1100+ Best Attitude Status In Hindi & english | Royal {Khatarnak} Killer Attitude Status For Whatsapp (FB)

Best Attitude Status In Hindi: Friends, see here now the hottest, attitude filled, Royal Status in Hindi. Here you will find the most dangerous Best Attitude Status In Hindi, Killer Attitude Status For Whatsapp (FB), Cool Attitude Status Hindi, Attitude Status For FB, Whatsapp Attitude Status In Hindi, Boys Attitude Status In Hindi for Facebook, WhatsApp and Instagram. Hope you will definitely like this post (Best Attitude Status In Hindi & english).
 
Attitude Status In Hindi
Attitude Status In Hindi

Best Attitude Status In Hindi | बेस्ट ऐटीट्यूड स्टेटस हिन्दी में

हमारा नाम इतना भी कमजोर नहीं है कि,

दो चार दुश्मनों की आवाज़ से बदनाम हो जाए।

अगर फितरत हमारी सहने की नहीं होती,

तो हिम्मत तुम्हारी कुछ कहने की नहीं होती।

हमारी हंसी मिटाने की कोशिस में,

ना जाने कितनो का वजूद मिट गया हैं।

गर्व है मुझे मेरे बुरे होने पर

अगर अच्छे तुम्हारे जैसे हों तो।

पसंद आया तो दिल में,

नही तो दिमाग में भी नही।

खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते हैं,

पर दहशत हमेशा शेर की रहती है।

हम निभाते बड़ी शिद्दत से हैं,

फिर चाहे दोस्ती हो या दुश्मनी।

ना तड़पाएगी, ना दिल को धड़कायेगी,

अपनी वाली…

आने वाली ही होगी तो छप्पड़ फाड़ कर आएगी

बात करो हक़ की,

चाहे फट जाए सब की।

तेरी मोहब्बत कि तलब थी,

इसलिए हाथ फैला दिए,

वरना हमने तो अपनी,

जिन्दगी की दुआ भी न मांगी।

खामोश ही रहने दो मुझे,

यकीन मानो मैं जवाब बहुत बुरा देता हूँ।

वाक़िये तो अनगिनत हैं ज़िंदगी के,

समझ नहीं आता कि..

किताब लिखूँ या हिसाब लिखूँ।

खून अभी वो ही है,

ना ही शोक बदले ना ही जूनून,

सून लो फिर से, रियासते गयी है रूतबा नही,

रौब ओर खोफ आज भी वही हें |

काम 25 है , नाम 25 है,

मेरा जैसा एक तेरे जैसे 36 है।

काश कोई उसे बता दें कि

इस ‪‎FUNNY_FACE‬ के पीछे भी ‪‎DIL‬ है,

जो उसके लिए ‎PAGAL‬ हैं।

पूरे जंगल में सन्नाटा छाया है,

सुना है…

एक घायल शेर वापस आया है।

Attitude के बाजार में जीने का अलग ही मजा है,

लोग जलना नहीं छोड़ते और हम मुस्कुराना।

गिरने में दिक्कत नही है.. साहब,

गिरे रहने में दिक्कत है।

कोई मुझसे जलता है,

तो ये भी मेरे लिए सफलता है।

हम भी शरीफ थे कभी,

पर पता नहीं कब की बात है।

वाक़िफ़ कहाँ दुश्मन अब हमारी उड़ान से,

वो कोई और थे जो हार गए तूफान से।

एक इसी उसूल पर गुजारी है जिंदगी मैंने,

जिसको अपना माना उसे कभी परखा नहीं।

सिर्फ उमर ही छोटी है,

जजबा तो दुनिया को

मुठ्ठी में करने का रखते है।

वैसे तो बहुत बड़ा दिल है मेरा

पर हर किसी की औकात नहीं वहां रहने की।

कभी आकर मिलो हमसे..

हम वैसे हैं नही, जैसे बताए जाते हैं।

सोने के जेवर और हमारे तेवर,

लोगों को बहुत महंगे पड़ते हैं।

हम अकेले ही चलना पसंद करते हैं,

ना किसी के आगे ना पीछे।

हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है,

हम उमीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते है।

खामोशी से अपनी पहचान बनाते रहो,

वक्त खुद बताएगा तुम्हारा नाम।

ये मत समझ के तेरे काबिल नहीं हैं हम,

तड़प रहें हैं वो जिन्हें हासिल नहीं हैं हम।

जो जरूरत पड़ने पर औकात दिखा दे,

उसे औकात मे रखना बहुत जरूरी है।

हमारे बारे में अंदाजा मत लगाओ,

हमने खामोश रहकर भी कांड बहुत किए हैं।

अपना तो एक ही सपना है,

सर पे ताज़ एक मुमताज़

और इस दुनिया पर राज़।

Cool Attitude Status Hindi | बेस्ट एटीट्यूड स्टेटस क्या है?

Best Attitude Status In Hindi, Killer Attitude Status For Whatsapp (FB), Cool Attitude Status Hindi, Attitude Status For FB, Whatsapp Attitude Status In Hindi, Boys Attitude Status In Hindi: Friends, Attitude is such a thing that every human being should have, but this Attitude should not be of hatred towards anyone but self-respect and should be motivated towards its goal. Attitude never means arrogance. Attitude means living life on your own terms. Friends, sometimes there are occasions in our life where we need attitude. Sometimes it is necessary to show attitude towards the person in front. That’s why we have brought more than 1100+ Best Attitude Status In Hindi & english for you.

तुम अगर सोचते हो कि मैं बुरा हूँ,

तो तुम गलत सोचते हो, मैं बहुत बुरा हूँ ।

हम बुरे हैं इसलिए जी रहे हैं,.

अच्छे होते तो दुनिया जीने कहां देती

मौका सबको मिलता है अब मेरी बारी है

अब तक जो किया उसका गम नहीं…

और अब जो करूंगा वो सुलतान मिर्ज़ा से कम नहीं।

ज़िन्दगी का कोई रिमोट नहीं होता,

जागो उठो और इसे खुद बदलो।

मेरा दिमाग खराब नही है,

मैं बंदा ही खराब हूं।

लोग कुछ भी कहे,

हम वही करेंगे जो हमे अच्छा लगे,

क्योंकी वो वो है और हम हम है।

अगर कोई चुप है तो इसका मतलब ये नहीं कि उसे

बोलना नहीं आता…

हो सकता है वो थप्पड़ मारने में यकीन रखता हो।

मिजाज हमारा भी कुछ-कुछ है

समुंद्र के पानी जैसा,खारे हैं, मगर खरे हैं।

अगर ज़िन्दगी में शान से जीना है तो,

थोड़ा Attitude और Style तो दिखाना पड़ता है।

सही वक़्त पर करवा देंगे हदों को अहसास,

कुछ तालाब खुद को समन्दर समझ बैठे हैं।

जिन तूफानों में लोगो के झोपड़े उड़ जाते है,

उन तूफानों में तो Hum कपड़े सुखाते हैं।

हमारी अफवाह के धुंए वही से उठते है,

जहाँ हमारे नाम से आग लग जाती है।

हम न बदलेंगे वक़्त की रफ़्तार के साथ,

जब भी मिलेंगे अंदाज़ पुराना ही होगा।

जाने वालों को रास्ता दो

अगर वास्ता दोगे तो सर पर चढ़ेंगे।

वक्त ने फसाया है, लेकिन में परेशान नहीं हूँ,

हालातो से हार जाऊ में वो इंसान नहीं हूँ।

जिनमें अकेले चलने का हौसला होता है,

उनके पीछे एक दिन क़ाफ़िला होता है।

मेरे आगे ज्यादा अकड़ मत दिखा,

जिस रास्ते पे तू चल रहा है,

उसपे मैंने धूल उड़ा रखी है।

ना पेशी होगी, न गवाह होगा,

अब जो भी हमसे उलझेगा बस सीधा तबाह होगा।

तेरे Attitude से लोग जलते होगे,

मगर मेरे Attitude पर तो लोग मरते है।

मुझे समझने के लिये,

आपका समझदार होना ज़रूरी है।

शराफत की दुनिया का किस्सा ही ख़त्म,

अब जैसी दुनिया वैसे हम।

जब दुश्मन पत्थर मारे तो उसका जवाब फुल से दो,

पर वो फुल उसकी कब्र पर होना चाहिये।

इतना भी कीमती ना बना अपने आप को,

हम गरीब लोग है महँगी चीज छोड़ दीया करते है।

धोखा देने वालों को हम,

दुबारा मौका नही देते।

खून में उबल आज भी खानदानी है.

दुनिया हमारे शौक की नहीं Attitude की दीवानी है।

अगर लोग आपको नीचे गिराना चाहते हैं,

तो इसका मतलब आप उनसे ऊपर हैं।

बादशाह नहीं बाजीगर से पहचानते है लोग,

क्योंकी हम रानियो के सामने झुका नहीं करते।

खुदा मेरे दुश्मनों को लम्बी उम्र दें,

ताकि वो मेरी क़ामयाबी देख सकें।

शोर गुल मचाने से नाम नहीं बनता,

काम ऐसा करो की ख़ामोशी भी अख़बारों में छप जाए।

Attitude तो बच्चे दिखाते है,

हम तो लोगो को उनकी औकात दिखाते है।

खेल तो खेल गए आप

अब अंजाम के लिए तैयार रहना।

 Attitude Status For FB | Facebook Attitude Status In Hindi

Attitude Status in Hindi for Girl and Boy: Hello friends! You will get Best Attitude Status and Attitude Status in Hindi and Love Attitude Status here. And you will get some New Attitude Status. Hope you like it. Apart from this, you will also find Khatarnak Attitude Status collection here. Thanks.

In today’s generation of WhatsApp and Facebook, we like to change our WhatsApp or Facebook Best Attitude Status In Hindi, Killer Attitude Status For Whatsapp (FB), Cool Attitude Status Hindi, Attitude Status For FB, Whatsapp Attitude Status In Hindi, Boys Attitude Status In Hindi Status everyday. For this reason, we have posted here some of the best Attitude Status English and Hindi both language. After that most of the Attitude Status With Images are posted here so that you can set them in your DP / profile picture.

सही को सही और गलत को गलत

कहने की हिम्मत रखता हूँ…

इसीलिए आजकल रिश्ते कम रखता हूँ।

हम अपना वक़्त बर्बाद नही करते,

जो चला गया, हम उन्हें याद नहीं करते।

तुम जलते रहोगे आग की तरह,

और हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह।

बेटा Game बहुत अच्छा खेला तूने,

लेकिन बंदा गलत चुन लिया।

देख पगली दिल में प्यार होना चाहिए,

धक-धक तो Royal Enfield भी करता है।

अपनी औकात में रहना सीख बेटा,

वर्ना जो हमारी आँखों में खटकते है,

वो श्मशान में भटकते है।

बादशाह नही, टाइगर हूँ मैं,

इसलिए लोग इज्ज़त से नही, मेरी इजाज़त से मिलते है।

औकात की बात मत कर ‪ऐ दोस्त,

लोग तेरी ‪बंदूक से ज्यादा मेरी मूँछ से डरते है।

मुझे क्या डराएगा मौत का मंजर,

हमने तो जन्म ही कातिलों की बस्ती में लिया है।

अकड़ तोड़नी है उन मंजिलों की,

जिनको अपनी ऊंचाई पर गरूर है।

एक इसी उसूल पर गुजारी है जिंदगी मैंने,

जिसको अपना माना उसे कभी परखा नहीं।

मैं भी क्या कमाल करता हूँ एक शाम लिखता हूँ

कि भुला दिया तुझे, फिर सारी रात तुझे ही याद करता हूँ

बड़े लोगों से मिलने में हमेशा फ़ासला रखना,

जहाँ दरिया समुंदर से मिला दरिया नहीं रहता।

दुश्मन इतनी आसानी से नहीं बनते,

बहुत लोगो का भला करना पड़ता है।

बाप के सामने अय्याशी,

और हमारे सामने बदमाशी,

बेटा भूल कर भी मत करना।

जिनकी नजरो में हम अच्छे नही है,

वो अपना नेत्र दान कर सकते हैं।

शेर को जगाना और हमे सुलाना किसी के बस की बात नहीं,

हम वहां खड़े होते हैं जहा मैटर बड़े होते हैं।

यादें क्यों नहीं बिछड़ जातीं,

लोग तो पल में बिछड़ जाते हैं।

औकात नहीं है दुश्मनो की आँख से आँख मिलाने की,

और बात करते हैं साले घर से उठाने की।

हम Single लोग हैं साहब,

हम Date पर नहीं भंडारे में जाते हैं।

हम बात ख़त्म नहीं करते

कहानी ख़त्म करते हैं।

अगर फितरत हमारी सहने की नहीं होती,

तो हिम्मत तुम्हारी कुछ कहने की नहीं होती।

जंगल में शेर जब चैन की नींद सोता है,

तो कुत्तो को ग़लतफ़हमी हो जाती है,

कि जंगल में अपना राज है।

हमारा नाम इतना भी कमजोर नहीं है कि,

दो चार दुश्मनों की आवाज़ से बदनाम हो जाए।

ये मत समझ के तेरे काबिल नहीं हैं हम,

तड़प रहें हैं वो जिन्हें हासिल नहीं हैं हम।

न तेरे आने की खुशी, न तेरे जाने का गम,

अब गए वो दिन जब तेरे दीवाने थे हम।

धोखा देने की बात मत कर पगली,

यहाँ ‪‎Wish‬ पूरी ना होने पे..

लोग ‪‎भगवान‬ बदल देते है,तो तू क्या चीज है।

Attitude के बाजार में जीने का अलग ही मजा है,

लोग जलना नहीं छोड़ते और हम मुस्कुराना।

अपना Attitude उस रिवॉल्वर की तरह है,

जिसे देखते ही लोगों की फट जाती हैं।

शेर के पाँव में अगर काँटा चुभ जाए,

तो उसका ये मतलब नहीं की अब कुत्ते राज करेंगे।

अब ना तेरे Msg की ख़ुशी,

और ना ही तेरे Reply का गम,

तेरा Attitude तू ही रख पगली,

अब Friends के साथ Busy हैं हम।

Bhai Digree तुझे किसी भी कॉलेज में मिलेगी पर,

नॉलेज तो तुझे मेरे Status से ही मिलेगा

कुछ पन्ने क्या फटे ज़िन्दगी की किताब के,

ज़माने ने समझा हमारा दौर ही ख़त्म हो गया।

तेरी मोहब्बत कि तलब थी,

इसलिए हाथ फैला दिए,

वरना हमने तो अपनी

जिन्दगी की दुआ भी न मांगी।

जिगर वालों को…

डर से कोई वास्ता नहीं होता,

हम वहाँ भी कदम रखते हैं,

जहाँ कोई रास्ता नहीं होता।

Whatsapp Attitude Status In Hindi | Whatsapp Status Attitude

Friends, in this article you are going to get to read some such Best Attitude Status In Hindi, Killer Attitude Status For Whatsapp (FB), Cool Attitude Status Hindi, Attitude Status For FB, Whatsapp Attitude Status In Hindi, Boys Attitude Status In Hindi. After reading which you will definitely feel that there should be some ATTITUDE in life. You can share this Hindi Attitude Status on Whatsapp as well as on Facebook and all Social Media… By reading this Attitude Status in Hindi, you will get some Attitude in your life too.

जो मेरे मुकद्दर में हैं वो खुद चलकर आएगा,

जो नहीं हैं उसे अपना खौफ लाएगा।

रास्ते मुश्किल हैं पर हम मंज़िल ज़रूर पायेंगे,

ये जो किस्मत अकड़ कर बैठी हैं इसे भी ज़रूर हरायेंगे।

हुनर सबका अलग होता है

दोस्त किसी का छिप जाता है

किसी का छप जाता है।

हम 15% Battery Warning को भी सीरियसली नहीं लेते हैं,

किसी की फालतू बातें तो बहुत दूर की बात है।

स्टेटस का बादशाह हुं और कलम मेरी रानी है अल्फाज मेरे गुलाम है,

बाकी रब और मेरे DOSTO की महेरबानी है।

पुरे Shahar में नाम चलता है, Photo छपे है थाने में,

शेर जैसा जिगरा चाहिये, हमको हाथ लगाने में।

छोङ देता लेकिन जीत मेरी जिद है,

और जिद का मै बादशाह हूँ।

हम जैसे सिरफिरे ही इतिहास रचते हैं,

समझदार तो केवल इतिहास पढ़ते हैं।

वक्त ही तो है बदल जाएगा,

आज तेरा है कल मेरा होगा।

हम से मुकाबला करना हैं तो अपनी सोच को Update,

और औकात को Upgrade करो।

मैं जानता हूं कहां तक उड़ान है उनकी,

मेरे ही हाथ से निकले हुए परिंदे हैं।

हमें शादी का कोई शौक नहीं है कसम से,

ये तो आने वाले बच्चों की ज़िद है कि मम्मी चाहिए।

घमंडी लड़किया मुझसे दूर ही रहे,

क्यूंकि मनाना मुझे आता नहीं और भाव में किसी को देता नही।

फूल जब कभी उसने छू लिया होगा,

होश तो ख़ुशबू के भी उड़ गए होंगे।

इतना भी कीमती ना बना अपने आप को,

हम गरीब लोग हैं महँगी चीज़ छोड़ दिया करते हैं।

कुछ लोग चप्पल के जैसे होते है,

साथ तो देते है पर पीछे से कीचड़ उड़ाते रहते है।

गज़ब की धूप है मेरे शहर में,

फिर भी कुछ लोग धूप से नही मुझसे जलते है।

रास्ते मुश्किल है पर हम मंज़िल ज़रूर पायेंगे,

ये जो किस्मत अकड़ कर बैठी है इसे भी ज़रूर हरायेंगे।

हमारी अफवाह के धुएं वही से उठते है,

जहाँ हमारे नाम से आग लग जाती हैं।

गधे हुक्म का इंतज़ार करते हैं,

शेर सिचुएशन के हिसाब से काम करता हैं।

हमारी अफवाह के धुंए वही से उठते हैं,

जहाँ हमारे नाम से आग लग जाती हैं।

शोर गुल करने से नाम नहीं बनता,

काम ऐसा करो की ख़ामोशी भी अखबार में छप जाये।

वैसे दुश्मनी तो हम कुत्ते से भी नहीं करते है,

पर बीच में आ जाये तो शेर को भी नहीं छोड़ते।

चाहने वाले हज़ार हैं मेरे,

ये दो चार दुश्मनों से फर्क नहीं पड़ता मुझे।

हाथ में खंजर ही नहीं आँखों में पानी भी चाहिए,

हमे दुश्मन भी थोडा खानदानी चाहिए।

औकात तो कुत्तो की होती है,

हमारी तो हैसियत हैं।

अगर ज़िन्दगी में कुछ पाना है,

तो तरीके बदले, इरादे नहीं।

खौफ और खून हमेशा आँखों मे रखे, क्योंकि हथियारों से सिर्फ,

दुश्मन की हड्डिया टूटती है, हौसले नहीं।

अगर में किसी को अच्छी नहीं लगती तो कोई बात नहीं,

अब हर किसी की चॉइस अच्छी नहीं होती।

सही वक्त पर करवा देंगे हदों का अहसास,

कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे हैं।

Style मेरा, Character मेरा,

Life मेरी और Problem दुनिया को हो रही है।

चलो आज फिर थोडा मुस्कुराया जाये,

बिना माचिस के कुछ लोगो को जलाया जाये।

हम तो सीधे सादे Natural इंसान हैं,

इसलिये हमारे दुश्मन कम और दोस्त ज्यादा है।

हमारी अफवाह के धुंए वही से उठते है,

जहाँ हमारे नाम से आग लग जाती है।

कुछ लोग खुद को शेर समझते है,

मगर हम वो इंसान है, जो शेरो को भी कुत्ते जैसे घुमाते हैं।

आदत हमारी खराब नहीं,

बस जिंदगी थोड़ी रॉयल जीते हैं।

खटकता तो उनको हूँ साहब जहाँ मैं झुकता नहीं,बाकी

जिन्हें अच्छा लगता हूँ ,

वो मुझे कही झुकने नहीं देते।

शोर गुल मचाने से नाम नहीं बनता,

काम ऐसा करो की ख़ामोशी भी अख़बारों में छप जाए।

ये दुनिया है जनाब महफ़िल में बदनाम,

और अकेले में सलाम करती है।

Attitude तो अपनी भी खतरनाक है,

जिसे भुला दिया सो भुला दिया,

फिर एक शब्द ही याद रहता है,

Who Are You?

हर वक़्त हर जगह हैं चर्चे मेरे नाम के,

उससे क्या कहूं जो नही समझते किसी काम के

मेरे आगे ज्यादा अकड़ मत दिखा,

जिस रास्ते पे तू चल रहा है,

उसपे मैंने धूल उड़ा रखी है।

 Attitude Status For Boys | Boys Attitude Status In Hindi

There are many people in this world, who get upset seeing the happiness and progress of others more than their own problems, to show such people the right path, such Attitude Status can prove to be of great use and learning. Huh. At the same time, you can also use such Best Attitude Status In Hindi, Killer Attitude Status For Whatsapp (FB), Cool Attitude Status Hindi, Attitude Status For FB, Whatsapp Attitude Status In Hindi, Boys Attitude Status In Hindi Quotes as per your need.

तेरी मोहब्बत को कभी खेल नही समजा,

वरना खेल तो इतने खेले है कि कभी हारे नही।

लोग जिन चीज़ों का खौफ रखते है,

हम उन चीज़ों का शौंक रखते है।

नाम और पहचान चाहे छोटी हो,

पर अपने दम पर होनी चाहिए।

तेरी अकड़ में कुछ इस तरह से तोड़ूँगा,

यकीन रख कहीं का नही छोड़ूँगा।

हमारी इज़्ज़त है लोगों में,

औकात तो कुत्तों की होती है।

सरफिरा लड़का हु जरूरत पड़ने पे,

हर जगह भीड़ सकता हु।

हिम्मत कितनी है ये दिखाने की ज़रूरत नही,

तेरी औकात पता है मुझे बाकी तू खुद समझ जा।

अपनी एन्ट्री शेर जैसी,

शोर कम खौफ ज्यादा।

चुप हूँ चुप ही रहने दो,

बोल पड़ा तो बहुत से चेहरों को नफरत हो जाएगी।

मंजूर है वो डगर,

जहां Attitude से हो सफर।

तुम सवाल हम जवाब,

तुम ईंट तो हम पत्थर।

सपने हमेशा बड़े देखो,

सोच तो लोगों की छोटी है ही।

ना ऐसा कोई है ना होगा जो मुझे Challenge करे,

और जीतने का दम भी रखे।

हम Royal Attitude रखते हैं,

और लोगों को लगता है हमारी आदतें खराब हैं।

लाख बुरे हैं हम

तुम तो अच्छे बनो।

बचपन से ही शौक था अच्छा इंसान बनने का,

लेकिन बचपन खत्म और शौक भी खत्म।

अरे पगली तेरी 1 Smile के लिए हम दुनिया भुला देंगे,

तो सोच तेरे 1 आँसू के लिए कितनों को सुलादेंगे।

अजीब सा ख़ौफ़ था उस शेर की आँखों में,

जिसने जंगल में हमारे जूतों के निशान देखे थे।

मुझे क्या डराएगा मौत का मंजर,

हमने तो जन्म ही कातिलों की बस्ती में लिया है।

तेरे ‪Attitude‬ से लोग जलते होगे,

मगर मेरे ‪Attitude पर तो लोग मरते है।

मंजर धुंधला हो सकता है मंजिल नही,

दौर बुरा हो सकता है जिंदगी नही।

अरे अपने जिगर पे बना हु मैं

किसी मिनिस्टर ने नही बनाया मेरे को।

अब AVAILABLE नहीं,

VALUABLE बनना है मुझे।

हम सिंगल लोग हैं साहब,

हम Date पर नहीं भंडारे में जाते है।

अकेले रहने के डर से लोग,

बेकद्रों के साथ है।

आजकल इसलिए खामोश रहता हूँ,

कि अगर बोल उठा तो धज्जियाँ उड़ा दूँगा।

ये सच है कोई ख्वाब नहीं,

हम जैसा बनना कोई मज़ाक नहीं।

तुम दुश्मनों की बात करते हो,

मेरा Attitude देख कर अपने ही जल जाते है।

हम पैदाइश ही उस कुल के हैं,

जिनका ना तो खून पानी है और ना दिल कमजोर है।

हम हैं देशी ग्वार, जिनमें खून की रवानी कम,

और Attitude की रफ़्तार ज्यादा है।

Attitude हड्डियों में होना चाहिए,

दिमाग में तो लड़कियों के भी भरा हुआ है।

वो मुझे ज़िन्दगी जीने का तरीका बता रहे है,

जिनकी औकात मेरे Attitude के बराबर भी नहीं।

जिन तूफानों में लोगो के झोपड़े उड़ जाते है,

उन तूफानों में तो हम कपड़े सुखाते हैं।

Attitude तो बचपन से है,

जब पैदा हुआ तो डेढ़ साल मैंने किसीसे बात नही की।

हम तो ठहरे समुंदर

हमें खामोश ही रहने दो,

जो हमारी लहर उठ गई तो

पूरे शहर को डुबो देंगे।

दुनिया चाहे कुछ भी कहे पर मैं अपने दिल की मानूँगा,

एहसान की मंजिल छोड़ कर मैं Attitude की राह चुनूँगा।

जो हमारे मुँह लगेगा,

उसे उड़ा देंगे धुएँ की तरह।

एक दिन भी न निभा सकेंगे वो मेरा किरदार,

वो जो लोग मुझे मशवरे देतें हैं हजार।

भाड़ में जाए लोग और लोगो की बातें,

हम तो वैसे ही जिएंगे जैसे हम जीना चाहते है।

दिमाग मे बैठोगे ऐसा बरताव मत करना,

अभी दिल मे बहुत जगह खाली है।

हम ATTITUDE वही दिखाते है

जहाँ लोग अपनी औकात दिखाते है।

मत देख तू मुझे ऐसे वरना नज़र लग जाएगी ,

Ego छोड़ Attitude में जी तेरी ज़िन्दगी संवर जाएगी।

माफ़ किया तुजे जा जिले अपनी ज़िंदगी हम मोहोब्बत,

के बादशाह है बेवफाओ के मुँह नही लगते।

बेटा, माहौल का क्या है,

साला, जब चाहे तब बदल देंगे।

पहले भी हम थे, कल भी हम ही रहेंगे,

ना हमारी कोई जगह ले सकेगा,

ना हम उसे अपनी जगह लेने देंगे।

हम उस ऊंचाई पर है.

जहा तुम्हारे सर से ज्यादा ऊंचाई पर हमारे पांव रहते हैं।

किसी के पैरो में गिरकर कामयाबी पाने के बदले,

अपने पैरो पर चलकर कुछ बनने की ठान लो।

कभी शेर को झुण्ड में चलते हुए देखा है,

और वो शेर मैं ही हूँ।

अगर किसी को उसकी औकात से ज्यादा इज्जत करलो,

तो वो खुद को तुम्हारा BAAP समझने लगता है।

मेरे आगे ज्यादा अकड़ मत दिखा,

जिस रास्ते पे तू चल रहा है उसपे मैंने धूल उड़ा रखी है।

हमारी अफवाह के धुंए वही से उठते है,

जहाँ हमारे नाम से आग लग जाती है।

वक़्त खराब है तो झुकता जा रहा हूँ,

जब दिमाग ख़राब होगा तो हिसाब पल पल का लूंगा।

हम तो पहले से बिगड़े हुए है,

हमारा कोई क्या बिगाड़ लेगा।

लोगो ने हमें सिर्फ काम के लिए इस्तेमाल किया,

क्यूंकि उनका काम था और हमारा नाम था।

हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है,

हम उमीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते है।

घायल शेर की साँसे,

उसकी दहाड़ से भी ज्यादा खतरनाक होती है।

कोई कितनी भी कोशिश कर ले हमारे जैसा बनने की,

लेकिन उसे यह पता होना चाहिये कि शेर बनाए नही जाते, पैदा हुआ करते हैं

मेरा विरोध करना आसान है,

पर विरोधी बनना संभव नहीं।

दौलत तो विरासत में मिलती है,

लेकिन पहचान अपने दम पर बनानी पड़ती है।

दुनिया क्या सोचेगी,

ये मै कभी नहीं सोचता।

शेर खुद अपनी ताकत से राजा कहलाता है,

जंगल मे चुनाव नही होते।

बात उन्हीं की होती है,

जिनमें कोई बात होती है।

घमंडी लड़किया मुझसे दूर ही रहे,

क्यूंकि मनाना मुझे आता नहीं और भाव में किसी को देता नही।

जिगर वालों को डर से कोई वास्ता नहीं होता,

हम वहाँ भी कदम रखते हैं जहाँ कोई रास्ता नहीं होता।

अपने Attitude का ऐसा अंदाज रखो,

जो तुम्हे ना समझे उसे नज़र अंदाज़ रखो।

बाकी लड़कों के नाम Love Letter लिखा जाता है,

हमारे नाम FIR लिखी जाती है।

मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना,

पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हु।

जितनी मरोड़ तुझमे है,

उससे ज्यादा मरोड़

हम अपनी मुछो में रखते है।

हम भी शरीफों की गिनती में आते हैं,

अगर कोई उंगली ना करे तो।

Look ही Attitude वाली है,

दिल में कोई घमंड नहीं हमारे।

नही चाहिए किसी का साथ,

बस सिर पर रहे मां बाबा का हाथ।

Attitude Status for Girls | Attitude Status for Girl in Hindi for Instagram

Such Attitude Status also shows the personality of the person. Best Attitude Status In Hindi, Killer Attitude Status For Whatsapp (FB), Cool Attitude Status Hindi, Attitude Status For FB, Whatsapp Attitude Status In Hindi, Boys Attitude Status In Hindi

Some people teach the art of living life through these Hindi status, while some people use such status to show their style in front of others and show themselves as paramount. At the same time, this type of Attitude Status in Hindi can also prove useful for all of you.

आफत नहीं जो टल जाउँगी,

आदत हुँ लग जाऊँगी।

होगी हजारों तुझें चाहने वाली,

पर बेटा हमारे Attitude के लाखों दीवाने हैं।

तेरा Attitude मुझे चोट पहुँचायेगा,

लेकिन मेरा Attitude तुझे जलाकर राख कर देगा।

अपनी नजरों में काफी अच्छी हूँ मै

दूसरों की नज़रों का ठेका, नहीं ले रखा मैंने।

कभी कभी मुझे एक्सपर्ट की सलाह लेनी पड़ती है,

इसके लिए मैं खुद से बात करती हूँ।

ओये सुन तु मेरे साथ नहीं, तो कोई बात नहीं,

शहज़ादी रोये तेरे लिये, तेरी इतनी औकात नहीं।

सुनो बाबु तेरी यादें मुझे अक्सर ऐसे घेर लेती हैं,

जैसे बस स्टॉप पर अकेली सवारी को तीन रिक्शे।

बहुत सोचा तुमसे बात नहीं करुँगी,

फिर सोचा झगड़ा किससे करुँगी।

सुन छोरे सुधरी तो सिर्फ हमारी आदते हैं,

शौक तो आज भी तेरी औकात से ऊँचे हैं।

तमीज में रहो

वरना बतमीज हम भी हैं।

थोड़ी सी समझदार हूँ इसलिए,

इश्क़ के Coverage Area से बाहर हूँ।

अगर तुम्हारी ego मुझसे बात करेगी तो,

मेरा attitude तुम से बात करेगा।

जब देखो तब कुछ लोग कहते हैं

और सुनाओ और सुनाओ,

जब सुना देती हु तब बुरा मान जाते हैं।

उसने Kaha, तुम Mujhe ज़हर  लगती Ho,

मैंने भी  बोल Diya, खा  के मर Ja  कमीने।

सुन हीरो मुझसे पंगा जरा सोच समझ कर लेना,

क्योंकि मैं क्यूट हूँ पर मयूट नही।

शरारती सी लड़की हूँ मैं,

दिल नहीं डायरेक्ट दिमाग ख़राब करती हूँ।

मैं Cute सी लड़की कभी Soft कभी Rude,

जिसकी जैसी नजर में वैसी दिखती हूँ।

तेरी मोहब्बत और मेरी फितरत में फर्क सिर्फ इतना है कि,

तेरा Attitude नहीं जाता और मुझे झुकना नहीं आता।

मुझे अपने आप को साबित करने की जरूरत नहीं है

क्यूंकि मैं जानती हूँ कि मैं सही हूँ।

सुन पगले इतना गर्म मत हो

वरना मेरा attitude नही सह पाएगा।

अदा तो अपनी फुल कातिल है,

और Attitude मैं तो डिग्री हासिल है।

उसने पूछा क्या चिज़ बिना सोचकर करती हो?

मैने कहा तुम पर विश्वास।

बहुत बदतमीज़ हूँ एक सिरफिरा चाहती हूँ,

अब सुधरने के लिए।

यहाँ अपनी मर्ज़ी का Username नहीं मिलता,

रिश्ता क्या ख़ाक मिलेगा।

बात भी उन्हीं की होती है,

जिनमें कोई बात होती है।

Dear Boys, शक्ल देख कर Line मारो,

हमारी नहीं Apni।

कुछ लोगों से बात करने से ज्यादा

लड़ने में मजा आता है।

Bestie से लड़ती भी बहुत हू,

और Bestie के बिना गुजारा भी नही होता।

बच्ची हूँ पर दिल की अच्छी हूँ ,

थोड़ी सी ज़िद्दी और नखरे वाली हूँ ,पर बहुत प्यारी हूँ।

लड़कियाँ खिलौना नहीं होती जनाब,

पिता तो यूँ ही प्यार से गुड़िया कहते है।

आज भी मैँ अकेली हूँ, नसीब ही ख़राब है,मेरा नहीं,

लड़को का, आज तक कोई Impress ही नहीं कर पाया।

मैं बिंदास सी लड़की हूँ,

अपनी नहीं सुनती तो तेरी क्या सुनूंगी।

हाथ पर घड़ी कोई भी बँधी हो,

लेकिन वक़्त अपना होना चाहिए।

मेरे साथ रहना है तो मुझे सहना सीख,

वरना अपनी औकात में रहना सीख।

मुझे अच्छे लगते है वो लोग जो मुझसे नफ़रत करते है,

क्योंकि अब हर कोई प्यार से देखेगा तो नज़र नहीं लग जाएगी मुझे।

अगर मेरी किसी बात का तुम्हे बुरा लगे तो,

ये सोचकर भूल जाना कि तुम कौन सा मेरा कुछ बिगाड़ सकते हो।

मेरी हस्ती को तुम क्या पहचानोगे,

हजारो मशहूर हो गए मुझे बदनाम करते करते।

सुन पगले जितनी तेरी Salary है,

उतनी तो मेरी पॉकेट मनी है।

शक्ल तो तेरी है टिंडे जैसी, शरीर है भिंडी जैसा,

और बात करते है मुझे पटाने की।

मैं परी हूं ख्यालों में आती हूं,

पर दिल में नहीं।

तु मेरे ऐटिट्यूड की बात ही मत कर,

जब मैं घर से निकलती हूं तो

फ्री के Security Guard अपने आप आ जाते है।

मैं तो नफरत भी हैसियत देखकर करती हूं,

प्यार तो बहुत दूर की बात है।

इतना मुझे अपना ATTITUDE ना दिखा जब मैं स्कूल में थी,

तब तेरे जैसे लड़को से तो मैं अपना HOMEWORK करवाती थी।

मैं बंदूक और गिटार दोनों चलाना जानती हूं,

तय तुम्हे करना है कि आप कौन सी धुन पर नाचोगे।

मासूमियत तो रग रग में है मेरे,

बस ज़ुबान की ही बद्तमीज़ हूँ।

लाइन तो तुझ पर हजारों लड़कियाँ मारती होंगी,

लेकिन उस लाइन का क्या फायदा हैं

जिसमे मेरे प्यार का करंट ही ना हो।

जैसे हो वैसे ही रहो,

Original की कीमत Duplicate से ज्यादा होती है।

इतने भी प्यारे नही हो तुम,

बस मेरी चाहत ने तुम्हे सर पर चढा रखा है।

जैसी भी हूँ अच्छी हूँ

लोगों की सोच से मुझे

घंटा फर्क नहीं पड़ता।

सुनो मुझे कुछ कहना है,

मेरे साथ रहना है तो,

मुझे ‪सहना सीख,

वरना अपनी ‪‎औकात में रहना सीख।

मैं जो हूँ वही हूँ,

किसी के लिए नहीं बदलने वाली।

मैं इतनी Bhi भोली NaHi कि,

Tum वक़्त गुज़ारो Aur हम उसे Pyar समझे।

सिक्के हमेशा आवाज़ करते हैं और नोट कभी,

आवाज़ नहीं करते इस लिए मैं हमेशा शांत ही रहती हूँ।

Attitude तो मेरे पास भी है,

लेकिन इतना फोकट का भी नही है,

जो बात बात पे Attitude दिखाऊं।

सफाईयाँ देना छोड़ दिया है मैंने,

सीधी सी बात मैं बहुत बुरी हूँ।

Ladkiyan Ziddi नही होती,

बस वो अपनी बात मनवा कर,

ख़ुशी महसूस करती हैं।

मुझे Makeup की जरूरत नहीं,

क्योंकि मुझे मेरी स्माइल ही क्यूट बनाती है।

तेरा Attitude मेरे सामने चिल्लर है,

क्यूंकि मेरी Smile ज्यादा ही killer है।

शरारती सी लड़की हूँ मै

दिल नही Direct

दिमाग ख़राब करती हूँ. Best Attitude Status In Hindi, Killer Attitude Status For Whatsapp (FB), Cool Attitude Status Hindi, Attitude Status For FB, Whatsapp Attitude Status In Hindi, Boys Attitude Status In Hindi

किसी को आये ना आये पर मुझे अपने आपको देखकर,

Full Heroin वाली फीलिंग आती है।

मेरा Attitude सिर्फ उसे ही दिखता है

जिसे प्यार की भाषा समझ नही आती।

स्टाइल तो सिर्फ शौक के लिए है,

वरना लोगों के लिए मेरी नशीली आंखें ही काफी है।

मैं कोई आफत नहीं जो टल जाउंगी,

आदत हूँ, बस लग जाउंगी।

Style में रहना मेरा काम है,

Devdas बनना तेरा काम है।

अदा तो अपनी फुल कातिल है,

और Attitude मैं तो डिग्री हासिल है।

मुझे Afford करना तेरे बस की बात नहीं,

जितना तू $ कमाता है, उतना तो मैं खर्च कर देती हूं।

नादान मत समझ मुझको,

तेरे जैसे आगे पीछे फिरते है मेरे।

Status तो सब डालते है,

लेकिन जब मैं Status डालती हूं तो सौ बार देखते है।

ऐटिटूड बस उन्हें दिखाती हूँ

जिन्हे तमीज समझ नही आती।

पता नहीं लोग मुझसे क्यों जलते है,

देखो मैं कितनी क्यूट हूं।

फैशन की बात तो दूर की है,

लोग तो हमारी सादगी के कायल हैं।

तू मेरा ना हो सका कोई बात नही,

शहजादी तेरे लिए रोए,

तेरी इतनी औकात नही।

फ्री में हम किसी को गाली तक नहीं देते पगले,

स्माइल तो बहुत दूर की बात है।

Royal Attitude Status In Hindi | New Royal Attitude Status 2023

Attitude status cannot be restricted to any one category. These are of different types.

On the other hand, many times people who are full inside, are angry or are unable to share their heart with anyone, then they search for some such Attitude Status in Hindi, so that they can vent their anger and protect themselves. Show yourself strong in front of others. Because such quotes are a good medium to express your feelings, sharing which not only lightens the mind but also increases the sense of confidence.

At the same time, you can also upload such Hindi Attitude Status on your social media sites.

हम तो पहले से बिगडे हुऐ है

हमारा कोई क्या बिगाड लेगा।

मेरा विरोध करना आसान है,

पर मेरा विरोधी बनना संभव नहीं…

क्योंकि जब भी मैं बिखरा हूँ,

लोगों की हड्डीया तोड़ के निखरा हूँ।

बदला तो दुश्मन लेते हैं हम तो माफ

करके सीधा दिल से निकाल देते हैं।

दुश्मन तो हमारा कोई नहीं इस जहाँ में,

मगर पहली नज़र कोई देख ले तो,

दिल लगा ले, या फिर हाथ मिला ले।

एक ही समझने वाला था मुझे,​

​अब वो भी समझदार हो गया।

पढ़ते क्या हो आंखों में मेरी कहानी

Attitude में रहना तो आदत है मेरी पुरानी।

अंदाज़ा लगाना छोड़ दो हमारे बारे में,

तुम सिर्फ़ उतना ही जानते हो,

जितना हमने बता रखा है।

चाल अच्छी हो तो,

प्यादा भी राजा पर भारी पड़ता है।

थक कर बैठा हूँ, हार कर नहीं,

सिर्फ बाज़ी हाथ से निकली है, ज़िन्दगी नहीं।

मेरी ‪Style मेरा Royal Attitude और मेरी

‎दीवानगी तेरी ‎औकात से बाहर है‪ छोरी जिस दिन तु

ये ‎जान‬ जायेगी, उस दिन दिल और जान से जायेगी।

हम वो Villan है जो शराफत की

उम्मीद, तो खुद से भी नहीं रखते हैं।

रेस वो लोग करते है,

जीसे अपनी किस्मत आजमानी हो,

हम तो वो खिलाडी है,

जो अपनी किस्मत के साथ खेलते है।

आने वाले कल से नही डरता,

क्योंकि बीता हुआ कल देखा है मैने।

जो आपकी जिंदगी में कील बनकर बार-बार चुभे,

उसे एक बार हथौड़ी बन कर ठोक देवें।

जँहा से तेरी बादशाही खत्म होंती है,

वहा से मेरी नवाबी शुरू होती है।

चलो थोड़ा अकेला जिया जाएं,

दिल दुखाने वालों से थोड़ा किनारा किया जाएं।

वो मुझे ज़िन्दगी जीने का तरीका बता रहे है ,

जिनकी औकात मेरे Attitude के बराबर भी नही।

तुझे ना याद करूँ ऐसी कोई रात नहीं,

पर तू तोड़े दिल मेरा, इतनी तेरी औकात नहीं।

जुबान मेरी कड़वी मगर दिल साफ है,

कौन कब बदला, सबका हिसाब है।

दुसरों को महंगा करोगे,

तो खुद सस्ते हो जाओगे।

जो हमें समझ ही ना सका उसे पूरा हक है,

हमें अच्छा या बुरा कहने का,

क्योकि जो हमें जान लेता है, वो हम पर जान देता है।

नाराजगी भी एक खूबसूरत रिस्ता है,

जिससे होती है वो दिल और दिमाग दोनो में रहता है।

हम royal attitude रखते हैं और

लोगों को लगता है हमारी आदतें खराब हैं।

बादशाह नहीं बाजीगर से पहचानते है लोग,

क्यूकी हम रानियो के सामने झुका नहीं करते।

 हर तलवार पे राजपूतों की कहानी है

तभी तो ये दुनिया राजपूतों  की  दीवानी है।

 तू महारानी तो मैं नवाब,

भूल जा बेबी मुझे पाने का ख्वाब।

 पसंद है मुझे.. उन लोगों से हारना,

जो लोग मेरे हारने की वजह से पहली बार जीते हों।

कुछ लोग अकेले होते हैं,

और अकेले ही काफी होते हैं।

वो मुझे ज़िन्दगी जीने का तरीका बता रहे है,

जिनकी औकात मेरे Attitude के बराबर भी नहीं।

कुछ तो धड़कता है, रूक रूक कर मेरे सीने में.

अब खुदा ही जाने, तेरी याद है या मेरा दिल

ATTITUDE की तो ‪तू बात ही मत कर,

क्योंकी जिस  COLUMM मैं तु FEMALE लिखती है,

उसमें तो हम ‪_BHAI लिख देते हैं।

बीता हुआ वक्त गवाही दे या ना दे,

आने वाला वक्त सलामी ज़रूर देगा।

कल तक पैसों की हवा थीं

और आज हवा का पैसा है।

हम ना बदलेंगे Waqt की Rafter के साथ,

जब भी मिलेंगे अंदाज़ पुराना होगा।

न सिर पर ताज है और

ना ये सिर ताज का मोहताज है

हम बंदूक के ट्रिगर पे नहीँ,

बल्की खुद के जीगर पे जीते हैं।

हमारी खामोशी पर मत जाओ, राख के नीचे,

अक्सर आग दबी होती है।

कुछ सही तो कुछ खराब कहते है,

लोग हमे बिगड़ा हुआ नवाब कहते है।

तेरी मोहब्बत मैं और मेरी फितरत मैं, फर्क इतना है की

तेरा Attitude नही जाता, और मुझे झुकना नहीं आता।

थका गया हुं थोड़ा, मगर रुका नहीं हुं;

कोई इज्ज़त पे वार करें, इतना झुका नहीं हुं।

दिल तो आशिक तोड़ते है,

हम तो Record तोड़ते है।

You May Also Like✨❤️👇

Khatarnak Attitude Status In Hindi | बदमाशी खतरनाक स्टेटस

There are many people in the world who do not have any goals. They are just living their life, in order to explain the importance of life to such people, to motivate them to do something in their life, this type of attitude status proves to be very helpful and also helps them to achieve success.

At the same time, you can also share this type of Hindi Attitude Status on your social media sites.

हमारी ताकत का अंदाजा हमारे जोर से नही,

दुश्मन के शोर से पता चलता है।

दुनिया जलती हैं तो जलने दो

क्योंकि जलाने वाले भी हम है,

और बुझाने वाले भी हम ही है ।

दहशत गोली से नही दिमाग से होती है,

और दिमाग तो हमारा बचपन से ही खराब है।

एक्का चाहे कितना भी शातिर क्यों  न हो,

आखिर रानी तो  बादशाह की ही होती है।

काबिलियत कि बात ना कर पगली

हमें हराने के लिये लोग कोशिश नहीं साजिश करते है।

मैं तो एक छोटा सा सवाल हूँ

और दुनिया कहती है तेरा कोई जवाब नहीं।

दुनिया भले ही मेरे ऐटिटूड पर मरती हैं,

लेकिन मैं तो आज भी तेरी सादगी पर मरता हूँ।

मेरे Attitude में इतना करंट है,

की तू जलके खाक हो जायेगी।

माशूक नहीं हूँ जो बेफवाई करूँगा

तेज़ तलवार हूँ सिर्फ तबाही करूँगा।

हम किसी का भी कर्ज़ नही रखा करते हैं,

एक सुनते है और दो सुना दिया करते हैं।

भीड़ से हट कर

जीने वाले के सब दीवाने होते है।

कभी कभी मासूम दिखने वाले लोग,

अंदर से बहुत कमीने निकलते हैं।

जो गुरुर और रुतबा कल था वो आज भी हे और आगे भी रहेगा

मेरा Attitude कोई Calendar नही जो हर साल बदल जायेगा।

खतरनाक खेल वही खेलते हैं

जिनके सीने में शेरों सा जिगर होता है।

किस्मत और सुबह की नीद

कभी समय पर नहीं खुलती।

नखरे तो सिर्फ मम्मी पापा उठाते है,

दुनिया वाले तो बस उंगली उठाते है।

लोग क़दर तभी करते हैं,

जब उन्हें मुँह लगाना छोड़ दो।

औकात नहीं है आँख से आँख मिलाने की

और बात करते है हमारा नाम मिटाने की।

मत उलझो हमसे हम खुद नहीं समझ पाए

अपने आप को तुम क्या ख़ाक समझोगे हमें।

बेवक़्त, बेवजह, बेहिसाब मुस्कुरा देता हूँ,

आधे दुश्मनो को तो यूँ ही हरा देता हूँ।

APNE STATUS में Attitude का ज़ोर Hain

तभी To चारों तरफ Mere नाम Kaa शोर है।

जो बेहतर होता है उसे ईनाम मिलता है

जो बेहतरीन होता है उसके नाम पर ईनाम होते हैं।

अच्छी नज़र से देखों तो मुझमे भी संस्कार मिलेंगे,

वरना जुते और लात मिलेंगे।

झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैं,

बाज़ की उडान में कभी आवाज़ नहीं होती।

जिंदगी अगर एक जंग है तो

आपना ATTITUDE भी दबंग है।

हम भी नवाब है लोगो की अकड़ धुएं की तरह

उड़ाकर औकात सिगरेट की तरह छोटी कर देते है।

किसी के पैरो में गिरकर कामयाबी पाने के बदले

अपने पैरो पर चलकर कुछ बनने की ठान लो।

तू हज़ार बार भी रूठे तो मना लूँगा तुझे,

मगर देख, मुहब्बत में शामिल कोई दूसरा ना हो।

किसी ने मुझसे पूछा जिंदगी क्या है

मैंने हथेली पर थोड़ी सी धूल ली

और फूँक मार कर उड़ा दी।

इस शहर की हवा तक हमारे खिलाफ नही चल सकती,

तो फिर दूश्मन कि हैसियत ही क्या है।

HUM थोडे से चुप क्या हुए

बच्चे शोर मचाने लग गये।

कुछ लोग हमारी हैसियत पूछने लगे,

उनकी शख्सियत बिक जाए इतनी हैसियत है हमारी।

हमारी रगों में वो खून दौड़ता है,

जिसकी एक बूंद,

अगर तेजाब पर गिर जाये तो तेजाब जल जाये।

मुझे परखने से बेहतर है,

मुझे समझने की कोशिश करो।

MUHJE ‎देखने‬ वाले तो ‎लाखो‬ हैँ लेकिन

‪MERI‬ नजर मै ‎जो‬ समाया वो करोडो‬ में EK है।

लाख तलवारे बढ़ी आती हों गर्दन की तरफ,

सर झुकाना नहीं आता तो झुकाए कैसे।

थोडा सा गरूर भी जरूरी है जीने के लिए,

ज्यादा झुक के मिलो तो…

दुनिया पीठ को पायदान बना देती है।

हमारी ताकत का अंदाजा हमारे जोर से नही

दुश्मन के शोर से पता चलता है।

हम आज भी अपने हुनर मे दम रखते है,

होश उड़ जाते है लोगो के जब हम कदम रखते है।

जाने वाले को मत रोकिये,

रास्ता दीजिए और साथ मे पीछे से एक लात।

मुकाम वो चाहिए की जिस दिन भी हारु उस

दिन जीतने वाले से ज्यादा मेंरे चर्चे हो।

बारुद जैसी है अपुन की शख्सियत

जहा से गुजरती है लोग जलना शुरु कर देते हैं।

कुछ सही तो कुछ खराब कहते है

लोग हमे बिगड़ा हुआ नवाब कहते है।

आँख उठाकर भी न देखूँ, जिससे मेरा दिल न मिले,

जबरन सबसे हाथ मिलाना, मेरे बस की बात नहीं।

जो लोग अपनी, सोच नहीं बदल सकते,

वो कुछ नहीं बदल सकते।

जब बात अपनी चरित्र कि हो,

तो अहंकार भी ज़रूरी है।

चिड़ते है वो मुझसे,

जिनसे बराबरी नहीं होती मेरी।

इधर बात ना बने तो उधर Try मारते है

हम Kamine है जानेमन हार कहाँ मानते है।

Killer Attitude Status In Hindi | Best Killer Attitude Status

Some Attitude Status are such that they perfectly match the nature of the person, as well as leave a different impression on the person in front.

Along with this, Attitude Status also shows the creativity of the person and proves their boldness. People can also express their feelings through these Hindi Attitude Status.

You can also share these Hindi Attitude Quotes on Facebook, WhatsApp and your other social media sites.

ज़िंदगी में बहुत्त कष्ट है

फिर भी हम मस्त है।

जो मेरे मुक्कदर में है वो खुद चल कर आएगा,

जो नहीं है उसे अपना खौफ लाएगा।

मत लो मेरे सब्र के बाँध का इम्तेहान,

जब जब ये टुटा है, तूफ़ान ही आया है।

आईने से इतना मुँह चुराते हो

रूह से थोड़ा संवर क्यों नही जाते।

औकात नहीं है आँख से आँख मिलाने की,

और बात करते है हमारा नाम मिटाने की।

 सोने के जेवर और हमारे तेवर

लोगो को बहोत महंगे पड़ते हैं।

अपनी खुबसुरती पर इतना घमंड मत कर पगली,

क्योंकी हम वो हैं जो घमंड जेब में लिये घुमते हैं।

 थोड़ी खुद्दारी भी लाजिमी थी दोस्तो,

उसने हाथ छुड़ाया तो हमने छोड़ दिया।

 मैं लोगों का अपमान कभी नहीं करता

मैं केवल उन्हें बताता हूं कि वे क्या हैं।

हाथ पे घड़ी कोई भी हो

लेकिन वक़्त अपना होना चाहिए।

देख पगली एक शर्त पे खेलूंगा ये इश्क़ की बाज़ी,

मैं जीतूं तो तुझे पाऊं और हारूँ तो तेरा हो जाऊं।

 मुझे परखने से बेहतर है ,

मुझे समझने की कोशिश करो।

 ज्यादा मत झुको

लोग गिरा हुआ समझते है।

 मैं दुनिया को सफाई क्यों दू

मैं जो हु वो हु सबको गवाही क्यों दू।

 मेरी Life में कमियों तो बहुत सारी हैं

साला कोई निकाल के तो देखे।

 मेरे दिल को यूँ कैद ना कर,

ऐ पगली हम दिल के नवाब है,

तेरे पिंजरे के पंछी नहीं

तेरा ‪Attitude मेरे सामने ‎चिल्लर है,

क्योकि मेरा style ही उतना ‪‎Killer है

 हम भी बरगद के दरख़्तों की तरह हैं

जहाँ दिल लग जाए वहाँ ताउम्र खड़े रहते हैं।

इस  दुनिया  मैं दो ही चीजों की वैल्यू है

एक जमीनों की और दूसरा मुझ  जैसे कमीनो की।

लड़किया बोलती है तू बहुत मासूम दिखता है,

लेकिन में कितना हरामी हूँ,

ये सिर्फ मेरी Ex GF को ही मालूम हैं।

बड़ी से बड़ी हस्ती मिट गयी मुझे झुकाने मे

बेटा तू तो कोशिश भी मत करना ते

सारी उम्र गुजर जायगी मुझे गिराने मे।

 तेरा घमंड तो दो दिन की कहानी है रानी,

पर मेरी ये अकड़ तो खानदानी है।

 अगर चुराना है तो किसी की किडनी चुराओ

दिल का क्या आचार डालोगे।

कुछ महा होशियार लोगो को लगता है कि,

उनकी चालाकियाँ मुझे समझ में नहीं आती।

दिल में मोहब्बत का होना ज़रूरी है,

वरना याद तो रोज दुश्मन भी किया करते हैं।

शेर को जगाना और हमे सुलाना किसी के बस की बात नहीं,

हम वहां खड़े होते हैं जहा मैटर बड़े होते हैं।

अगर ये तय है. की जो दिया है वो लौट के,

आएगा तो क्यों न सिर्फ दुआए ही दी जाए।

सर झुकाने की आदत नहीं है,

आँसू बहाने की आदत नहीं है,

हम खो गए तो पछताओगे बहुत,

क्यूंकि हमारी लौट के आने की आदत नहीं है।

बाकी लड़कों के नाम Love Letter लिखा जाता है,

हमारे नाम FIR लिखी जाती है।

सुन बे लोंडे हम से पंगा और

भरी महफ़िल में दंगा दोनों खतरनाक है।

 औकात में रह,

Dadagiri हमारी खानदानी है.

 पिंजड़े में बंद करने से शेर गीदड़ नहीं बन जाता।

जब शेर बाहर आता है तो

शिकारी खुद शिकार बन जाता है।

बस दीवानगी की खातिर तेरी गली में आते है,

वरना आवारगी के लिए तो सारा शहर पड़ा है।

तेरी अकड़ में कुछ इस तरह से तोड़ूँगा,

यकीन रख कहीं का नही छोड़ूँगा।

अपनी मौत भी क्या मौत होगी ,,

एक दिन यूँ ही मर जायेंगे तुम पर मरते मरते

तुम लौट कर आने की तकलीफ मत करना,

हम एक मोहब्बत दो बार नहीं करते।

नमक स्वाद अनुसार और

अकड़ औकात अनुसार।

हम अपना Attitude तो वक्त आने पर दिखाएंगे,

शहर तू खरीद उस पर राज़ करके हम दिखाएंगे।

 टक्कर की बात मत करो

जिस दिन सामना होगा

उस दिन हस्ती मिटा देंगे।

 बैंक का बैलेंस और पीने की कैपेसिटी

कभी कम नहीं होनी चाहिए।

 कहानी खत्म हुई और ऐसे खत्म हुई,

कि लोग रो पड़े तालियाँ बजाते हुए।

रास्ते मुश्किल है पर हम मंज़िल ज़रूर पायेंगे,

ये जो किस्मत अकड़ कर बैठी है इसे भी ज़रूर हरायेंगे।

वो खुद पर गरूर करते है,

तो इसमें हैरत की कोई बात नहीं,

जिन्हें हम चाहते है, वो आम हो ही नहीं सकते।

चाहे दुश्मन हो कितना भी पापी ,

उसके लिए हम अकेले ही काफी।

दुश्मनों को सज़ा देने की एक तहज़ीब है मेरी,

मैं हाथ नहीं उठाता बस नज़रों से गिरा देता हूँ।

औकात नहीं है दुश्मनो की आँख से आँख मिलाने

की, और बात करते हैं साले घर से उठाने की।

Love Attitude Status | Latest Love Attitude Status In Hindi

Today’s young generation also use this type of Best Hindi Attitude Status to impress the person in front and to say their heart.

By using these status, you can also easily share your heart’s words in your feelings. Apart from this, such attitude quotes are also instructive.

महसूस कर रहे हैं

तेरी लापरवाही कुछ दिनों से,

याद रखना अगर हम बदल गये

तो मनाना तेरे बस की बात नही

लड़की चाहिए तेरे जैसी नखरेवाली वरना

बहुत मिलती हे सामने से लाइन मारने वाली

वक़्त खराब है तो झुकता जा रहा हूँ,

जब दिमाग खराब होगा तो हिसाब पल पल का लूँगा

जब मैं प्यार करता हूँ तो बेहिसाब करता हूँ,

हिसाब से तो मैंने कभी नफ़रत भी नहीं की

हक़ से दो तो नफरत भी कुबूल है,

खैरात में तो हम मुहब्बत भी नहीं लेते

Love Attitude Status

उसका रुप भले ही लाखो मे एक हो,

पर मेरा कमीनापन करोडो मे एक है

Love Attitude Status in Hindi

एक लड़की‬ आकर बोलती है मुझे आपसे मिलना है,

मैने बोला ये ले पगली टोकन और लाइन मे लग जा।

मैं तेरे नसीब कि बारिश नहीं जो तुजपे बरस जाऊं!

तुजे तक़दीर बदलनी होगी मुझे पाने के लिए।

जितना दिमाग लड़कियाे में होता है,

उतना तो मेरा खराब रहता है।

अगर मुझसे नफरत ही करनी है तो, इरादे मजबूत रखना,

जो तुम जरा सा भी चूके तो, मोहब्बत हो जायेगी हमसे।

अब तुम लौट कर आने की तकलीफ मत करना,

हमें एक मोहब्बत को दो बार करने की आदत नहीं।

तेरे कॉलेज में इतनी लङकियाँ नही आती होंगी,

जितनी मुझे रोज I Love u कह जाती है।

Love Attitude Status Girl

मेरे AttiTude पर मत जाना तुम्हारे समझ नही आयेगा,

दिल से मत समझना वरना दिल ही निकल जायेगा।

उन्हें खुद पर गुरूर है बहुत

तो इस में कोई हैरत की बात नहीं,

अब जिसे हम चाहते हैं,

वो कोई आम तो हो नहीं सकता।

तुमने पूछा था न कैसा हूँ मैं,

कभी भूल न पाओगे ऐसा हूं मैं।

माचिस तो यूँ ही बदनाम है हुजुर,

हमारे तेवर तो आज भी आग लगाते है।

प्यार, इश्क, मोहब्बत सब धोखेबाजी है,

अपनी लाइफ में तो सिर्फ Attitude ही काफी है।

तेरे सिवा मैं अपना चॉकलेट किसी को ना दूँ,

दिल तो बहुत दूर की बात हैं।

एक बार ‪Click‬ करके तो देख,

बिना ‪Laoding‬ लिए सीधे ‪Dil‬ मे उतर जाऊंगा।

ज्यादा ‪Smart बनने की कोशिश मत कर पगले,

क्योंकि मेरे ‪बाल‬ भी तेरे औकात‬ से लंबे है।

झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैं,

बाज़ की उडान में कभी आवाज़ नहीं होती।

जहाँ कोई कदर न करे, वहाँ जहाँ है फ़िज़ूल,

चाहे हो किसी का घर हो, या हो किसी का दिल।

उन्होंने कहा, बहुत बोलते हो, अब क्या बरस जाओगे,

हमने कहा, चुप हो गए तो तुम तरस जाओगे।

तू सचमुच जुड़ रही है, अगर मेरी जिंदगी के साथ,

तो क़ुबूल कर मुझे, मेरी हर कमी के साथ।

प्यार इश्क मोहब्बत सब धोखेबाजी है,

अपनी लाइफ में तो सिर्फ Attitude ही काफी है।

ये तो हम है जो अपना प्यार निभा रहे है,

जिस दिन छोड़कर चले गए, औकात पता चल जायगी तुझे।

गन सिर्फ रखते ही नहीं बल्कि चलाना भी जानते है,

तू अपनी औक़ात में रह वरना उडाना भी जानते है।

कुछ जानना हो मेरे बारे में तो मुझसे रूबरू हो जाना,

बिना कुछ जाने यु वहम ना पाल लेना।

Look ही Attitude वाली है,

दिल में कोई घमंड नहीं हमारे।

कौन कहता है की तेरी ख़ूबसूरती में दम है!

अरे पगली लोग तो तुझे इसलिए देखते है क्योंकि तेरे आशिक हम है।

Love Attitude Status in Hindi

हो सकती है जिंदगी में मोहब्बत दोबारा भी,

बस हौंसला चाहिए फिर से बर्बाद होने का।

जिगर वालों को डर से कोई वास्ता नहीं होता,

हम वहाँ भी कदम रखते हैं जहाँ कोई रास्ता नहीं होता।

प्यार है इसलिये तेरी इतनी फ़िक्र करता हूँ,

जिस दिन तू दिल से उतर गई, तेरा जिक्र भी नहीं करूँगा।

हर बात का जवाब मैं दूंगी जरूर,

बस यही वक़्त तो आने दीजिए।

ए लडकी तु तेरे ‪Attitude‬

का फोटो खींचकर ‪OLX‬ पर बेच दे,

कयोंकी हम पुरानी चीजे पसंद नही करते।

आजमाया है आज फिर हवाओं ने तो गिला कैसा,

वो कौन सा दौर था जब आंधियो ने चिरागों के इम्तिहान न लिए।

सुन पगली जिस दिन अपना ईक्का चलेगा,

उस दिन बादशाह तो क्या उसका बाप भी अपना गुलाम बनेगा।

अपनी खुबसुरती पर इतना घमंड मत कर पगली,

क्योंकी हम वो हैं जो घमंड जेब में लिये घुमते हैं।

Love Attitude Status FB

देख पगली मेरे स्टेटस नशें की तरह होते है,

एक बार आदत पड़ गई तो बिना पढ़े रह पाना मुश्किल है।

अरे स्टेटस डाल के तू क्या मुझे Impress करेगी,

तू जिस Page से Status Copy करती है न

उसका Admin भी हमारे ही Status Copy करता है।

Stylish Attitude Status In Hindi | Stylish Whatsapp Status Attitude

Attitude status is sometimes used by people to impress the person in front of them and sometimes it is also used as a joke.

At the same time, such attitude status also works to bring a smile on the face of others. At the same time, to prove yourself strong and powerful, such attitude quotes prove to be very helpful.

तेरा Attitude मुझे चोट पहुँचायेगा,

लेकिन मेरा Attitude तुझे जलाकर राख कर देगा।

Attitude के मार्केट में जीने का अलग ही मजा है,

लोग जलना नहीं छोड़ते और हम मुस्कुराना।

Look ही Attitude वाली है,

दिल में कोई घमंड नहीं हमारे।

स्टाइल तो सिर्फ शौक के लिए है,

वरना लोगों के लिए मेरी नशीली आंखें ही काफी है।

दिल है कदमों पे किसी के सर झुका हो या न हो,

बंदगी तो अपनी फ़ितरत है, ख़ुदा हो या न हो।

बुरी नहीं हूँ,

बस कुछ लोगों को पसंद नहीं आती हूँ।

बोला था ना मुझे BLOCK मत कर

देख तेरी FRIEND मेरे LOVE में फंस गई।

उसका रुप भले ही लाखो मे एक हो,

पर मेरा कमीनापन करोडो मे एक है।

लोगो ने हमें सिर्फ काम के लिए इस्तेमाल किया,

क्यूंकि उनका काम था और हमारा नाम था।

जो नहीं हो सकता,

वही तो करना है।

जो भूल चुका है तुम्हें वो भी याद करेगा,

बस उसके मतलब के दिन आने दो

मेरे साथ रहना है तो मुझे सहना सीख,

वरना अपनी औकात में रहना सीख।

झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैं,

बाज़ की उडान में कभी आवाज़ नहीं होती।

लड़किया बोलती है तू बहुत मासूम दिखता है,

लेकिन में कितना हरामी हूँ,

ये सिर्फ मेरी Ex GF को ही मालूम हैं।

उसके हाथ की गिरिफ्त ढीली पड़ी तो महसूस हुआ

यही वो जगह है जहाँ रास्ता बदलना है।

तेरे ‪Attitude‬ से लोग जलते होगे,

मगर मेरे ‪Attitude पर तो लड़कियां मरती है

पर मैं किसी को भाव नहीं देता।

अदा तो अपनी फुल कातिल है,

और Attitude मैं तो डिग्री हासिल है।

जीत हासिल करनी हो तो काबिलियत बढाओ,

किस्मत की रोटी तो कुत्ते को भी नसीब होती है।

तुम दुश्मनों की बात करते हो,

मेरा Attitude देख कर अपने ही जल जाते है।

हम उस ऊंचाई पर है,

जहा तुम्हारे सर से ज्यादा ऊंचाई पर हमारे पांव रहते हैं।

न कहा करो हर बार की हम छोड़ देंगे तुमको,

न हम इतने आम हैं, न ये तेरे बस की बात है।

फ्री में हम किसी को गाली तक नहीं देते पगले,

स्माइल तो बहुत दूर की बात है।

सुन Pagli हम तुझ जैसी

लड़कियों को कभी भाव नहीं देते,

क्योंकि, जिस लड़की को

अपना दुपट्टा तक संभलना नहीं आता,

वो हमारा दिल क्या सम्भालेगी।

मैं तो नफरत भी हैसियत देखकर करती हूं,

प्यार तो बहुत दूर की बात है।

वैसे हम रहते तो है Simple Type के पर,

जब हम Mood मे होते है तो सुलतान भी Salute ठोकता है।

जो हमारे मुँह लगेगा,

उसे उड़ा देंगे धुएँ की तरह।

बाकी लड़कों के नाम Love Letter लिखा जाता है,

हमारे नाम FIR लिखी जाती है।

तेरी अकड़ में कुछ इस तरह से तोड़ूँगा,

यकीन रख कहीं का नही छोड़ूँगा।

मेरी हस्ती को तुम क्या पहचानोगे,

हजारो मशहूर हो गए मुझे बदनाम करते करते।

जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते हैं,

बहादुर वे कहलाते हैं, जो हार निश्चित हो,

फिर भी मैदान नहीं छोड़ते।

 Gajab Attitude Status In Hindi | Gajab Khatarnak Attitude Status

Attitude means a person’s reaction to it, while this reaction can be positive or negative. It totally depends on the temperament of a person.

Whereas nowadays people try to display their image in front of others by uploading attitude status on social networking site WhatsApp. At the same time, there are some statuses that match the nature of the person, and are quite creative, which feel good to see.

मैं बस खुद को अपना मानता हूँ ,

क्योंकि दुनियां कैसी है, अच्छी तरह जानता हूं।

मुझे ही नहीं रहा शौक़ -ए मोहब्बत,

वरना तेरे शहर की खिड़कियाँ इशारे अब भी करती हैं।

मुझे रुला कर सोना तो तेरी आदत बन गई है,

जिस दिन मेरी आँख ना खुली, तुझे नींद से नफरत हो जायेगी।

हम दुनिया को दिखाने आये हैं,

क्या होता है attitude यारों,

ये सबको सिखाने आये हैं।

हमें मत सिखा बदमाशी के कानून, अगर हमनें

शराफत छोड़ दी तो तू बकील ढूँढता रह जायेगा।

वकील बदलने से ज्यादा हम,

जज खरीदने में यकीन रखते हैं।

सोचता हूँ कि अब तेरे दिल में उतर कर देखूं,

कौन है वहां, जो मुझको तेरे दिल में बसने नहीं देता।

अब नहीं है, हमे किसी के लौटने का इंतज़ार जो मेरे थे

वो मेरे साथ है, जो नहीं थे वो आजाद है।

भीड इकट्ठी करके तो

किसी को भी हराना आसान है,

लेकिन मजा तब है जब आपका

नाम सुनते ही भीड में भगदड मच जाये।

तुम्हारा attitude तुम्हें मुबारक

यहां तो हमारा अपना control में नहीं होता।

मनुष्य किसी भी दुःख को सहन कर सकता है,

मगर गृह क्लेश उसकी आत्मा को निचोड़ देता है।

मेरे हर हकीकत को ख्वाब

समझने वालों मैं तुम्हारा नींद

उड़ाने के लिए काफी हू।

पाँव भले ही थके हैं, पर हार नहीं मानी है,

क्या होता है Attitude ये सारी दुनिया को दिखानी है।

जो इज्जत देगा उसी को इज्जत मिलेगी,

हम हैसियत देख कर सिर नहीं झुकाते।

जिनकी नज़रों में हम अच्छे नही,

वो अपनी आँखो का इलाज करवाये।

सफाई देना छोड़ दिया,

मैंने सीधी सी बात है बहुत बुरा हूँ मैं।

शोर करने वाले अगर खामोश हो जाये,

तो उनकी ख़ामोशी से सुकून नहीं खौफ आता है ।

अब सज़ा दे ही चुके हो तो मेरा हाल ना पूछना,

अगर मैं बेगुनाह निकला तो तुम्हे अफ़सोस बहुत होगा ।

किसी को जान से ज्यादा पसंद हूं,

तो किसी को नाम से ही नफरत है।

दिल से मैं खेलता नहीं,

और दिमाग से खेलने देता नहीं।

मुझे समझना इतना आसान नहीं..

गहरा समुंदर हूं खुला आसमान नहीं।

तुम नहीं जानते मेरे लिए तुम क्या हो,

बस ये जान लो जिससे जान चलती है,

मेरी तुम वो हवा हो।

बेवजह यूही मुस्कुरा देता हूँ

मेरे आधे दुश्मनों को

तो मैं यूँ ही हर देता हू

भाड़ में जाए लोग और लोगो की बातें,

हम तो वैसे ही जिएंगे जैसे हम जीना चाहते है।

हमे खो दोगे तो पछताओगे बहुत,

ये आखरी गलती जरा सोच समझकर करना।

अब कोई मेरा अपना नहीं,

चलो अच्छा हुआ अब कोई खतरा नहीं।

तू हमारी क्या बराबरी करेगी ए पगली,

हम तो न्यूज भी डीजे पर सुनते हें।

फैसला जो होगा देखा जायेगा,

लेकिन तोडने में कोई कमी नही छोडेंगे।

You May Also Like✨❤️👇

Leave a Comment