तीन तलाक और हलाला के डर से मुस्लीम लड़की ने की हिन्दू प्रेमी से की शादी, लुबना से बन गई आरोही, बताया परिवार से जान को खतरा | muslim girl converted to hindu religion

muslim girl marrying hindu boy,
Image Source: Dainik Bhaskar

viral news in hindi (muslim girl converted to hindu religion) उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) जिले में Intermediate में पढ़ने वाली, एक मुस्लिम छात्रा को हिंदू लड़के से मोहब्बत हो गई, जिसके बाद उसने हिंदू धर्म अपनाकर अपने प्रेमी के साथ हिंदू रीति रिवाज से शादी करके लुबना से आरोही बन गई, वहीं अब छात्रा अपने ही परिवार से जान का खतरा बताया है, मुस्लिम छात्रा ने एक वीडियो वायरल कर पुलिस और प्रशासन से अपनी और अपने प्रेमी के सुरक्षा की गुहार लगाई है।

हलाला और तीन तलाक के डर से छोड़ा बुर्का और हिजाब

लुबना और बॉबी (उसका प्रेमी) दोनों एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं, दोनो के घर लगभग आस पास में ही हैं, दोनों में पिछले कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था,  20 मई को दोपहर करीब 3 बजे लुबना और बॉबी घर से भाग आए और फिर इन दोनों ने मंदिर में जाकर हिंदू रीति रिवाजों के साथ शादी कर ली, लुबना ने अब अपना नाम बदलकर आरोही बन कर लिया है, लुबना का कहना है कि उसे मुस्लिम धर्म बिलकुल भी पसंद नहीं था क्युकी वहां पर तीन तलाक और हलाला होता है, जिस वजह से उसने बुर्का और हिजाब पहनना भी त्याग दिया, आरोही का कहना है कि उसकी और उसके प्रेमी बॉबी की जान को खतरा है, उसके परिवार वाले उसे और बॉबी को जान से मार देंगे इसी वजह से उसने वीडियो वायरल करके पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है।

दोनों की शादी कराने वाले पंडित की भी जान को खतरा

वही लुबना के प्रेमी बॉबी का कहना है कि आरोही के घर वाले और पुलिस वाले दोनों ही उसके घरवालों वालो को परेशान कर रहे हैं, साथ ही बॉबी का कहना है कि वो आरोही से बहुत मोहब्बत करता है और उसे वो पूरी जिंदगी खुश रखेगा, वहीं आरोही और बॉबी की शादी करवाने वाले पंडित K.K शंखधार जी का कहना है कि ये दोनों प्रेमी प्रेमिका जब मेरे पास आए तो मैंने देखा कि ये दोनों बालिग हैं, दोनों ने अपनी मर्जी से ये शादी की है, हमने आर्य समाज रीति रिवाजों से दोनों का विवाह करवा दिया है, पंडित का कहना है कि दोनों बच्चों के साथ साथ मेरी भी जान को खतरा है। muslim girl converted to hindu religion

You May Also Like✨❤️👇

Leave a Comment