card List & Online Apply से संबंधी बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए भारत सरकार के द्वारा उo प्र o खाद्य एवं रसद विभाग पोर्टल (fcs.up.gov.in) विकसित किया गया है। इस पोर्टल की मदद से आम नागरिक भी राशन कार्ड से जुड़ी सभी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
आज हम आपको इस आर्टिकल के द्वारा up ration card apply | online ration card apply up | ration card up online apply 2022 | up ration card list online apply kaise kare | यूपी राशन कार्ड कैसे बनाएं 2022 | UP Ration Card Kaise Banaye | उत्तर प्रदेश राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें | यूपी नया राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? | UP APL, BPL | उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये से संबंधित जानकरी विस्तार पूर्वक देंगे | fcs.up.gov.in 2022/UP Ration Card List & Online Apply से संबंधी जानकारी को देने जा रहे है। अतः राशन कार्ड से जुडी सभी इम्पोर्टेन्ट जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें |
![]() |
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें |
Contents
- 1 उत्तर प्रदेश राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें | UP Ration Card List & Online Apply
- 2 यूपी राशन कार्ड (fcs.up.gov.in) के फायदे | UP Ration Card List & Online Apply
- 3 यूपी राशन कार्ड आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज (UP Ration Card List & Online Apply )
- 4 राशन कार्ड (UP Ration Card) बनवाने कि योग्यता | UP Ration Card List Online Apply Kaise Kare
- 5 उत्तर प्रदेश राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें | UP Ration Card Apply Online 2022
- 6 यूपी नया राशन कार्ड ऑफलाइन आवेदन कैसे करें? | ration card up online apply 2022
- 7 How to Apply Uttar Pradesh Ration Card 2022 Related Questions And Answers | यूपी राशन कार्ड कैसे बनाएं सम्बंधित प्रश्न और उनके उत्तर
- 8 Also Read:
- 9 Conclusion
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें | UP Ration Card List & Online Apply
Fcs up ration card list online apply kaise kare के जरिये राज्य सरकार राज्य के नागरिकों को Ration Card से सम्बंधित सभी तरह की सुविधाओं को Online उपलब्ध कराती है | fcs के तहत खाद्य विभाग से जुडी सभी तरह की सेवाओं को आम नागरिकों के सामने पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराती है। यह Portal नागरिकों को राशन कार्ड बनवाने एवं उसमें संसोधन करने कि ऑनलाइन सुविधा प्रदान करता है।
उसके साथ ही ऑनलाइन fcs.up.gov.in 2022 की मद्दत से नागरिकों को खाद्य वस्तुओं के वितरण एवं ऑनलाइन गोदाम विवरण नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में उचित दर पर दुकान के आवंटन हेतु ऑनलाइन आवेदन की सुविधा और अन्य कई आवश्यक सुबिधाओं को ऑनलाइन उपलब्ध कराती है। UP Ration Card के अंतर्गत कार्ड धारक विभिन्न प्रकार की सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है।
UP Ration Card के जरिये लाभार्थी परिवार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशन की दुकानों से बेहद कम दरों पर खाद्य वस्तुएं प्राप्त कर सकते है। आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत प्रवासी पात्रता सूची के लिए fcs.up.gov.in की आधिकारिक Website पर विजिट करें
यूपी राशन कार्ड (fcs.up.gov.in) के फायदे | UP Ration Card List & Online Apply
up ration card apply- fcs राशन कार्ड (Ration Card) एक स्वैच्छिक दस्तावेज है | इसे बनवाना प्रतेक नागरिक के लिए अनिवार्य नहीं है. राशन कार्ड एक सरकारी डॉक्युमेंट है, जिसकी मदद से सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत बाजार मूल्य से बेहद कम रेट पर गेहूं, चावल चीनी ,दाल इत्यादि वस्तुओं की खरीद सकते हैं.
यूपी राशन कार्ड के द्वारा कार्ड धारक कई तरह की सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं | यूपी सरकार के द्वारा राशन कार्ड से संबंधी सभी सुबिधाओं को अब नागरिकों के लिए ऑनलाइन उपलब्ध किया गया है। इसके लिए एक वेब पोर्टल विकसित किया गया है ,इस पोर्टल में अब खाद्य विभाग से सम्बंधित सभी सुबिधाओं को उपलब्ध किया गया है।
इस पोर्टल की मद्दत से अब नागरिक ऑनलाइन आवेदन से संबंधी एवं कई तरह की सेवाएँ जैसे पात्रता सूची,ऑनलाइन खद्यान आवंटन, वितरण की रिपोर्ट इत्यादि को घर बैठे चेक कर सकते है। fcs.up.gov.in 2022 के जरिये आम नागरिकों के समय का सदुपयोग होगा। उसी साथ ही राशन कार्ड सेवाओं में पारदर्शिता भी आएगी। भारत में राशन कार्ड ID प्रूफ या एड्रेस प्रूफ या दोनों के रूप में इस्तेमाल हो सकता है. उदाहरण के तौर पर…
1. आधार कार्ड बनवाने के लिए या उसकी डिटेल्स के अपडेशन में
2. पासपोर्ट बनवाने में
3. सरकारी दस्तावेजों में जैसे निवास प्रमाणपत्र बनवाने में
4. बैंक अकाउंट खोलने में
5. स्कूल-कॉलेज में
6. LPG कनेक्शन लेने में
7. ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में
8. वोटर आईडी बनवाने में
9. सिम कार्ड खरीदने में
10. पैन बनवाने में
यूपी राशन कार्ड आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज (UP Ration Card List & Online Apply )
1. आधार कार्ड
2. राशन कार्ड आवेदन फॉर्म
3. आपके गैस कनेक्शन का विवरण
4. परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड
5. जाति प्रमाणपत्र
6. पैन कार्ड
7. पिछले बिजली के बिल
8. मोबाइल नंबर
9. आय प्रमाणपत्र
10. बैंक पासबुक के पहले पेज की फोटोकॉपी
राशन कार्ड (UP Ration Card) बनवाने कि योग्यता | UP Ration Card List Online Apply Kaise Kare
- राशन कार्ड बनवाने के लिए भारत का नागरिकता होना अनिवार्य है.
- जिसके नाम पर राशन कार्ड बन रहा है, उसकी व्यक्ति कि उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए.
- 18 साल से कम उम्र के बच्चों का नाम माता-पिता के राशन कार्ड में समिलित किया जाता है.
- एक परिवार में परिवार के मुखिया के नाम पर राशन कार्ड होता है.
- राशन कार्ड में परिवार के जिन सदस्यों को शामिल किया जाता है, उनका परिवार के मुखिया से नजदीकी संबंध होना जरूरी है
- व्यक्ति के पास किसी अन्य राज्य का राशन कार्ड नहीं होना चाहिए
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें | UP Ration Card Apply Online 2022
up ration card apply के लिए यदि आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वो भी घर बैठे ही आसानी से तो इसके लिए आपका CSC/e-District user होना आवश्यक है तभी UP Ration Card Apply Online की प्रक्रिया कर सकते हैं, इसके लिए आप नीचे बताई गई पूरी प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।
- इसके लिए आपको सबसे पहले E-District की आधिकारिक वेबसाइट https://edistrict.up.gov.in/edistrictup/ पर जाना होगा।
- यहाँ वेबसाइट के होम पेज पर आपको e-district login वाले विकल्प पर जाना है।
- इसके पश्चात login form में आपको login type में CSC/e-District user को सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद यहाँ आपको अपना user id और Password डालने के बाद नीचे Captcha code सबमिट के Option पर क्लिक करके लॉग इन कर लेना है।
- अब यहाँ नेक्स्ट पेज पर आपका dashboard दिखाई देगा जिसमे आपको Integrated Department Service के लिंक में दिए गए Apply For Integrated Services के ऑप्शन को चुनना है।
- फिर आपको Integrated Services के Option पर Click करना है।
- इसके बाद आपके सामने Integrated Department Service का पेज खुलकर आएगा।
- अब यहां पर आपको कई Department के ऑप्शन मिलेंगे।
- इसमें से आपको Food and Civil Supplies (Ration Card) वाले Option पर Click करना है।
- यहाँ आपको एक new page पर खाद्य एवं रसद विभाग का पेज आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- फिर आपको NFSA के उस लिंक पर Click करना है।
- यहाँ left में NFSA का मेन्यू open दिखाई देगा।
- अब इस menu में आपको कई Option मिलेंगे जैसे- नई पर्विष्टि, राशन की रसीद देखनी, फॉर्म में संशोधन अथवा print out निकालने के बहुत से विकल्प मिलेंगे।
- यहाँ पर आपको New Entry Eligible (Household) के नाम से एक विकल्प पे Click करना है।
- इसके बाद next page पर आपको अपना जिला और आप जिस भी क्षेत्र में रहते हैं जैसे- शहरी अथवा ग्रामीण आपको उस हिसाब से ऑप्शन को चुनकर next के विकल्प पर क्लिक करना है।
- यहाँ next page पर आपको आय प्रमाण पत्र का विवरण जैसे-application number और certificate id डालकर फिर से next के Option पर Click करना है।
- इसके बाद next page पर आपको एक Application Form मिलेगा देगा जहां आपको पूछी गई सारी जानकारी सही से फिल करनी है जैसे- आपका मूल विवरण Details, एड्रेस डिटेल्स, बैंक डिटेल्स, फैमिली डिटेल्स, NFSA Criteria आदि सारी जानकारी डालने के बाद आपको उद्घोषणा के विकल्प पर Click करना है।
- अब इसके पश्चात आपको एक ration card number मिल जाएगा, जिसको आपको save कर लेना है, फिर आपको application form print के लिंक पर जाना है और ration card को फाइनल लॉक (final lock) कर लेना है।
- इसके बाद आपको राशन कार्ड पावती रसीद (ration card acknowledgment receipt) के Option पर मिले हुए राशन कार्ड संख्या (Ration Card No) को डालना है।
- अब यहाँ आपको अपने राशन कार्ड की slip मिल जाएगी जिसे आप को सुरक्षित रखने के लिए आपको इसका print out निकलवा लेना है।
- और इस तरह आपका ration card up online apply की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
up ration card list online apply kaise kare इसे और अच्छे से समझने के लिए
youtube channel का निचे दिया यह विडियो जरुर देखेंयूपी नया राशन कार्ड ऑफलाइन आवेदन कैसे करें? | ration card up online apply 2022
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड ऑफलाइन आवेदन आप दो तरीके से कर सकते हैं इनमे से आपको जो भी तरीका सही लगे आप उसका चुनाव कर सकते हैं
1. How to Apply Uttar Pradesh Ration Card Offline (जन सेवा केंद्र के माध्यम से)
- इसके लिए आपको सबसे पहले अपने निकतम जन सेवा केंद्र (CSC Center) में जाना होगा।
- CSC Center पर आपको अपने सभी कागजात (Document) साथ लेकर जाना होगा जिसके बारे में हमने ऊपर यूपी राशन कार्ड आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज में बताया है।
- जन सेवा केंद्र पर आपके Document के जरिये आपका फॉर्म भरकर आपको देगा।
- CSC Center द्वारा आपका आवेदन प्रपत्र उत्तर प्रदेश के खाद्य रसद विभाग के कार्यालय को भेज दिया जायेगा।
- इसके बाद कर्मचारियों के द्वारा आपके कागजात सत्यापन होने के बाद में आपका नाम Uttar Pradesh Ration Card में जोड़ दिया जायेगा और इस तरह आपका ऑफलाइन आवेदन (Apply Uttar Pradesh Ration Card Offline) हो जायेगा।
- UP Ration Card आवेदन करने के लिए उo प्र o खाद्य एवं रसद विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट http://fcs.up.gov.in/ में जाएँ।
- वेबसाइट के होम पेज में Menu आप्शन पर जाएँ इसके बाद डाउनलोड फॉर्म पर क्लिक करें आप बेहतर तरीके से समझने नीचे का IMAGE देख सकते हैं।
![]() |
यूपी राशन कार्ड कैसे बनाएं 2022 |
- अब अगले पेज में राशन कार्ड से संबंधी सूची खुलकर फॉर्म आएगी। इस सूची में राशनकार्ड आवेदन/सत्यापन प्रपत्र (ग्रामीण) और राशनकार्ड आवेदन/सत्यापन प्रपत्र (नगरीय) के विकल्प मिलेंगे आपको अपने क्षेत्र के अनुसार क्लिक करना है।
![]() |
यूपी राशन कार्ड कैसे बनाएं |
- फॉर्म को डाउनलोड करने के उपरांत इसका प्रिंट लेकर आवेदन फॉर्म में दी गयी जानकारी को दर्ज करें उसके बाद आवेदन पत्र के साथ मांगे गए सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी को संलगन कर खाद्य विभाग में अपने आवेदन पत्र को जमा करें ।
- इसके उपरांत खाद्य विभाग के द्वारा आपके आवेदन से संबंधी रसीद दी जाएगी। इस रसीद के हिसाब से आप आपने आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते है।
- साथ ही खाद्य विभाग कार्यालय से 15 दिन के बाद अपने आवेदन पत्र को प्राप्त कर सकते है।
How to Apply Uttar Pradesh Ration Card 2022 Related Questions And Answers | यूपी राशन कार्ड कैसे बनाएं सम्बंधित प्रश्न और उनके उत्तर
यूपी खाद्य रसद की Official वेबसाइट क्या है ?
उत्तर प्रदेश खाद्य रसद की official website fcs.up.gov.in है, इस वेबसाइट का लिंक आपको इस लेख में उपलब्ध करा दिया गया है।
राशन कार्ड से पर आप किस- किस सरकारी योजना का लाभ उठा सकते हैं ?
अगर आपके पास Ration Card है तो आप तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं, साथ ही आपको सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से भी कम दाम में अनाज भी मिलेगा।
राशन कार्ड बनवाने के लिए कौन-कौन से Document लगते हैं ?
नया Ration Card बनवाने के लिए आपके सभी परिवार के सदस्यों का आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पुराना राशन कार्ड, वोटर ID, बिजली अथवा पानी का बिल, बैंक का पासबुक, परिवार के सब सदस्यों की फोटो, और कुछ अन्य दस्तावेज चाहिए ।
यदि राशन कार्ड खो गया है तो नया राशन कार्ड कैसे बनवाएं ?
अगर आपका राशन कार्ड खो गया है अथवा फिर फट चुका है, तो आप नए राशन कार्ड के लिए Application Form भर सकते हैं, इसके लिए आपको एक डुप्लीकेट Ration Card बनवाना होगा इसके लिए आप government द्वारा निर्धारित की गई आवेदन प्रक्रिया को follow कर के Application Form भरकर संबंधित कागज़ात के साथ संबंधित विभाग में जमा करना होता हैं अब अगर आपका एप्लीकेशन फॉर्म जांच में सही पाया जाता है तो फिर आपको नया राशन कार्ड बना कर दे दिया जायेगा।
यूपी राशन कार्ड के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकते हैं?
राशन कार्ड के लिए UP राज्य के सभी नागरिक Ration Card के लिए application कर सकते हैं।
क्या मैं राशन कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकता हूँ?
जी हाँ- आप बिलकुल offline में apply कर सकते हैं, राशन कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको खाद्य एवं रसद विभाग में जाना होगा आप official website पर जाकर application form download करके उसका print out निकाल के रख लें, और फॉर्म में सभी जानकारी भर के विभाग में जमा कर दें।
क्या नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र के राशन कार्ड लिए अलग अलग Apply किये जाते हैं ?
जी बिलकुल ग्रामीण और शहरी Ration Card के लिए अलग अलग आवेदन किया जाता है।
रसद खाद्य विभाग का Helpline नंबर क्या है ?
अगर आप उत्तर प्रदेश के नागरिक है और आप अपने राशन कार्ड से जुडी किसी समस्या का शिकायत दर्ज कराना चाहते है तो आप टोल फ्री नंबर – 18001800150 और 1967 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
Also Read:
- ISO Certificate Kya Hota Hai | ISO Ka Full Form Kya Hai
- Agneepath Yojana kya Hai Full Details
- Mausam Kise Kahate Hain | What is weather in Hindi
Conclusion
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने आपको up ration card apply | online ration card apply up | ration card up online apply 2022 | up ration card list online apply kaise kare | यूपी राशन कार्ड कैसे बनाएं | UP Ration Card Kaise Banaye | उत्तर प्रदेश राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें | यूपी नया राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? | उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये संबंधित पूरी जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है|
यदि आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेन्ट करे हमें बता सकते हैं www.expressmorning.online पर विजिट करने के लिए आपका. धन्यवाद ~ जय हिन्द ~