सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में किया गया था रूसी सेना का घातक हथियार जिसने मूसेवाला को हिलने तक का मौका न दिया मिनट भर में 600 राउंड गोलियां दागी गईं

 

sidhu moose wala latest news,
सिद्धू मूसेवाला की थार गाड़ी में हमले के निशान – image source : www.aajtak.in

लोकप्रिय पंजाबी सिंगर Sidhu Moosewala की रविवार को दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी, उनकी गाड़ी पर तीस से ज्यादा round firing की गई थी पहले बताया जा रहा था कि इस घटना में खतरनाक AK-47 rifle का उपयोग किया गया था लेकिन अब सामने आ रहा है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या में AN-94 assault rifle का इस्तेमाल हुआ है, यह इतना खतरनाक हथियार है जिसका इस्तेमाल रूसी सेना करती है।

Sidhu Moosewala पर जिस तरह से ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी, उसके लिए किसी automatic assault राइफल की ही जरूरत होती है, इस जरूरत को रूस में बनी AN-94 असॉल्ट rifle ने पूरा किया और मूसेवाला को अपनी जगह से हिलने तक का भी मौका नहीं मिला, यह हथियार इतना घातक है की इसका अनुमान बस सिद्धू मूसेवाला की Thar गाड़ी की हालत को ही देखकर लगाया जा सकता है, रूस इसके अलावा कुछ ही ऐसे देश हैं जिनके पास AN-94 असॉल्ट राइफल है। 

तो आइए जानते हैं AN-94 राइफल की खूबियाँ

sidhu moose wala latest news hindi mein,
AN-94 राइफल

  • इस AN-94 असॉल्ट राइफल का पूरा नाम Avtomat Nikonov है, इसे chief designer (गेनाडी निकोनोव) ने 1980 में इस पर काम करना  शुरू किया था और 1994 में यह पूरी तरह बनकर तैयार हुई थी।
  • AN-94 assault rifle को एके-47 के विकल्प के रूप में बनाया गया था, 1997 से लगातार इस राइफल का उपयोग रूसी सेना द्वारा किया जा रहा है, इसके अलावा यह हथियार कुछ ही चुनिन्दा देशों के पास है, यह इतना खतरनाक हथियार है कि burst mode में इससे एकसाथ 1800 गोलियां दागी जा सकती हैं, automatic mode में यह प्रति मिनट 600 round गोलियां दागती है। गोलियों की गति 900 meter पर second है। 
  •  यह हथियार एके-47 की तरह न ही चलाने में आसान है और न ही यह repairable है, इसकी firing range 700 meter है, और इसका वजन 3.85KG है, इस राइफल की लंबाई 37.1 inches है, इसके barrel की लंबाई 15.9 inches है। 
  • इसकी खासियात ये है की इसमें दो shot burst option है, यानी एक के पीछे एक करके दो गोलियों के निकलने में समय का अंतर microseconds में होता है, इसकी यही खासियत दुश्मन को हिलने तक का भी मौका नहीं देती, और दुश्मन को एक साथ दो दो गोलियां लगती हैं। 

Leave a Comment