1151+ Best Friendship Quotes In Hindi & ENGLISH | Happy Friendship Day Quotes In Hindi

best friend quotes in hindi
friendship day quotes in hindi

Friendship Quotes In Hindi English नमस्कार दोस्तों- किसी भी समाज से सरोकार रखने वाले व्यक्ति के लिए रिश्ता नामक शब्द बड़ी अहमियत रखता है, हम अपने जीवन में, परिवार में अनेकों रिश्तों की डोर से बँधे होते हैं, लेकिन इन पारिवारिक रिश्तों से अलग एक और महत्वपूर्ण रिश्ता हमारी जिन्दगी में काफी महत्व रखता है।

और वह रिश्ता है दोस्ती (friendship) अथवा मित्रता का रिश्ता, जो भरोसे और सहयोग के आधार पर टिका होता है, दोस्त आपके राजदार भी होते हैं और सुख दुःख के साथी भी और हमें कुछ ऐसे दोस्त मिल जाते है।

जो कुछ समय के लिए साथ निभाते है, और कुछ दोस्त हमे ऐसे भी मिलते है, जो सारा जीवन हमारा साथ निभाते है फिर चाहे वह सुख हो या दुःख वो हमारा साथ कभी नहीं छोड़ते, दोस्ती की गाथा हमारे पुराणों में भी बताई गयी है, की कैसे भगवान कृष्ण और सुदामा की दोस्ती बताते है की वो दोनों गुरु के आश्रम में साथ साथ पढते थे।

और आज के इस लेख में हम इसी प्यारे रिश्ते पर आधारित Best Friendship Quotes In Hindi | Happy Friendship Day Quotes In Hindi लेकर आया हूँ जो आपको जरुर पसंद आएगा इस पोस्ट में आपको अलग अलग प्रकार के heart touching quotes for best friend in hindi मिलेंगे जैसे-

best Friend Quotes In Hindi | फ्रेंडशिप कोट्स हिंदी में

सच्चे दोस्त एक- दूसरे को जज नहीं करते,

वे साथ मिलकर दूसरों को जज करते हैं।

अँधेरे में रास्ता बनाना मुश्किल होता हैं,

तूफान में दीपक जलना मुश्किल होता हैं,

दोस्ती किसी से भी कर लेना मुश्किल नहीं,

इसे बस निभाना मुश्किल होता हैं।

आप दूसरे लोगो में रूचि लेकर दो महीने में ही

बहोत से दोस्त बना सकते हो लेकिन

ऐसे लोग जिन्हें आपमें रूचि हो…

शायद उन्हें दोस्त बनाने में दो साल लग जाते है।

उन दोस्तों से भरी रंगीन शामों को जब भी याद करता हूँ

तो चेहरे पर हंसी और आँखो में आंसू आ जाते है।

कुछ दोस्त पकौड़े जैसे होते हैं,

थोड़ा से ध्यान न दो तो जल जाते हैं।

जिंदगी में कई दोस्त बनाना एक आम बात हैं

लेकिन एक ही दोस्त से जिंदगी दोस्ती निभाना खास बात हैं।

हम बाकी सभी रिश्तों के साथ पैदा होते हैं

पर दोस्ती ही एक मात्र रिश्ता है,

जिसे हम खुद बनाते हैं।

फर्क नहीं पड़ता कि

हम दूसरों के सामने कितने शरीफ हैं,

हमारे बेस्ट फ्रेंड को पता है,

हम असल में कितने शरीफ हैं।

सच्चा दोस्त वही होता हैं। जो तब

हमारा साथ देता हैं जब सब साथ छोड़ देते हैं।

दोस्त वह होता है जो आपके भुतकाल को समझता है,

आपके भविष्य पर विश्वास रखता है और

आप जैसे हो वैसे ही आपको अपनाता है।

शरीफ दोस्तों को..

बिगाड़ना भी एक कला है।

सच्चा दोस्त अपनी सेहत के समान होता हैं

जब हम उसे खो बैठते हैं तभी उसका महत्त्व जान पाते हैं।

हम बेस्ट फ्रेंड्स हैं, इस बात को हमेशा ध्यान में रखना,

तुम जब भी गिरोगे, मैं तुम्हें उठाने आऊंगा

लेकिन तुम पर पूरी तरह से हंसने के बाद।

मित्रता हमारे आनंद को दोगुना करती है

और हमारे दुःख को कम करती है।

कोन कहता है की यारी बर्बाद करती है,

अरे ओ यारो कोई निभाने वाला हो तो दुनिया याद करती है।

एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते में नहीं आता,

जब तक कि आप गलत रास्ते पर न जा रहे हों।

लंबे समय तक चलने वाली दोस्ती में

एक चमत्कार जरूर होता है…

क्योकि लंबे समय तक चलने वाली दोस्ती

शारीरिक रूप से ही नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी साथ होती है।

डियर फ्रेंड, अगर मैं मर जाऊं तो तुम रोना मत,

सीधा मेरे पास ऊपर चले आना…

हम दोनों पीपल के पेड़ पर बैठ कर सबको डराएंगे।

एक अच्छा दोस्त अगर 100 बार रूठे तो,

उसे 100 बार मनाओ, क्युकी कीमती मोतीयों की माला

जीतनी बार भी टूटे उसे पिरोना ही पड़ता हैं।

 happy friendship day quotes in hindi

दोस्ती अक्षर नहीं जो मिट जाये,

सफर नहीं जो कट जाये,

ये तो वो अहसास हैं जिसके

लिये जिना भी कम पड जाये।

दोस्त एग्ज़ैम में फेल हो जाए तो दुख होता है,

लेकिन फर्स्ट आ जाए तो उससे भी ज्यादा दुख होता है।

एक दोस्त वह होता है जो आपको,

अपने ऊपर विश्वास करना आसान बनाता है।

दोस्ती निभानी हैं तो निभाओ ऐसी की,

भगवान भी आकर तुम्हे अपना दोस्त बना ले।

बेस्ट फ्रेंड्स से ज़िंदगी में कभी पंगा मत लेना,

क्योंकि वे आपके सभी राज़ जानते हैं।

पानी की प्यास और मेरे दोस्त की बकवास,

हमेशा आउट ऑफ कंट्रोल ही होती है।

भगवान् जिन्हें खून के रिश्तों में बांधना भूल जाता हैं,

उन्हें सच्चे दोस्त बनाकर अपनी गलती सुधारता हैं।

आजकल की दुनिया में सच्चे, शरीफ और…

प्यारे दोस्त मिलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है,

मुझे हैरानी होती है, तुम लोगों ने मुझे ढूंढ कैसे लिया।

मेरी दोस्ती कोई सौदा नहीं,

ये तो दिलों का मेल है,

जब तक मिले तब तक भली,

नहीं तो बस सिर्फ एक खेल है।

 heart touching quotes for best friend in hindi

इश्क ने दोस्ती से एक दिन पूछ ही लिया,

जब मैं हूँ यहाँ तो तेरा क्या काम है,

तो दोस्ती ने कहा जहाँ तू नाकाम है,

वहाँ मेरा ही नाम है।

एक सच्चा दोस्त वही है,

जो तुम्हारे आंसुओं को तब भी देख लेता है,

जब दुनिया सोचती है कि तुम बहुत खुश हो।

जितने हैं आसमान में सितारे,

उतनी जिन्दगी हो तेरी,

किसी की बुरी नज़र न लगे,

हर कामयाबी कदम चूमे तेरी,

आज दिन हैं दोस्ती का,

आज यही दुआ है मेरी।

फ्रेंडशिप कोट्स इन हिंदी | Happy Friendship Day Quotes HINDI

ज़िन्दगी एक रेलवे स्टेशन की तरह है

और प्यार एक ट्रेन है जो आती है और चली जाती है

लेकिन दोस्त Enquiry counter है

जो हमेशा कहते है May I help you.

ना GAADI ना BULLET ना ही रखे हथियार एक है,

सीने में ‘जिगरा ‘ और दूसरे जिगरी YAAR.

कुदरत का नियम है कि मित्र और

चित्र अगर दिल से बनाओ..

तो उनके रंग ज़रूर निखर जाते है।

आज दिल पूछ बैठा अपनी ही तस्वीर से,

तुने क्या पाया है तकदीर से,..

तेरी तस्वीर दिल मे बसा कर,

मेने ये प्यारा सा दोस्त पाया है दुनियां की भीड़ से। friendship day quotes in hindi

मुस्कुराना तो मेरी शख्सियत का बस एक हिस्सा है दोस्तों

तुम मुझे खुश समझ कर दुआओं में ना भूल जाना।

लोग पूछते हैं इतने गम भी खुश क्यों हो

मैंने भी मुस्कुराकर कहा दुनिया

साथ दे न दे पर मेरे साथ हैं।

दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है

और ये सिखाने के लिए ,कोई स्कूल नहीं होता।

हम इस दोस्ती का कर्ज कैसे अदा करेंगे,

जब हम ही न रहेंगे तो दोस्ती किससे करेंगे,

या रब मेरे दोस्तों को महफूज़ रखना,

क्योंकि मेरे दोस्त ही मेरे जीने की दुआ करेंगे।

दिल ये करता है इस वक्त को रोक लूँ

दोस्तों के साथ बिताने को

दोस्त ही तो होते हैं असली दौलत यूँ तो

पूरी ज़िन्दगी पड़ी है पैसे कमाने को।

गुनाह करके सज़ा से डरते हैं ज़हर पीकर दवा से डरते हैं

दुश्मनों के सितम का खौफ नही हमे हम तो बस

अपने दोस्तों के खफा होने से डरते हैं।

चाँद की दोस्ती रात से सुबह तक,

सूरज की दोस्ती सुबह से शाम तक,

पर हमारी दोस्ती पहली मुलाक़ात से,

आखरी सास तक।

मुझे नहीं पता की मैं एक बेहतरीन दोस्त हूँ या नहीं,

लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि…

जिसके साथ मेरी दोस्ती हैं, वे बहुत बेहतरीन है।

 best friend quotes in hindi

एक सच्चा दोस्त जरूरी नही प्यार की मुहरत हो,

वो दोस्त जरूरी नही बहुत खूबसूरत हो,

सच्चे दोस्त की दोस्ती का पता तब चलता है,

जब हमे उसकी किसी भी मुसीबत में ज़रूरत हो।

दोस्ती का बस एक ये तोहफा याद रखना

दिल के एक कोने में हमारा भी नाम रखना।

जिंदगी में एक ऐसा दोस्त होना जरूरी है,

जो कहे तू फिकर न कर में हूॅ तेरी LIC

जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी।

दोस्ती कभी भी ख़ास लोग देखकर नही होती

बस जिनसे होती है वो लोग ख़ास हो जाते हैं।

तुम पत्थर भी मारोगे तो भर लेंगे अपनी झोली,

क्योंकि हम दोस्ती में कुछ भी ठुकरा नहीं सकते।

अपने दुश्मन को हज़ार मौके दो

कि वो आपका दोस्त बन जाए

लेकिन अपने दोस्त को एक भी ऐसा मौका न दो

कि वो आपका दुश्मन बन जाए।

दिल मे तुम्हारे अपनी कमी छोड़ जाएंगे,

आँखों मे इंतेज़ार की लकीर छोड़ जाएंगे,

याद रखना ढूंढ़ते रहोगे हमे,

दोस्ती की ऐसी कहानी छोड़ जाएंगे।

दोस्ती कोई लफ्ज़ नहीं जो ज़ुबान कहा जाए,

दोस्ती कोई खिलौना नहीं जीस के साथ खेला जाए,

दोस्ती कोई फूल नहीं जी से तोड़ा जाए,

दोस्ती को कागज़ नहीं जी से पडा जाए।

 friendship quotes in hindi

उगता हुआ सूरत रोशनी दे आपको,

खिला हुआ फ़ूल खुश्बू दे आपको,

हम तो खुशी देने के काबिल नहीं,

देने वाला हज़ार खुशियां दे आपको।

किसी रोज़ याद न करूँ तो खुदगर्ज़ न समझ लेना दोस्तों

दरअसल इस छोटी सी ज़िन्दगी में परेशानियाँ बहुत हैं।

मैं भुला नहीं हूँ किसी को मेरे

बहुत अच्छे दोस्त हैं इस ज़माने में

बस थोड़ी सी ज़िन्दगी उलझ पड़ी है

दो वक़्त की रोटी कमाने में।

किसी भी झूठे दोस्त से कभी प्रेम मत करना,

और एक सच्चे दोस्त को कभी गेम मत करना।

आदत अलग है हमारी दुनिया वालों से काम दोस्त रखते हैं

मगर लाजवाब रखते हैं, बेशक हमारी दोस्ती की माला छोटी हैं ,

पर फूल उससे सारे गुलाब रखते है।

दोस्ती का मतलब एक प्यारा सा दिल,

जो कभी नफरत नही करता,

एक प्यारी मुस्कान जो फीकी नही पड़ती,

एक एहसास जो कभी दुःख नही देता,

और एक रिश्ता जो कभी खत्म नही होता।

सच्चा दोस्त मिलना बहुत मुश्किल है,

मैं खुद हैरान हूँ आप लोगो ने मुझे ढूंढ कैसे लिया।

 Funny Friendship Quotes in Hindi

रिश्तो को निभाना आना चाहिए,

दोस्ती में वफ़ा करना आना चाहिए,

दुखो के बादल कितने ही गहरे हो जाये,

बस एक दोस्त का साथ होना चाहिए।

अपनी दोस्ती का बस एक ही उसूल,

जब तू क़ुबूल तो तेरा हर गम भी क़ुबूल।

लोग कहते हैं कि इतनी दोस्ती मत करो

की दोस्ती दिल पर सवार हो जाए ,

हम कहते हैं कि दोस्ती इतनी करो

कि दुश्मन को भी तुमसे प्यार हो जाए।

दोस्ती अच्छी हो तो रंग़ लाती है,

दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है,

दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है,

पर अगर दोस्ती अपने जैसी हो,

तो इतिहास बनाती है।

Friendship Day Quotes In Hindi | Happy Friendship Day Quotes Hindi ME

करनी है खुदा से गुज़ारिश,

तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले,

हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा,

या फिर कभी जिंदगी न मिले।

आप हमारे कितने पास हो,

आप हमारे लिए कितने खास हो,

काश आपको भी ये एहसास हो,

आपकी यादो में हम भी खास हो।

दोस्ती करो तो हमेशा मुस्करा कर,

किसी को धोखा ना दो अपना बनाकर कर,

कर लो याद जब तक हम ज़िंदा है,

फिर ना कहना चले गए हम दिल में यादें बसा कर।

 Friendship Emotional Quotes In Hindi

ज़िंदगी रहे ना रहे दोस्ती रहेगी,

पास रहो या दूर रहो यादें रहेगी,

अपनी ज़िंदगी मे हमेशा हँसते रहना,

क्योंकि तेरी हँसी में एक मुस्कान मेरी भी रहेगी।

हर पल हम आपके साथ हैं,

तनहाइयों में होकर भी हम आपके पास हैं,

आपका हो न हो पर हमें,

आपकी कमी का हर पल अहसास है।

न जाने क्यों हमें आंख भिगाना नहीं आता,

न जाने क्यों हाल-ऐ-दिल समझाना नहीं आता,

क्यों सारे दोस्त बिछड़ गए हमसे,

शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता।

सबसे अच्छा दोस्त वो होता है जो

आपको खुद पर विश्वास करना सिखाता है।

मुकाम मिलने से यारी भुलाई नहीं जाती,

एक साथी मिलने से दोस्ती मिटाई नहीं जाती,

दोस्तों की कमी हर पल रहती है,

तनहाइयों से दोस्ती छुपाई नहीं जाती।

मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है,

कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है,

बिक जाता है हर रिश्ता इस दुनिया में,

बस एक दोस्ती है…

जो NOT FOR SALE है।

आपकी दोस्ती ने हमें जिना सिखा दिया,

रोते हुए दिल को हंसना सिखा दिया,

कर्जदार रहेंगे हम उस खुदा के

जिसने आप जैसे दोस्त से मिला दिया।

 heart touching quotes for best friend in hindi

थोड़ी गुफ्तगू भी करते रहिये सभी दोस्तों से,

जाले लग जाते है अक्सर बंद मकानों में।

लोग कहते हैं कि इतनी दोस्ती मत करो

कि दोस्ती दिल पर सवार हो जाएं..

हम कहते है कि दोस्ती इतनी करो

कि दुश्मन को भी तुमसे प्यार हो जाएं।

दोस्ती में ही ताकत है साहब.

समर्थ को झुकाने की।

बाकी सुदामा में कहां ताकत थी

श्रीकृष्ण से पैर धुलवाने की।

सच्चा दोस्त वही होता है जो तब हमारा

साथ देता है जब सब साथ छोड़ देते है।

दोस्त जितने पुराने होते हैं उनके साथ

ज़िन्दगी और खुशिया उतनी ही नई हो जाती है।

दोस्त वही सबसे बेहतर होते हैं जिन्हे

आपसे मिलने के लिए वजह और वक़्त ना ढूंढना पड़े।

मेरे दोस्त मेरी ताक़त भी है और कमज़ोरी भी,

वो मेरी आदत भी है और मजबूरी भी।

सच्चा दोस्त वो नहीं जो अच्छे वक़्त की महफ़िलों में

आपके साथ आकर बैठे, सच्चा दोस्त तो वो है…

जो बुरे वक्त्त की अदालत के कठघरे में आपके साथ खड़ा रहे।

आप इस दुनिया के सबसे भाग्यशाली इंसान है

अगर आपको दोस्त जैसे भाई और भाई जैसे दोस्त मिल जाते हैं।

 happy friendship day quotes in hindi

खता मत गिन दोस्ती में,

कि किसने क्या गुनाह किया।

दोस्ती तो एक नशा है,

जो तूने भी किया और मैंने भी किया।

जब दोस्त तरक्की करे,

तो तुम गर्व से कहो ये मेरा दोस्त है,

और जब दोस्त मुसीबत में हो,

तो तुम कहो हम इसके दोस्त हैं।

एक दोस्त आपकी हर कहानी जानता है

और सबसे अच्छे दोस्त के साथ

आप वो कहानियां बनाते हो।

हम तो अपने दोस्तों के सारे गम चुरा लेते हैं,

दोस्ती का रिश्ता बख़ूबी निभा लेते हैं,

हम अपने दोस्तों से इतना प्यार करते हैं,

की दुश्मन भी हमसे दोस्ती करने का इरादा बना लेते है।

अच्छे दोस्तों को ढूंढना मुश्किल है और..

उन से पीछा छुड़ाना उस से भी मुश्किल।

जब दो लोगों के बीच की चुप्पी भी सहज लगती है,

तब उन दोनों के बीच सच्ची दोस्ती होती है।

हम बहुत अजीब सा दोस्ताना करते है,

दोस्ती पर सब कुछ वार दिया करते हैं,

रिश्तो को तो हम निभाते ही है,

पर दोस्ती का अंदाज अलग ही रखा करते है।

सच्ची दोस्ती वही है जो उस समय आपका साथ दे,

जब पूरी दुनिया साथ छोड़ देती है। friendship day quotes in hindi

माना की दोस्तों के बिना ज़िन्दगी रूकती नहीं है,

पर हकीकत तो ये है की दोस्तों के

बिना ज़िन्दगी मजबूरी में चलती है।

सच्चे दोस्त वहां भी साथ देने को तैयार हो जाते हैं,

जहाँ कोई आपके साथ खड़ा भी नहीं होना चाहता।

दोस्त अगर साथ हो तो कुछ दिन या शामें

नहीं सारी दुनिया खूबसूरत लगने लगती है।

दोस्तों के अंदर एक बात ख़ास होती है

वो पराए होकर भी अपने ख़ास दोस्त कहलाते है।

 रोटी कमाने के चक्कर में जिनके साथ रोटी बाँट कर

खाना चाहता था वो दोस्त अब साथ नहीं रहे।

मित्र आईना और परछाईं के जैसा होना चाहिए,

क्योंकि आईना कभी झूठ नही बोलता,

और परछाईं कभी साथ नहीं छोड़ती।

जब भी तुम गिरोगे मैं

तुम्हें उठाऊंगा, हंसने के बाद।

सच्चा प्यार मिलना मुश्किल है,

उस से भी मुश्किल है सच्चे दोस्त का मिलना।

कभी हमे अपनी दोस्ती पर अभिमान हुआ करता था,

कभी तुमसे मिलना हमारी शान हुआ करता था,

हर लम्हा तेरी दोस्ती का समेट कर रखते है,

कभी उन लम्हो पर तेरा एहसान हुआ करता था।

वक्त की यारी तो हर कोई करता है,

लेकिन तो मजा तो तब है

जब वक्त बदल जाए,

लेकिन यारी न बदले।

best friend quotes in hindi 

दोस्ती के बिना जीवन वैसा ही है

जैसे सूरज के बिना आकाश।

उन दोस्तों को संभाल कर रखना,

जो आपकी चुप्पी भी समझ लेते हैं।

फ्रेंडशिप तब शुरू होती है जब पहला दुसरे को बोलता है,

तुम भी, मुझे तो लगा मैं अकेला ही ऐसा हूँ।

तेरी यारी में हम कुछ बिगड़ से गए,

शरीफ तो वैसे भी थे नहीं,

अब एक्स्ट्रा कमीने हो गए।

हम हमेशा दोस्त रहेंगे,

क्योंकि हमारा पागलपन एक जैसा है।

Heart Touching Quotes For Best Friend In Hindi | Friendship Day Quotes In Hindi

कोई भी अपने दोस्त की असफलता का

समर्थन कर सकता है लेकिन दोस्त की,

सफलता का समर्थन करने के लिये एक

सच्चे और अच्छे दोस्त की जरुरत होती है।

बेस्ट फ्रेंड को ढूंढना मुश्किल,

छोड़ना कठिन और भूलना नामुमकिन होता है।

आपकी दोस्ती ने हमें जीना सिखा दिया,

रोते हुए दिल को हंसना सिखा दिया,

कर्जदार रहेंगे हम उस खुदा के…

जिसने आप जैसे दोस्त से मिला दिया।

हमेशा अपने काम से,

अपने कथन और मित्र के प्रति सच्चे रहिये। friendship quotes in hindi

उत्साह की परछाइयों का नाम है जिंदगी,

दुखों की गहराईओं का नाम है जिंदगी,

एक प्यारा सा दोस्त है हमारा यहाँ,

उसकी प्यारी सी खुशी का नाम है जिंदगी।

कौन कहता है कि दो लड़कियां कभी बेस्ट फ्रेंड्स नहीं हो सकतीं,

लगता है उसने अभी तक मेरी तेरी दोस्ती नहीं देखी।

वादा करते हैं आपसे हमेशा दोस्ती निभाएंगे,

कोशिश यही रहेगी आपको नहीं सताएंगे

जरूरत कभी पड़े तो दिल से पुकार लेना,

किसी और के दिल में होंगे तो भी चले आएंगे।

सच्चा दोस्त उन्ही को मिलते हैं,

जो हमेशा दूसरों के दुःख में दुखी होते हैं।

एक सच्चा दोस्त वह होता है,

जो उस समय भी तुम्हारे साथ चलता है,

जब पूरी दुनिया तुम्हारे विपरीत चल रही हो।

हम रास्तों से दोस्ती कर लेते हैं,

#मंज़िल तक पहुंचना आसान हो जाता है।

अच्छे दोस्त हमेशा

दिल के करीब होते हैं।

दोस्त वही खास होता है,

जिसके लिए घरवाले बोलते हैं,

इसके साथ दिखा तो टांगें तोड़ देंगे।

दोस्ती नहीं है किसी दौलत की मोहताज,

कृष्ण के अलावा कौन सी दौलत थी सुदामा के पास।

जिंदगी हमें कई बेहतरीन दोस्त दे सकती है

लेकिन सच्चे दोस्त हमे बेहतरीन ज़िंदगी दे सकते हैं।

एक सच्चा दोस्त तभी आता है,

जब पूरी दुनिया चली जाती है।

अपनी मुस्कान दुनिया के साथ साझा करें।

यह दोस्ती और शांति का प्रतीक है।

 FriendShip Quotes In Hindi | Friendship Day Quotes In Hindi

एक सच्चा दोस्त वह होता है

जो ये जानने के बावजूद की आप

थोड़े टूटे हुए हो, यह सोचता है

की आप एक अच्छे अंडे हो।

दोस्ती में न कोई एटीट्यूड, न कोई ईगो होता है,

यह तो वह शुगर फ्री मिठाई है..

जो दोस्तों की ज़िंदगी में मिठास घोलती है।

दोस्त के लिए जान दे देना इतना मुश्किल नहीं है,

जितना मुश्किल ऐसे दोस्त को ढूंढना है,

जिस पर जान दी जा सके।

यदि आप खुद को अपना दोस्त बनाओगे,

तो आप कभी अकेले नही हो सकते।

दोस्त दवा से भी ज्यादा अच्छे होते हैं, क्योंकि

अच्छी दोस्ती की कोई EXPIRE DATE नहीं होती।

मुझसे दोस्त नहीं बदले जाते, चाहे लाख दूरी होने पर,

लोगों के भगवान बदल जाते हैं, एक मुराद न पूरी होने पर।

अच्छे मित्र सितारों जैसे होते हैं।

आप हमेशा उन्हें नहीं देखते..,

लेकिन आप जानते हैं कि वे हमेशा वहाँ हैं।

ज़िन्दगी के सारे गम क्यों बाँट लेते हैं दोस्त,

क्यों ज़िन्दगी में साथ देते हैं दोस्त,

रिश्ता तो सिर्फ उनसे दिल का होता है जी,

फिर भी क्यों हमे अपना मान लेते हैं दोस्त।

प्रकाश में अकेले चलने से अच्छा मै

अंधेरे में दोस्त के साथ चलना पसंद करुँगा।

दोस्त और शिष्टाचार आपको वहां ले जायेंगे,

जहां दौलत नहीं ले जा पाएगी।

कितने खूबसूरत हुआ करते थे दोस्ती के वे दिन,

जब सिर्फ दो उंगलियां जुड़ने से दोस्ती फिर से शुरू हो जाती थी।

एक सच्चा दोस्त तुम्हें तुम्हारे

बारे में वह सब भी बता देता है,

जो तुम खुद को नहीं बताना चाहते। Friendship Quotes in Hindi for Whatsapp

दोस्ती दोस्ती होती है इसमे अच्छे बुरे की बात नहीं होती,

दोस्ती अहसास है दिलो का इसमे सच झूठ की जगह नही होती।

जब दोस्ती सच्ची और मजबूत होती है,

तो उसे जताने की ज़रूरत नही होती है,

चाहे दोस्त कितना भी दूर चला जाये,

उसे पास लाने की ज़रूरत नही होती है।

दोस्त वो नही होता जो जीवन भर साथ निभाए

दोस्त तो वो होता है जो जीवन के

कुछ पलों में भी जीवन भर का साथ दे जाए।

क्या फर्क है दोस्ती और मोहब्बत में रहते तो दोनों ही दिलो में हैं

लेकिन फर्क ये है बरसो बाद मिलने के बाद दोस्ती

सीने से लगा लेती है और मोहब्बत नज़र चुरा लेती है।

वक़्त और हालात के साथ शौक ज़रूर बदल सकतें हैं

लेकिन दोस्त बहुत मुश्किल से बदलते हैं।

दोस्ती विश्वास पर टिकी होती है

ये दिवार बड़ी मुश्किल से कड़ी होती है

कभी मिले फुर्सत तो पढना किताब रिश्तो की ये

दोस्ती खून के रिश्तो से भी गहरी होती है।

हंसी दोस्ती के लिए बिल्कुल भी बुरी शुरुआत नहीं है,

और यह एक के लिए सबसे अच्छा अंत है।

दोस्ती वो नही जो मिट जाये,

रास्तो की तरह कट जाये,

दोस्ती तो वो प्यारा एहसास है,

जिसमे सब कुछ पल भर में ही सिमट जाये

दोस्ती वो नही जो मिट जाये,

रास्तो की तरह कट जाये,

दोस्ती तो वो प्यारा एहसास है,

जिसमे सब कुछ पल भर में ही सिमट जाये

कहते हैं सिर्फ खुशनसीबों को ही सच्चा प्यार मिलता है

पर खुशनसीब वही है जिसे सच्चा यार मिलता है।

 Funny Friendship Quotes in Hindi

दोस्ती अक्षर नहीं जो मिट जाये,

सफर नहीं जो कट जाये। ये तो वो अहसास हैं

जिसके लिये जिना भी कम पड जाये।

बेस्ट फ्रेंड उस फूल की तरह होता है,

जिसे न तोड़ा जा सकता है और न छोड़ा जा सकता है,

अगर तोड़ दिया तो वह मुरझा जाएगा

और अगर छोड़ दिया तो कोई और ले जाएगा।

यदि आप खुद को अपना दोस्त..

बनाओगे तो आप कभी अकेले नही हो सकते।

एक सच्चा दोस्त आपके द्वारा किया हुआ

जोक बुरा होने पर भी हस सकता है और

जब आपकी समस्याये ज्यादा बुरी न हो

तब आपका समर्थन भी करता है।

बेस्ट फ्रेंड को ढूंढना मुश्किल,

छोड़ना कठिन और भूलना नामुमकिन होता है।

Friendship Quotes in Hindi for GIRLS | Best Friendship Quotes in Hindi FOR GIRL

दोस्ती सहल थी मुश्किल कभी ऐसी तो न थी,

दुश्मन इक दो थे ये महफ़िल कभी ऐसी तो न थी।

दोस्त होकर भी महीनों नहीं मिलता मुझसे,

उस से कहना कि कभी ज़ख्म लगाने आये।

सोचा नहीं था की दो दोस्त एक दूसरे के लिए खुदा हो जाएंगे,

एक दिन ज़िम्मेदारियों के चलते वो जुदा हो जाएंगे।

ये मुरझाई हुई ज़िन्दगी एक दफा

फिर से खिल जाती अगर मेरी बिछड़ी हुई

दोस्ती मुझे फिर से मिल जाती।

वादा ये दोस्ती का यूँ तोड़ा मत कीजिए,

या दोस्ती जोड़ा मत कीजिए या

फिर दोस्तों को छोड़ा मत कीजिए।

ये किसने कहा यारी बराबरी वालो से होती है,

ये तो अनमोल है इसमे सब बराबर होता है।

ऐसा नहीं की आपकी याद आती नहीं

ख़ता सिर्फ़ इतनी है की हम बताते नहीं

दोस्ती आपकी अनमोल है हमारे लिए

समझते हो आप इसीलिए हम जताते नहीं।

कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी,

एक मै हूँ और एक दोस्ती तेरी। Friendship Quotes in Hindi for Girl

हर नई चीज अच्छी होती है,

लेकिन दोस्त पुराने ही अच्छे होते हैं।

तू कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो ए ज़िन्दगी,

खुशमिजाज़ दोस्तों के बगैर अच्छी नहीं लगती।

अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है,

जब तू कबूल है तो तेरा सब कुछ कबूल है

दोस्ती निभाने को तो सभी दोस्त तैयार हैं,

पर सिर्फ तभी तक,

जब तक हम उनके किसी काम आते रहें, मगर

हमें उनसे कोई काम न पड़े।

जिसकी शाम अच्छी, उसकी रात अच्छी,

जिसके दोस्त अच्छे, उसकी ज़िंदगी अच्छी।

best Friend Quotes In Hindi, फ्रेंडशिप कोट्स हिंदी में, Happy Friendship Day Quotes HINDI, Friendship Day Quotes In Hindi, Heart Touching Quotes For Best Friend, Friendship Quotes in Hindi for GIRLS, Friendship Quotes in Hindi for BOYS

न कोई गिला करता हूँ न शिकवा करता हूँ,

तुम सलामत रहो बस यही दुआ करता हूँ।

वक्त के पन्ने पलटकर

फ़िर वो हसीं लम्हे जीने को दिल चाहता है

कभी मुस्कुराते थे सभी दोस्त मिलकर

अब उन्हें साथ देखने को दिल तरस जाता है।

कई दोस्त दुश्मन से भी बत्तर होते है

पर कई दोस्त अपनों से भी बढ़ कर होते हैं।

ये ज़माना क्या कर लेगा हमारा हमे तो

दोस्तों के साथ चलते वक़्त मौत से भी डर नहीं लगता।

खुदा से बस इतनी गुज़ारिश है

की कुछ ऐसा करना की या तो

हम दोस्तों के पास रहे या

फिर दोस्त हमारे पास रहे।

हम सब कुछ छोड़ सकते है

अपनी शान की खातिर पर दोस्त ही जान है

और ज़िन्दगी लुटा देंगे उस जान की खातिर।

जिंदगी लहर थी आप साहिल हुए

न जाने कैसे हम आपकी दोस्ती के काबिल हुए

न भूलेंगे हम उस हसीं पल को

जब आप हमारी छोटी सी जिंदगी में शामिल हुए।

दाग दुनिया ने दिए ज़ख्म ज़माने से मिले,

हमको तोहफे ये तुम्हें दोस्त बनाने से मिले।

 girl best friend quotes in hindi

ये दोस्ती चिराग है इसे जलाए रखना

ये दोस्ती गुल है इसे खिलाए रखना

हम रहे ना रहे इस जहाँ में

बस हमारी याद दिल मे बसाए रखना।

इक नया ज़ख़्म मिला एक नई उम्र मिली,

जब किसी शहर में कुछ यार पुराने से मिले।

सादगी अगर हो लफ्जो में

यकीन मानो, प्यार बेपनाह,

और दोस्त बेमिसाल मिल ही जाते हैं।

आँखों की सजा तब तक है जब तक दीदार ना हो

दिल की सजा तब तक है जब तक प्यार ना हो

यह जिंदगी भी एक सजा है ऐ मेरे दोस्त

जब तक आप जैसा कोई यार ना हो।

दुश्मनों की जफ़ा का ख़ौफ़ नहीं,

दोस्तों की वफ़ा से डरते हैं।

ऐ ‪‎दोस्त‬ अब क्या लिखूं तेरी ‪‎तारीफ‬ में,

बड़ा ‪‎खास‬ है तू मेरी ‪‎जिंदगी‬ में।

गुनगुनाना तो तकदीर में लिखा कर लाए थे,

खिलखिलाना दोस्तों से तोहफ़े में मिल गया।

Friendship Quotes in Hindi for BOYS | happy friendship day quotes in hindi FOR BOY

आसमान हमसे नाराज है

तारों का गुस्सा भी बेहिसाब है,

मुझसे जलते हैं यह सब क्योंकि

चांद से बेहतर दोस्त जो हमारे पास है।

बेवजह है तभी तो दोस्ती है,

वजह होती तो कारोबार होता।  emotional friendship quotes in hindi

जब तक मेरे दोस्त मेरे साथ है

कोई दुःख मेरे नजदीक भी नहीं आ सकता।

दोस्तों के दुश्मनों की जान ले लेंगे और

दोस्तों के लिए पैसा क्या है

हम तो अपनी जान भी दे देंगे।

दोस्त तो वो जिंदगी का हिस्सा है,

जहाँ दोस्त नहीं, वहाँ जिंदगी नहीं।

हम भी बचपन से बस एक उसूल पर चलते है

पैसों के पीछे नहीं हम तो दोस्तों के साथ चलते हैं।

वो इंसान बदकिस्मत हो ही नहीं सकता

जिसकी क़िस्मत में सच्चे यार और सच्चा प्यार हो।

इतने प्यार से दोस्ती की है,

ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी।

क़िस्मत बदल जाती है, फितरत बदल जाती है

यहाँ पैसों के चक्कर में,

जनाब दोस्तों की फितरत भी बदल जाती है।

best Friend Quotes In Hindi, फ्रेंडशिप कोट्स हिंदी में, Happy Friendship Day Quotes HINDI, Friendship Day Quotes In Hindi, Heart Touching Quotes For Best Friend, Friendship Quotes in Hindi for GIRLS, Friendship Quotes in Hindi for BOYS

मेरे दोस्त हालात बदलने वाले हैं,

ना कि हालात देख कर बदलने वाले।

दो रास्ते जींदगी के, दोस्ती और प्यार,

एक जाम से भरा, दुसरा इल्जाम से।

सारे दोस्त एक जैसे नहीं होते,

कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते,

आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ,

कौन कहता है ‘तारे ज़मीं पर’ नहीं होते।

जी लो इन लम्हों को ए दोस्त,

फिर लौट के दोस्ती के ज़माने नहीं आते।

मेरी दोस्ती के जादू से तुम अभी वाकिफ नहीं हो,

हम जीना सिखा देते है उसे भी जिसने मरने के ठानी हो।

जरूरी नही की रिलेशनशिप ही हो,

कुछ लोगो की दोस्ती भी प्यार से बढ़कर होती है।

दोस्ती एक जज़्बा है, एक जूनून है,

जब इसका फितूर सर पर चढ़ जाता है

तो फिर सिर्फ दोस्त ही है जो सर पर

और दिल में उतर सकता है।

best Friend Quotes In Hindi, फ्रेंडशिप कोट्स हिंदी में, Happy Friendship Day Quotes HINDI, Friendship Day Quotes In Hindi, Heart Touching Quotes For Best Friend, Friendship Quotes in Hindi for GIRLS, Friendship Quotes in Hindi for BOYS

अच्छे और मतलबी दोस्त में एक ही फ़र्क़ है

सच्चे दोस्त मिलने आने से पहले वक़्त नहीं देखते

और मतलबी दोस्त वक़्त देख कर ही मिलने आते हैं।

ना तुम दूर जाना, ना हम दूर जायेंगे,

अपने-अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे।

दोस्ती करना तो गिरगिट बन कर मत दिखाना,

जो हालातों के हिसाब से रंग बदल ले।

मेरी दोस्ती बाकियों से थोड़ी सी अलग है जनाब,

सब अपने दोस्तों के साथ जीना चाहते है,

पर हम तो मरना भो दोस्तों के साथ ही चाहते हैं।

हमारा तो उसूल यही है की

हम जीते भी दोस्तों के लिए हैं

और मरने को तैयार भी दोस्तों के लिए ह।

दोस्ती करके देखो, दोस्ती में दोस्त अनमोल होता है,

यह एहसास तब होता है जब दोस्त, दोस्त से अलग होता है।

हमारी दोस्ती का बस एक ही उसूल है,

ज़ब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है।

दोस्त मेरे सारे हुकुम के इक्के हैं

अजीब हैं लेकिन दोस्ती के पक्के हैं।

ये किसने कहा दोस्ती बराबरी वालो से होती है,

ये तो अनमोल है, इसमे सब बराबर होता है।

वो अच्छा है तो अच्छा है,वो बुरा है तो भी अच्छा है,

दोस्ती के मिजाज़ में, यारों ऐब नहीं देखे जाते।

दोस्त सूरत देख कर नहीं

सीरत देख कर बनाने चाहिए।

मतलब से बने 100 दोस्त बचपन में बने

एक दोस्त के आगे फीके पड़ जाते है। heart touching quotes for best friend in hindi

लोग पैसों के पीछे चलकर दोस्त को पीछे छोड़ देते हैं,

पर सच्चा दोस्त वही है जो दोस्ती को हमेशा पैसों के आगे रखे।

दोस्ती दिल देख कर होती है

पैसा देख कर तो बस सौदा किया जाता है।

समझता ही नहीं वो शक्स मेरे अल्फ़ाज़ों की गहराई,

मैने हर वो लफ्ज़ कह दिया जिसमें दोस्ती हो।

दोस्ती मोहताज़ हो सकती है दो शख्स की,

पर इश्क़ तो एकतरफ़ा ही काफी है जनाब।

ऐसे ही हर किसी से हमारा दिल नहीं मिलता

और जहाँ दिल मिलता है वहाँ जान की भी परवाह नहीं करते।

ये किसने कहा यारी बराबरी वालो से होती है,

ये तो अनमोल है इसमे सब बराबर होता है।

बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको,

पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको,

न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की,

तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको।

हमसे दोस्ती सोच समझ कर करना,

हमारी दोस्ती की क़ैद में जमानत नहीं होती।

बुरे वक़्त में कभी अपने विचार नहीं बदले

बदले हैं माहौल लेकिन यार नहीं बदले।

सच्चा दोस्त वही है

जो अपनी ख़ुशी में आपको अपना बना ले

और आपके दुःख में वो आपका हो जाए।

दोस्ती परायों को भी अपना बना लेती है

और पैसा अपनों को भी पराया बना देता हैं।

दोस्ती वो है जिसमे अपनी हार का गम भुला कर,

दोस्त की जीत का जश्न मनाया जाए।

best Friend Quotes In Hindi, फ्रेंडशिप कोट्स हिंदी में, Happy Friendship Day Quotes HINDI, Friendship Day Quotes In Hindi, Heart Touching Quotes For Best Friend, Friendship Quotes in Hindi for GIRLS, Friendship Quotes in Hindi for BOYS

देखने में हम चाहे अकेले दिखते हैं लेकिन दोस्तों की कमी नहीं

ताउम्र दोस्ती ही कमाई है हमने, गांधी वाले नोट नहीं

दोस्ती इम्तिहान नहीं विश्वास चाहती है,

नज़र कुछ और नहीं बस दोस्त का दीदार चाहती है।

किसी से रोज मिलकर बातें करना दोस्ती नहीं,

बल्कि किसी से बिछड़ कर याद रखना दोस्ती है।

ये जमाना हर बात का दिन तय करता है,

यारों का जश्न किसी दिन का मोहताज नही।

You May Also Like✨❤️👇

Friendship Quotes in Hindi for Whatsapp | फ्रेंडशिप कोट्स फॉर व्हाट्सप्प

तू मिला नही है हमसे पर पास भी है,

हमे तेरी कमी का अहसास भी है,

दोस्त तो हमारे लाखों हैं इस जहाँ में,

पर तू कमीना भी है और खास भी है।

यदि आप एक दोस्त को ढुंढने जाओगे

तो पाओगे की वे बहोत कम है,

लेकिन यदि आप किसी का दोस्त बनने जाओगे

तो पाओगे के वे तो हर जगह पर है।

एक मित्र आपकी बात को सुनता है।

एक अच्छा दोस्त वह भी सुन लेता है

जो आप नहीं कहते हैं। friendship day quotes in hindi

वह एक दोस्त ही होता है जिसे आप काम रहने पर

4 A.M को भी फ़ोन लगा सकते हो।

मित्रता करने में धीमे रहिये पर जब कर लिये हो तो

उसे मज़बूती से निभाइए और उस पर स्थिर रहिये।

दोस्त और शिष्टाचार आपको वहां ले जायेंगे

जहाँ आपको दौलत नही ले जा पायेगी।

फर्क तो अपनी अपनी सोच में है वरना

वरना दोस्ती मोहब्बत से कई गुना बड़ी होती है।

सच्ची मित्रता के सबसे अच्छे गुणों में से एक है

समझना और समझे जाना.

पुरुष मित्रता को फूटबाल की तरह चारो ओर मारते

हैं लेकिन वो टूटती नही है।

महिलाए इसे शीशे की तरह लेती हैं और वो टुकड़े टुकड़े हो जाती है.

सच्ची दोस्ती एक अच्छे स्वास्थ की तरह है

जिसकी अहमियत सिर्फ खोने पर ही पता चलती है.

रफ़्तार ज़िन्दगी की कुछ यूँ बनाए रखी है हमने

दुश्मन भले ही आगे निकल जाए पर कोई दोस्त पीछे न छुट जाए

दोस्ती तो एक झोंका है हवा का,

दोस्ती तो एक नाम है वफा का,

दूसरों के लिए चाहे कुछ भी हो,

हमारे लिए तो खुदा का हसीन तोहफा है दोस्ती का।

सच्ची दोस्ती से ज्यादा कीमती चीज,

इस धरती पर कुछ भी नहीं है।

दोस्ती की गणना इस बात से नही की जाती की

उन्होंने कितनी बार बातचीत की है बल्कि,

इस बात से की जाती है की कितनी बातो को

उन्हें एक-दूजे को बताने की जरुरत ही नही पड़ती।

 best friend quotes in hindi

आग तो तूफान में भी जल जाती हैं,

पुष्प तो काँटो में भी खिल जाते हैं,

मस्त बहुत होती हैं वो शाम,

दोस्त आप जैसे जहां मिल जाते हैं।

पी लेते हैं एक दूसरे की जूठी सिगरेट भी

दोस्ती किसी मजहब की मोहताज नहीं होती|

वादा करते हैं दोस्ती निभाएंगे,

कोशिश यही रहेंगी तुझे ना सतायेंगे,

जरुरत पड़े तो दिल से पुकारना,

मर भी रहे होंगे तो मोहलत लेकर आयेंगे।

आसमान से तोड़ कर सितारा दिया है,

आलम-ए-तन्हाई में एक शरारा दिया है,

मेरी किस्मत भी नाज़ करती है मुझपे,

खुदा ने दोस्त ही इतना प्यारा दिया है।

बहुत सारे लोग आपके साथ शानदार गाड़ियों में घूमना चाहते हैं

लेकिन आप चाहते हो कोई ऐसा हो जो गाड़ी खराब

हो जाने पर आपके साथ बस में जाने को तैयार हो।

एक सच्चा दोस्त वही है जो

उस वक़्त आपके साथ खड़ा है

जब उसे कही और होना चाहिए था।

best Friend Quotes In Hindi, फ्रेंडशिप कोट्स हिंदी में, Happy Friendship Day Quotes HINDI, Friendship Day Quotes In Hindi, Heart Touching Quotes For Best Friend, Friendship Quotes in Hindi for GIRLS, Friendship Quotes in Hindi for BOYS

मित्रता दो शरीरो में रहने वाली एक आत्मा है।

किसी जंगली जानवर की अपेक्षा एक कपटी और

दुष्ट मित्र से ज़्यादा डरना चाहिए

क्योंकि जानवर तो बस आपके शरीर को नुकसान

पंहुचा सकता है लेकिन बुरा मित्र आपकी

बुद्धी को भी चोटिल कर सकता है।

एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्तें में नहीं आता

जब तक आप गलत रास्ते पर नही जा रहे हो।

दोस्ती कुछ ऐसा नही है जो आप स्कूल में सीख सकतें हैं

लेकिन यदि आपने दोस्ती का मतलब नही सीखा तो

वास्तविकता में आपने कुछ भी नही सीखा।

दोस्त बनाने में थोड़ा धीरे चलिए

और उन्हें बदलने में और भी धीरे चलिए

दोस्त साथ हो तो रोने में भी शान है,

दोस्त ना हो तो महफिल भी शमशान है।

कितने कमाल की होती है

ना दोस्ती वजन होता है, लेकिन बोझ नहीं होता।

हमारे इतिहास में लिखा हैं की

दोस्ती कभी बड़ी नहीं होती

उसे निभाने वाले हमेशा बड़े होते हैं।

अगर दोस्त सही रास्ता ना दिखाए

तो दोस्ती दुश्मनी से खतरनाक होती हैं।

कुछ चीजे कड़वी ही ठीक होती है,

सच्चे दोस्त और अच्छी दवाई,

दोस्त का बोल और दवाई का स्वाद,

अच्छे तो नहीं लगते पर असर पूरा करते है।

क्या खूब था वह बचपन भी

जब 2 उँगलियाँ जोड़ने से दोस्ती हो जाती थी। happy friendship day quotes

ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे,

अपने-अपने हिस्से की दोस्ती जीवन भर निभाएंगे।

लोग प्यार में पागल हैं और हम दोस्ती में,

और नशा भी कमबख्त इस कदर छाया हैं,

कि अब रूह भी डूबेगी तो साथ कश्ती में।

हर दुआ कबूल नहीं होती, हर आरजू पूरी नहीं होती,

जिनके दिल में आप जैसे दोस्त रहते हो,

उनके लिए धड़कन भी जरूरी नहीं।

नोट इकट्ठे करने के बजाय दोस्त इकट्ठे किए हैं हमने,

इसलिए आज पुराने भी चल रहे हैं।

सच्चे दोस्तों के बारे में सबसे बेहतरीन बात यह है

की वे अलग होने की बजाये एक साथ आगे बढ़ते है।

best Friend Quotes In Hindi, फ्रेंडशिप कोट्स हिंदी में, Happy Friendship Day Quotes HINDI, Friendship Day Quotes In Hindi, Heart Touching Quotes For Best Friend, Friendship Quotes in Hindi for GIRLS, Friendship Quotes in Hindi for BOYS

जब साथ बिताया समय याद आता है,

मेरी आंखों में आंसू छोड़ जाता है,

कोई और मिल जाये तो हमें न भूल जाना,

दोस्ती का रिश्ता जिंदगी भर काम आता है।

दुख बहुत होगा जब हम छोड़ के जाएंगे,

तड़पोगे बहुत मगर आँसू नहीं आएँगे,

जब साथ कोई ना दे तो हमें पुकार लेना ऐ दोस्त,

आसमां पर होंगे तो भी लौट के आएंगे।

जो आपकी गलती और भूल आपको

सही समय पर बताये वही आपका सच्चा दोस्त होता हैं।

दोस्ती नहीं है किसी दौलत की मोहताज,

कृष्ण के अलावा कौन सी दौलत थी सुदामा के पास।

कामयाबी हमेशा हौसलों से मिलती है,

हौसले हमेशा दोस्तों से मिलते हैं,

अच्छे दोस्त मुश्किल से मिलते हैं,

और आप जैसे दोस्त नसीब से मिलते हैं।

संग रहते यूँ ही समय निकल जायेगा,

तन्हाइयों में होने के बाद,

कौन किसके बारे में सोच के याद आयेगा,

जी लो इस पल को जब हम साथ हैं यारों,

कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा।

दिल ही क्या जो मिलने की आरजू न करे,

तुम्हें भूलकर जियूं यह खुदा न करे,

रहे तेरी दोस्ती मेरी जिंदगी बनकर,

यह बात और है जिन्दगी वफा न करे।

दोस्ती करने के लिये खास लोगों की जरुरत नहीं होती

जिससे दोस्ती करते हैं वो लोग खास बन जाते हैं।

नकली दोस्त अफ़वाहों पर विश्वास करते हैं,

असली दोस्त आप पर विश्वास करते हैं।

Emotional Friendship Quotes in Hindi | Heart Touching Friendship Quotes For Best Friend In Hindi

सच्चे दोस्त कभी भी हमे गिरने नही देते

न ही किसी की नजरो में और न ही कदमो में।

कहते हैं सिर्फ खुशनसीबों को ही सच्चा प्यार मिलता है,

पर खुशनसीब वही है जिसे सच्चा यार मिलता है।

वह मित्र जिसे आप सुबह चार बजे फ़ोन कर सकतें हो

वो मित्र आपके लिए बहुत मायने रखता है।

ज़रूरी तो नहीं की शायरी वो ही करे जो इश्क में हो,

दोस्ती भी कुछ ज़ख्म बेमिसाल दिया करती है।

दोस्ती कोई खोज नहीं होती,

ये हर किसी से हर रोज़ नहीं होती,

अपनी ज़िन्दगी में हमें बे-वज़ह मत समझना,

क्यूंकि पलकें आँखों पर कभी भोज नहीं होती।

जीवन में सच्चे दोस्त उन्ही को मिलते हैं

जो दुसरो के दुःख में दुखी होते हैं।

 फ्रेंडशिप कोट्स इन हिंदी फॉर गर्ल/ Friendship Quotes in Hindi for Girl

अच्छे दोस्त बस अच्छे वक़्त में तुम्हारे साथ बैठते है,

पर सबसे अच्छे दोस्त बुरे वक़्त में भी तुम्हारे साथ खड़े रहते हैं।

दोस्तों के साथ पूरी ज़िन्दगी एक त्यौहार बन जाती है

जिसे रोज़ मनाया जाता है।

तक़दीर लिखनेवाले एक एहसान लिख दे,

मेरे दोस्त की तक़दीर मैं एक और सपना लिख दे,

ना मिले कभी दर्द उसको,

तू चाहे तो उसकी कीमत मैं मेरी जान लिख दे।

उन दोस्तों से भरी रंगीन शामों को जब भी याद करता हूँ,

तो चेहरे पर हंसी और आँखो में आंसू आ जाते है।

जो आपकी गलती और भूल आपको सही समय पर बताए

वही आपका सच्चा दोस्त होता है।

दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो,

वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते है।

सच्चा दोस्त वही है जो खुद तो कामयाब बने

और साथ ही आपको भी कामयाबी के रास्ते पर ले चले।

 कदर करना अपने सच्चे दोस्तों की क्यूंकि

ना ज़िन्दगी दोबारा मिलती है और ना ये दोस्त।

जो मित्र आपको गलत रास्ते की राह दिखाए

वो वास्तव में मित्र नहीं शत्रु है।

दोस्तों के साथ खूबसूरत हर सफर लगता है,

हर पल निडर और हर दर्द बेअसर लगता है।

कुछ इस तरह भी खूबसूरत रिश्ते टूट जाया करते है,

जब दिल भर जाता है तो लोग रूठ जाया करते है।

 heart touching quotes for best friend in hindi

ज़माना कैसा है ये ज़िन्दगी बताती है ,

पर ज़िन्दगी जीने का तरीक़ा तुम्हे दोस्त ही सिखाता है।

हम आपसे सच्ची दोस्ती करते हैं,

चाहे तो कभी आजमा कर देख लेना,

हम तो है एक दम खरा सोना,

चाहे तो हमे आग में जला कर देख लेना

जब याद उन पुराने किस्सों की आती है,

हंसी और रोना एक साथ आ जाता है।

छोटे से दिल में गम बहुत है,

जिंदगी में मिले जख़्म बहुत है।

मार ही डालती कब की ये दुनिया हमें,

कम्बखत दोस्तों की दुआओ में दम बहुत है।

नाम छोटा है मगर दिल बड़ा रखता हूँ,

पैसो से ऊतना अमीर नही हूँ,

मगर अपने दोस्तों के गम

खरीदने की हैसियत रखता हूँ।

ज़िन्दगी के कुछ पल बहुत खास होते है,

जो जिंदगी को महकाने के लिए होते है,

आपसे दोस्ती हमारी एक प्यारे इत्तेफाक से हुई,

ये इत्तेफाक भी बड़े इत्तफाक से होते है।

मैं भूला नहीं हूं किसी को मेरे

बहुत अच्छे दोस्त है जमाने में,

बस थोड़ी जिंदगी उलझी पड़ी है

दो वक्त की रोटी कमाने में।।

रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी,

दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी,

जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा,

उसे ज़िंदगी से कोई और शिकायत क्या होगी।

दोस्ती इंसान की जरूरत है,

दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है,

आपके प्यार कि वजह से जिंदा हूं,

वरना खुदा को भी हमारी जरूरत है।

व्यवसाय पर आधारित दोस्ती,

दोस्ती पे आधारित व्यवसाय से बेहतर है।

सुख में सौ मिले, दुख में मिले न एक साथ

कष्ट में जो रहें, मित्र वहीं है नेक।

दिन हुआ है तो रात भी होगी,

हो मत उदास कभी बात भी होगी,

इतने प्यार से हमने दोस्ती की है,

जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी।

ज़िंदगी में बहुत मुश्किले हैं,

पर हर कोई सहारा अपना नहीं होता,

ज़िंदगी में बहुत दोस्त हैं,

पर हर कोई ख़ास हमारा नहीं होता,

पर जब से आप जैसा दोस्त मिला है,

और किसी को ख़ास बनाना गवारा नही होता। Friendship Emotional Quotes In Hindi

कई दिन में एक बार नहीं एक दिन में

कई बार याद आती है, मेरे…

दोस्तों की मुझे हर बात याद आती है।

मेरी आँखों में आंसू देख वो मेरे आंसू पोंछ लेता था,

अब मैं रोता नहीं क्यूंकि मेरा दोस्त अब मेरे साथ नहीं है।

दुनिया के लिए आप एक आम इंसान हो

लेकिन दोस्त के लिए आप उसकी पूरी दुनिया हो।

किसी पर भरोसा करो तो आखिरी साँस तक करो

या तो एक अच्छा दोस्त पाओगे या फिर एक अच्छी शिक्षा।

मैं नहीं कहता की मेरी खबर पूछो दोस्तों,

खुद किस हाल में हो बस इतना बता दिया करो यारों।

जो कहते हैं ज़मी पर खुदा नहीं मिलता

शायद उनको कोई दोस्त आप सा नहीं मिलता।

लम्हे ये सुहाने साथ हो ना हो,

कल मे आज जैसी कोई बात हो ना हो,

आपकी दोस्ती हमेशा इस दिल मे रहेगी,

चाहे कभी मुलाकात हो ना हो।

आज भी जब कभी सच्ची दोस्ती

की बात आ जाती है…

मुझे मेरे दोस्तों की याद आ जाती है।

अच्छा वक़्त तो किसी के बगैर भी कट जाता है,

पर बुरा वक़्त बगैर दोस्त के कभी नहीं कट पाता।

कौन होता है दोस्त?

दोस्त वो जो बिन बुलाए आये बेवजह दिमाग खाए

जेब खली करवाए कभी रुलाए कभी हसाए

लेकिन जीवन भर साथ निभाए।

बचपन में मेरे दोस्तों के पास घड़ी नही थी

लेकिन समय सबके पास था आज सबके पास घड़ी

है पर समय किसी के पास नही।

 फ्रेंडशिप कोट्स फॉर व्हाट्सप्प/ Friendship Quotes in Hindi for Whatsapp

मुझे फिर से आपस का प्यार लौटा दो,

मुझे फिर से वापस मेरे यार लौटा दो।

कोई रूठे तो उसे मना लिया करो,

कोई टूटे तो उसे सम्भाल लिया करो,

कुछ दोस्त बहुत अज़ीज होते है,

दोस्ती में कभी मुलाकात भी कर लिया करो।

पहले जो दोस्त मिलकर हर ख़ुशी मनाते थे,

अब मिलने का वक़्त भी नहीं निकाल पाते।

किसी से झूट बोलकर दोस्त बनाने से बेहतर है

सच बोल कर दुश्मन बना लो।

तू अब मेरा दोस्त न सही,

पर तेरे लिये फिक्र करने की आदत मगर गई नहीं।

कौन कहता है की दोस्ती बराबरी में होती है,

सच तो ये है की दोस्ती में सब बराबर होते है।

फूलो की दोस्ती से अच्छी है काँटों की दोस्ती

जो हमें कठिन से कठिन रास्तो पर चलने की प्रेरणा देती है।

वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,

मजा तो तब है, जब वक्त बदल जाये पर यार ना बदले।

बुरे वक़्त में एक ख़ास बात होती है

जब भी आता है सच्चे दोस्तों की पहचान करा जाता है।

best Friend Quotes In Hindi, फ्रेंडशिप कोट्स हिंदी में, Happy Friendship Day Quotes HINDI, Friendship Day Quotes In Hindi, Heart Touching Quotes For Best Friend, Friendship Quotes in Hindi for GIRLS, Friendship Quotes in Hindi for BOYS

इश्क़ के इम्तेहान को यूँ ही मुश्किल कहा जाता है,

जबकि ज्यादातर लोग तो…

दोस्ती के इम्तेहान में नाकाम हो जाते है।

कभी भी दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो

अक्सर वफ़ा करने वाले लोग गरीब हुआ करते हैं।

शायद फिर वो तकदीर मिल जाए

जीवन के वो हसीन पल मिल जाए

चल फिर बैठे वो क्लास की लास्ट

बेंच पर शायद वो पुराने दोस्त मिल जाए।

ज़िन्दगी अब बदल गई है,

सब कुछ है पर दोस्त नहीं है।

अगर दोस्त बनाना तुम्हारी कमजोरी है,

तो तुम दुनिया के सबसे ताकतवर इंसान हो।

ज़िन्दगी तो पल पल चलती ही रहती है,

रौशनी भी हर पल मिलती ही रहती है,

प्यार की महक भी मिलती ही रहती है,

पर सच्ची दोस्ती बहुत कम ही मिलती रहती है।

 एक सच्चा दोस्त वो नहीं जो आपकी कही बाते सुने,

बल्कि वो है जो आपकी खामोशी भी सुन ले।

Funny Friendship Quotes in Hindi | फनी फ्रेंडशिप कोट्स इन हिंदी

ऐ दोस्त, हर खुशी को तेरी तरफ मोड़ दु ,

तेरे लिए चांद सितारे तक तोड़ दु,

सारी खुशियों के दरवाज़े तेरे लिए खोल दू ,

इतना ठीक है या दो चार झुठ ओर बोल दु।

कुछ फ्रेंड्स तो इतने अच्छे होते है,

जब तक उनको गाली न दो

तब तक मैसेज का रिप्लाई नहीं करते। best friend quotes in hindi

मुशीबत का सिरप हो तुम

टेन्शन का केप्स्यूल हो तुम

आफत जा इंजेक्शन हो तुम

पर करें क्या आख़िर

क्योंकि दोस्ती का ऑक्सीजन हो तुम।

कुछ दोस्त पकोडे जैसे होते है,

थोड़ा सा ध्यान न दो तो जलने लगते है।

गिले शिकवे दिल से न लगा लेना,

कभी रूठ जाऊं तो मना लेना,

कल का क्या पता हम हो न हो,

इसलिए जब भी मिलूं,

कभी समोसा और कभी पानी पूरी खिला देना।

दोस्ती ऐसी होनी चाहिए के लोग देखते ही बोले,

आ गए दोनों आज न जाने कौन सा काण्ड करेंगे।

बरसो बाद कॉलेज के कैंटीन में गया,

चाय वाले ने पूछा कि चाय के साथ क्या लोगे,

मैंने कहा पुराने दोस्त मिलेंगे।

सच्चा दोस्त मिलना बहुत मुश्किल है,

मैं खुद हैरान हूँ की ,तूने मुझे ढूंढ केसे लिया।

 friendship quotes in hindi

मेरी माँ कहती है गलत सांगत के दोस्त मत बनाना,

अब उनको क्या पता के इस गैंग का सरदार मै ही हु।

की दुनिया में लाखो लोग रहते हे

कोई हसता हे तो कोई रोता हे

लेकिन सबसे सुखी वही होता हे

जो दो पैक मार के सोता हे।।

फूलों का तारो का सब का कहना है,

मेरी बेस्टी पागल है और

उसे ज़िंदगी भर पागल ही रहना है।

दोस्ती निभाने को तो सभी दोस्त तैयार हैं,

पर सिर्फ तभी तक,

जब तक हम उनके किसी काम आते हैं,

मगर हमें उनसे कोई काम न पड़े।

जब लड़की पोपट बना कर जाए

तो दोस्त ही काम आते है।

दो लोग कभी सुधर नहीं सकते,

एक मैं और एक मेरी बेस्टी।

दोस्ती को निभाने के लिए हज़ार तोहफों की जरूरत नहीं होती,

जरुरत होती हैं तो सिर्फ कुछ प्यार भरे लफ्ज़ और सपोर्ट की।

ज़रूरी नही हर दोस्त हम दर्द हो,

कुछ दोस्त सर दर्द भी होते है।

जब तक सूरज चांद रहेगा ,

तेरी बेइजत्ती करना मेरा काम रहेगा।

मेरे दोस्त को देखकर आज

चाँद भी शरमाया हे

लगता हे सारे को फिर से

पागल पन का दौरा आया हे। girl best friend quotes in hindi

चाँद भी आज सरमाया है, देख कर लगता है तुझे.

पागल पन का दौरा, फिर से आया है।

जली को आग कहते है  बुझि को राख कहते है,

और जो तेरे पास नहीं है मेरे दोस्त उसे दीमाग कहते है।

तुम्हारी याद दिल से जाने नहीं देंगे,

तुम्हारे जैसा दोस्त खोने भी नहीं देंगे,

रोज़ शराफ़त से मान जाया करो वरना,

एक कान के निचे देंगे और रोने भी नहीं देंगे।

मेरे पास कमीनो एक की फ़ौज है,

तभी तो मेरी ज़िंदगी मैं इतना मौज़ है।

दोस्ती की कसम जब भी आपको हमारी जरुरत पड़ेगी

दिल से याद करना हम हाज़िर हो जायेंगे।

दोस्ती के कुछ उसूल होते हैं

दोस्ती में हैसियत नहीं दिल देखा जाता है,

ए दोस्त तुझे भी इस दोस्ती को सलाम।

कोई आँखों से बात कर लेता है,

कोई आँखों में मुलाक़ात कर लेता है,

बड़ा मुश्किल होता है जवाब देना,

जब कोई इंग्लिश में बात कर लेता है।

best Friend Quotes In Hindi, फ्रेंडशिप कोट्स हिंदी में, Happy Friendship Day Quotes HINDI, Friendship Day Quotes In Hindi, Heart Touching Quotes For Best Friend, Friendship Quotes in Hindi for GIRLS, Friendship Quotes in Hindi for BOYS

आज उनकी गली से मेरा जनाजा निकला,

वो न निकली ,जिनके लिए ये जनाजा निकला,

आया घर उनका तो दोस्त सिटी बजाने लगे,

रखकर मेरा जनाजा कमीने उनको पटाने लगे।

देखो बात करनी हो तो ढंग से किया करो

यूँ गए भैंस की तरह हम्म हम्म ना किया करो।

मेरे दोस्त तुम भी लिखा करो शायरी

तुम्हारा भी मेरी तरह नाम हो जायेगा

जब तुम पर भी पड़ेंगे अंडे और टमाटर

तो शाम की सब्जी का इंतजाम हो जायेगा।

2 LINE Friendship Quotes in Hindi | Friendship Day Quotes In Hindi 2 LINE

दोस्ती का लम्हा ऐसा होता है,

जो कभी तनहा नहीं रहने देता।

कुदरत का नियम है मित्र और चित्र दिल् से

बनाओगे तो उनके रंग जरूर निखर आएंगे।

यदि आप एक दोस्त को ढुंढने जाओगे

तो पाओगे की वे बहोत कम है,

लेकिन यदि आप किसी का दोस्त बनने जाओगे

तो पाओगे के वे तो हर जगह पर है।

अगर दोस्ती हो जाए रूह से,

तो उसका रुतबा भी मोहब्बत से कम थोड़ी ना हैं।

दोस्ती दिल मे उतर जाती तो प्यार कहलाती है,

और दिमाग मे उतर जाए तो, और भी खूबसूरत हो जाती है।

प्यार में भले ही जूनून है ,

मगर दोस्ती में सुकून है। emotional friendship quotes in hindi

दो ऊँगली जोड़ने से दोस्ती हो जाती है,

यही तो दोस्ती की ख़ूबसूरती कहलाती है।

यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं

स्वाद भले ही न रहे पर कमबख्त भूख मिटा देती है।

दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते यारो,

एक जान है जब दिल चाहे माँग लेना।

अगर दोस्त सही रास्ता ना दिखाए तो,

दोस्ती दुश्मनी से खतरनाक होती हैं।

मेरी सल्तनत में देख कर कदम रखना,

मेरी दोस्ती की क़ैद में ज़मानत नहीं होती।

ढल जाती है हर चीज़ वक्त पे अपने,

एक दोस्ती है, जो कभी बूढ़ी नहीं होती।

वादा करते हैं दोस्ती निभाएंगे, कोशिश यही रहेंगी तुझे ना सतायेंगे,

जरुरत पड़े तो दिल से पुकारना, मर भी रहे होंगे तो मोहलत लेकर आयेंगे।

दोस्ती किससे न थी किससे मुझे प्यार न था,

जब बुरे वक़्त पे देखा तो कोई यार न था।

दोस्ती भी कमाल की होती है,

वजनदार होती है फिर भी बोझ नहीं लगती।

दोस्तो से दोस्ती रखा करो तबियत मस्त रहेगी,

ये वो हक़ीम हैं जो अल्फ़ाज़ सेदुरुस्त किया करते हैं।

नादान से दोस्ती कीजिए

क्योंकि मुसीबत के वक्त कोई समझदार साथ नहीं देता।

हमारी दोस्ती एक दूजे से ही पूरी है,

वरना रास्ते के बिना तो मंज़िल अधूरी है।

सफर है दोस्ती का, जिसका कभी अंत नही होता,

दोस्ती है हमारी सबसे प्यारी, जो कभी खत्म नहीं होता।

ना तुम दूर जाना ना हम दूर जाएंगे,

अपने-अपने हिस्से की दोस्ती हम निभाएंगे।

 friendship quotes in hindi & english

दोस्ती अगर दूर भी होती है,

तो भी ये कोहिनूर होती है।

तेरी दोस्ती के लिए अपना दिल तोड़ सकता हु लेकिन

अपने दिल के लिए तेरी दोस्ती नहीं तोड़ सकता।

अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है,

जब तू कबूल है तो तेरा सब-कुछ कुबूल है।

खूबिया मिलती है तो शादी होती है,

मगर कमिया मिलती है तो दोस्ती होती है।

जी लो इन पलों को हस के जनाब,

फिर लौट के दोस्ती के जमाने नहीं आते।

भले ही साल बदलता रहे,

पर तेरी मेरी दोस्ती कभी ना बदले।

बेशक दोस्त से फासला हो जाए,

मगर उसकी दोस्ती से फासला कभी मत करना।

वातावरण को जो महका दे उसे इत्र कहते हैं,

जीवन को जो महका दे उसे ही मित्र कहते हैं।

Beautiful FRIENDSHIP QUOTES IN HINDI | Lovely Friendship Day Quotes In Hindi

कौन कहता है कि, दोस्ती बराबरी में होती है,

सच तो ये है, दोस्ती में सब बराबर होते है।

कलेजे की बात दिखाना हमे आता नही,

किसी के दिल को सताना हमे आता नही,

आप सोचते हैं हम भूल गए आपको,

पर कुछ अच्छे यारो को भुलाना हमे आता नही।

देखने में चाहे हम अकेले दिखते हैं पर यारों की कमी नहीं

यारियां ही कमाई है हमने गाँधी वाले नोट नहीं।

 friendship quotes in hindi 2 lines

शुक्रिया मेरे ज़िंदगी में आने के लिए,

हर लम्हे को खूबसूरत बनाने के लिए,

तू है तो हर ख़ुशी में मेरा नाम लिख गया,

शुक्रिया मुझे इतना खुसनसीब बनाने के लिए।

जब भी दोस्ती के पुराने पन्ने पलट कर याद करता हूँ,

तो तेरी मेरी बचपन की दोस्ती की कहानी याद आती हैं।

लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है

तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है।

जब दोस्ती सच्ची और मजबूत होती है,

तो उसे जताने की ज़रूरत नही होती है,

चाहे दोस्त कितना भी दूर चला जाये,

उसे पास लाने की ज़रूरत नही होती है।

न दौलत न शोहरत न अदाओं के साथ

आदमी आखिर सजता है तो बस अपने दोस्तों के साथ।

सच्ची फ्रेंडशिप है तो ख़ुशी में नहीं

मुसीबत में प्यार दिखाओ।

दोस्ती कभी ख़ास लोगों से नहीं होती,

जिनसे हो जाती है…

वही लोग ज़िन्दगी में ख़ास बन जाते है।

दोस्ती करो हमेशा मुस्कुरा के!

किसी को धोखा ना दो अपना बना के!

कर लो याद जब तक हम जिंदा है!

फिर ना कहना चले गए दिल में यादें बसा के।

दोस्ती हमारी है तीन लफ़्ज़ों की,

दो लफ़्ज़ ‘तुम’ एक लफ़्ज़ मैं।

रिश्ते तो बहुत निभाते हैं हम,

लेकिन दोस्ती में रस्म निभाए जाते हैं,

जब हार कर थक जाते हैं हम,

तो बस दोस्त को ही बुलाते हैं हम। short best friend quotes in hindi

पैसों से ज्यादा हमने यार कमाए हैं

जितने भी बनाए हैं सब बारूद बनाए हैं।

लोग रूप देखते है ,हम दिल देखते है ,

लोग सपने देखते है हम हक़ीकत देखते है,

लोग दुनिया मे दोस्त देखते है,

हम दोस्तो मे दुनिया देखते है।

दोस्ती शीशे की तरह नाजुक होती है,

एक बार टूटने पर जोड़ी जा सकती है

लेकिन दरारे हेमशा मौजूद रहती हैं।

बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको,

पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको,

न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की,

तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको।

फर्क तो अपनी-अपनी सोच में है,

वरना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नही होती।

आप जैसे यार हर जगह नही होते,

कुछ हमारे होकर भी हमारे पास नही होते,

आपसे यारी करने के बाद अहसास हुआ,

तारें कुछ दूर तो कुछ जमीन पर भी होते।

best Friend Quotes In Hindi, फ्रेंडशिप कोट्स हिंदी में, Happy Friendship Day Quotes HINDI, Friendship Day Quotes In Hindi, Heart Touching Quotes For Best Friend, Friendship Quotes in Hindi for GIRLS, Friendship Quotes in Hindi for BOYS

वादा करके मुकर जाऊँ, ऐसी मेरी दोस्ती नहीं

मेरा दिल है पागल कोई कांग्रेस की सरकार नहीं।

न जाने कुछ दिन बाद कैसा माहौल होगा,

हम सब दोस्तों में से कौन कहाँ होगा,

फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे सपने मे,

जैसे सूखे गुलाब मिलते है पुरानी किताबों मे।

एक अच्छी किताब हज़ारों Library के बराबर है,

पर एक अच्छा Friend लाखों Library के बराबर है।

शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये

जीवन के वो हसीं पल मिल जाये

चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट बैंच पे

शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएँ।

एक दोस्त जो आपके आंसुओं को समझता है

वो उन ढेर सारे मित्रों से कहीं ज्यादा कीमती है

जो सिर्फ आपकी मुस्कान को जानते हैं।

एक दोस्त हमेशा आपकी बात सुनता है

लेकिन एक सच्चा दोस्त..

वो भी सुन लेता है जो आप नहीं बोलते।

प्यार की कमी को पहचानते हैं हम,

दुनिया के गमों को भी जानते हैं हम,

आप जैसे दोस्त का सहारा है,

तभी तो आज भी हंसकर जीना जानते हैं हम।

कामयाबी हमेशा हौसलों से मिलती है,

हौसले हमेशा दोस्तों से मिलते हैं,

अच्छे दोस्त मुश्किल से मिलते हैं,

और आप जैसे दोस्त नसीब से मिलते हैं।

उसके कर्जदार और वफादार रहिये

जो आपके लिए अपना वक्त देते है,

वरना अंजाम की खबर तो कर्ण को भी थी,

लेकिन बात दोस्ती निभाने की थी।

Style ऐसा करो की दुनिया देखती जाये,

और यारी ऐसी करो की दुनिया जलती रह जाए।

 फनी फ्रेंडशिप कोट्स इन हिंदी/ Funny Friendship Quotes in Hindi

अगर बिकी तेरी दोस्ती तो सबसे पहला खरीददार मैं बनूँगा

तुझे खबर भी नहीं होगी तेरी कीमत की, पर सबसे अमीर मैं बनूँगा।

दोस्ती छाओं देने वाली एक पेड़ होती है,

दुखी मन को देने वाली दवा होती है,

कैसे छोड़ सकते हैं तेरी दोस्ती,

दोस्ती के बिना हर शाम अधूरी होती है।

दोस्ती में कोई नफ़रत नहीं

दोस्ती में कोई शिकायत नहीं

दोस्ती तो दोस्तों का साथ हैं,

इसमें किसी तीसरे की जरुरत नहीं।

Friendship Quotes IN ENGLISH | Friendship Day Quotes In ENGLISH

Ek Achha Dost Agar 100 Baar Roothe To Use 100 Baar Manao,

Kyunki Keemti Motiyon Ki Maala Jitni Baar bhi  Toote Use Pirona Hi Padta Hai.

Toofano ki dushmani se na bachte tho khair thi,

Saahil se dosthon ke bharam ne dubo diyaa. Friendship Quotes in Hindi for Whatsapp

Dosth ke daulat ki nigah se math dekho,

Wafa karne wale dosth aksar gareeb hua karthe hai.

 Teri Dosti Ne Bahut Kuch Sikha Diya,

Meri Khamosh Duniya Ko Jaise Hansa Diya,

Karjdaar Hun Main Us Khuda Ka Jisne,

Mujhe Tere Jaise Dost Se Mila Diya

Dost Kabhi Apne Dost Ki Sacchai Ka Intehaan Na Lena.

Kya Pata Uss Waqt Wo Majboor Ho

Aur Tum Ek Accha Dost Kho Do.

Teri Dosti Mein Khud Ko Mehfooz Mante Hain,

Hm Dosto Me Tumhe Sbse Azeez Maante Hain,

Teri Dosti Ke Saaye Mein Zinda Hain,

Hm To Tuje Khuda Ka Diya Hua Tabeez Mante Hai.

Log kahthe hai zameen par kisi ko khuda nahi miltha,

Shayad un logon ko dosth tum-sa nahi miltha.

Main Dosti Ka Farz Nibhana Chahta Hoon

Rishte Ki Gehrai Aazmana Chahta Hoon

Jo Barish Ki Boondo Mein Mere Aansu Pehchan Le

Ek Friend Aisa Banana Chahta Hoon.

Kabhi kabhi dosti me b duriya aa jati h

Phir b succhi dosti dilo ko milati hain..

Voh dost hi kya jo kabhi naraj na ho…. Par succhi dosti hi dosto ko manati hai.

Kis tarah ki achhayi, kis tarah ka bharosa, kis tarah ki dosthj,

kis tarah ke pyar ki aap doosron se ummeed karthe hai,

iski shuruath sabse pahle aapse honi chahie.

Dosti kis se na thi kis se mujhe pyar na tha,

Jab bure waqt pe dekha to koi yaar na tha.

Kitni Jaldi Yeh Mulakat Gujar Jaati Hai,

Pyas Bujhti Nahi Ke Barsaat Gujar Jaati Hai,

Aapki Yaadon Se Kah Do Ke Yun Na Aaya Karen,

Neend Aati Nahi Aur Raat Gujar Jaati Hai.

 friendship quotes in hindi & english

Takdir ne chaha, Takdir ne bataya,

Takdir ne aapko aur humko milaya,

Khushnasib the hum ya woh pal,

Jab aap jaisa anmol dost hamari Zindagi mai aaya.

Wo Aakhir Me Farewell Ka Aana

Aur Phir Dosto Ka Alag Ho Jana

Ek Dusrey Ke Galey Lag Kar Rona

Aur Ek Dusrey Se Kehna “You are my beloved Friends OK”

Alag Ho Rahey Ho Par Mujhey Mat Bhulana

Aaj Phir Lag Gayi Yaado Ki Jhadi

Bina Dosto Ke Kya JindgI.

Chand se jab mulakat hoti hai,

Aap logon ke baare mei baat hoti hai,

Woh kehte hain mere paas khubsurat sitare hain,

Hum kehte hain unse bhi khubsurat yaar hamare hain.

Pee Lete Hain Dost Ki Jhooti Bottle Ka Paani,

Dosti Mazhab Ki Mohtaaj Nhi Hoti.

Maangi Thi Mot To Zindgi Mil Gayi,

Andhere me bhi mujhe roshni mil gayi,

Poocha khuda se naseeb me kiya hai mere,

To sabse haseen tohfa Aapki Friendship Mil Gayi.

Achhe dimaag se ki gayi madad karna,

achhe logon se bani dosti kabhi barbad nahi hothi.

Ek sabse achhi kithab sau sabse achhe doston ke barabar hothi hai,

lekin ek sabse achha dosth ek library ke barabar hotha hai.

Dosti Koi Khoj Nhi Hoti,

Dosti Har Kisise Har Roz Nahi Hoti,

Apni Zindgi Me, Sachche Dost Ko Bewajaah Matsamjhna,

Kyuki Palke Kabhi Bhi Aankho Pe Bojh Nhi Hoti.

Apki Dosti Ki Ek Nazar Chahiye,

Dil Hai Beghar Use Ek Ghar Chahiye,

Bas Yuhi Sath Chalte Raho E Dost,

Yeh Dosti Hamein Umar Bhar Chahiye.

 Friendship Quotes IN ENGLISH

 Exam Me Ek Dusrey Ka Muh Takna

Jo Aata Nahi Uskey Liye Idhar Udar Jhankna

Aur Musibat Ka Aana

Dosto Ke Roll No. Ka Alag Alag Ho Jana

Wo Mann Hi Mann God Ko Pukarna

Ab Tujhey Hi Hai Iss Musibat Se Par Utarna.

Hawaon ke bina fiza mei surur na hota,

Chandani ko bhi chand ke bina gurur na hota,

Aap jaisa dost agar na hota toh,

Dil bhi msg karne ko majbur na hota.

College Ki Khali Seatein

Ghadi Ghadi Teacher Ki Daante

Bunk Mar Ke Canteen Jana

Table Baja Ke Gaaney Gana

Aaj Phir Lag Gayi Yaado Ki Jhadi

Bina Dosto Ke Kya Jindgi.

Tum dost banke aise aaye Zindagi mai,

Ki hum yeh Zamana hi bhul gaye,

Tumhe Yaad aaye na aaye hamari kabhi,

Par hum toh tere bagair jeena hi bhul gaye.

Jo dil ko achha lagtha hai usi ko dosth kahtha hoon,

Munafa dekhkar main, Rishton ki siyasat nahi karta.

Mujhe nahi patha ki koi dosti anth taq jathi hai,

ya nahi lekin har din badayi dena dosti ko jivanth kar detha hai.

Mushkilon mai jeena nahi chahate,

Door tumse ho kar ab rehna nahi chahate,

Yun toh dost bahut bane is zindagi mai par,

Aap jaise dost ko khone Nahi chahate.

best Friend Quotes In Hindi, फ्रेंडशिप कोट्स हिंदी में, Happy Friendship Day Quotes HINDI, Friendship Day Quotes In Hindi, Heart Touching Quotes For Best Friend, Friendship Quotes in Hindi for GIRLS, Friendship Quotes in Hindi for BOYS

Wada Karte Hain Dosti Nibhayenge

Koshish Yahi Rahegi Tujhe Na Satyaenge

Zarurat Pade Toh Dil Se Pukarana

Mar Bhi Rahe Honge To Mohlat Lekar Aayenge

Dost chahe kitna bhi bura ho jaye,

Usse dosti kabhi mat todo kyun ki

pani Chahe kitna bhi ganda ho jaye,

Aag bujhane ke kaam aata hi hai.

Chaand Adhura Hain Sitaaron Ke Bina,

Gulshan Adhura Hai Baharon Ke Bina,

Samundar Adhura Hai Kinaron Ke Bina,

Jeena Adhura H Tum Jese Yaaron K Bina.

Jab do ladkiyan bestfriend ho tab unhe

pagalpan karne se duniya ki

koi taqat nahi rok sakti.

Teacher Ki Wo Hamse Rukhai

Hum Jo Kartey They Padahai Se Bewafai

Sir Ka Har Baat Pe Samjhana

Ab Sararat Ki To Dobara Class Me Baat Aana.

Andhere Me Rasta Banana Mushkil Hota Hai.

Tufan Mein Deepak Jalana Mushkil Hota Hai.

Dosti Kisi Se Bhi Kar Lena Mushkil Nahi,

Ise Bas Nibhana Mushkil Hota Hai.

Dosti sirph paas hone ka naam nahi,

agar tum door rahkar bhi hamen yaad karo,

is se bada hamare lie oi inaam nahi. friendship quotes in hindi & english

Waqt Aur Halat Hamesha Badalte Rehte Hai

Lekin Acche Rishte Aur Acche Dost Kabhi Nahi Badalte.

Raushni ke lie diya jaltha hai, shama ke lie parvana jaltha hai,

koi dosth na ho tho dil jaltha hai,

aur dosth aap jaisa ho jo zamana jaltha hai.

Sabse Jyada Dard Tab Hota Hai Jab,

Jab Aapka Best-Friend Aap Se

RESPECT Ke Saath Baat Karna Start Kar De.

Dosti Achchi Ho Toh Rang Laati Hai,

Dosti Gehri Ho Toh Sabko Bhaati Hai,

Dosti Naadaan Ho Toh Toot Jaati Hai,

Par Agar Dosti Apne Jaisi Ho Toh Itihaas Banaati Hai

Woh glass hi kya jisme drink chhoot jaye,

Aur woh yaari hi kya jo ek ladki ki wajah se tut jaye.

You May Also Like✨❤️👇

Conclusion

दोस्तों- friendship इस संसार का सबसे खूबसूरत रिश्ता है, एक सच्चा दोस्त हमारे जीवन को नई राह देता है, लेकिन कई बार हम लोग छोटी छोटी गलतियों अथवा भूलों के कारण अपना बेहतरीन दोस्त खो देते हैं।

तो दोस्तों आपको हमारा यह लेख Best Friendship Quotes In Hindi & ENGLISH | Happy Friendship Day Quotes In Hindi, best Friend Quotes In Hindi, फ्रेंडशिप कोट्स हिंदी में, Happy Friendship Day Quotes HINDI, Friendship Day Quotes In Hindi, Heart Touching Quotes For Best Friend, Friendship Quotes in Hindi for GIRLS, Friendship Quotes in Hindi for BOYS कैसा लगा कृपया कमेन्ट करके जरुर बताएं साथ ही इस पोस्ट को सोसल मिडिया के माध्यम से अपने दोस्तों के साथ शेयर करना

Leave a Comment