Image Source: DNA India |
Sologamy Viral News in hindi: शादी हर किसी की जीवन का सबसे यादगार और खूबसूरत लम्हा होता है, सभी के मन में यही ख्याल रहता है कि उनका होने वाला life partner कैसा होगा, लेकिन गुजरात के वडोदरा में एक अनोखा मामला सामने आ रहा है, दरअसल यहां एक लड़की अपना विवाह तो कर रही है लेकिन उसके विवाह में कोई दूल्हा नहीं होगा, गुजरात के वडोदरा में रहने वाली एक 24 वर्षीय लड़की (क्षमा बिंदु) 11 जून को खुद से ही शादी करने जा रही हैं, खुद के साथ की जाना वाली इस शादी को देश का पहला एकल विवाह (Sologamy) के रूप में माना जा रहा है, इस लड़की की शादी में यह अपनी मांग भी भरेगी और शादी का लाल जोड़ा भी पहनेगी, साथ ही इस विवाह में होने वाले सभी पारंपरिक रिति रिवाजों का पालन किया जाएगा, क्षमा बिंदु नाम की यह लड़की खुद के साथ ही विवाह की सारी परंपराओं के साथ, जिसमें 7 फेरे भी शामिल हैं, यानी कि क्षमा बिंदु की शादी एक दम सामान्य तरीके से ही होनी है, परन्तु इस शादी केवल नहीं होगा तो वह है दूल्हा, यह शादी एक मंदिर में होने जा रही है, इसके लिए लड़की ने अपने सभी मित्रों और सभी रिश्तेदारों को अपनी शादी में Invite भी किया है, और इसके लिए क्षमा ने शादी की शॉपिंग करनी भी शुरु कर दी है। Self Marriage Viral News in hindi
Contents
क्षमा को कैसे आया सोलोगैमी का ख्याल? (Sologamy Viral News In Hindi)
क्षमा बिंदु ने ANI से बात करते हुए बताया कि मेरे मन में यह ख्याल काफी लंबे समय से था, लेकिन सोचा नहीं था कि मेरा यह सपना कभी साकार भी होगा, फिर मैंने ‘Sologamy’ के बारे में जाना, तभी मैंने अपने आप से शादी करने का फैसला किया, एक निजी company में काम करने वाली बिंदू ने कहा कि उनकी शादी भारत में ‘आत्म-प्रेम’ की पहली मिसाल हो सकती है। 24 वर्षीय बिंदु ने कहा कि उन्होंने ऐसी महिला की खोज करने की कोशिश की जिसने खुद से शादी की हो, लेकिन उन्हें पुरे देश में ऐसी कोई महिला नहीं मिली।
खुद के ही साथ Honeymoon पर भी जाएंगी क्षमा (Self Marriage Viral News in hindi)
ANI से बात करते हुए बिंदु ने बताया कि वह कभी शादी ही नहीं करना चाहती थी, लेकिन दुल्हन बनना उनका सपना था। इसलिए उन्होंने खुद से ही शादी करने का फैसला किया, केवल इतना ही नहीं क्षमा बिंदु ने अपने लिए शादी करने के बाद दो हफ्ते का गोवा में हनीमून प्लान भी बनाया है। Sologamy का मतलब समझाते हुए, क्षमा ने बताया कि यह “अपने लिए होने की प्रतिबद्धता और स्वयं के लिए बिना किसी शर्त प्यार” है, उन्होंने आगे कहा, “यह भी आत्म-स्वीकृति का एक तरीका है।
Also Read :
- तीन तलाक और हलाला के डर से मुस्लीम लड़की ने की हिन्दू प्रेमी से की शादी
- आलिया भट्ट, सोनम कपूर और अन्य अभिनेत्रियाँ जो हुईं उफ़ मोमेंट्स का शिकार
खुद से प्यार है इसलिए खुद ही से शादी करेंगी (Sologamy Viral News in hindi)
बिंदु एक निजी कंपनी में काम करती हैं, उनका मानना है कि स्वविवाह अपने लिए बिना शर्त प्यार होने की प्रतिबद्धता है, यह एक तरह से आत्म स्वीकृति का काम भी है, हमेशा लोग किसी ऐसे व्यक्ति से शादी करना चाहते हैं जिससे वे प्यार करते हैं, मैं खुद से प्यार करती हूं इसलिए खुद से ही शादी कर रही हूं, क्षमा MS University से समाजशास्त्र में ग्रेजुएट होने के बाद एक प्राइवेट फर्म outsourcing manpower के लिए काम करती हैं।