251+ Positive Attitude Shayari Status Quotes In Hindi | Shayari On Positive Attitude

Positive Attitude Shayari: नमस्कार दोस्तों Positive Attitude जिसका अर्थ सकारात्मक सोच होता है कि हम कितनी सकारात्मकता से अपने जीवन को देखते हैं, POSITIVE ATTITUDE वाले इंसान की सबसे बड़ी पहचान होती है उसका नजरिया, सकारात्मक सोच वाला व्यक्ति बुरी से बुरी परिस्थिति में भी कुछ न कुछ अच्छाई की खोज कर लेते हैं।

यदि आपको अपने जीवन मे सफल होना है, तो आपके भी अंदर  पॉजिटिव सोच का होना बहुत जरूरी है, नही तो आप अपने लक्ष्य को हासिल नही कर पाएंगे, अगर आपको नहीं पता तो जान लें कि दुनिया मे करीब 85% लोग अपने POSITIVE ATTITUDE के कारण Success होते है, और केवल बचे हुए 15% लोग अपने हुनर, जानकारी और शिक्षा के कारण सफलता पाते है।

और आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए Best Positive Attitude Shayari Status Quotes In Hindi,  लेकर आये है जो आपकी सोच को सकारात्मक करने के साथ आपके अन्दर जोश और उत्साह का संचार करने का कार्य करेंगे इस लेख में आपको अलग अलग प्रकार के Positive Attitude Status और Quotes हिन्दी और English में मिलेंगे जैसे- Positive Attitude Shayari, Positive Attitude,SHAYARI ON POSITIVE ATTITUDE, Positive Attitude Status In Hindi, Positive Thinking Shayari

positive attitude status in hindi
positive thinking shayari in english

HINDI SHAYARI ON POSITIVE ATTITUDE | POSITIVE STATUS IN HINDI

बड़े महँगे किरदार है ज़िंदगी में साहिब,

समय-समय पर सबके भाव बढ़ जाते हैं।

लैला नहीं थामती अब, किसी बे-रोज़गार का हाथ,

मजनू को ग़र मोहब्बत है तो, कमाने लग जाए।

रहते हैं आस-पास ही लेकिन पास नहीं होते,

कुछ लोग मुझसे जलते हैं बस ख़ाक नहीं होते।

दिल में मोहब्बत का होना जरूरी है,

वर्ना याद तो रोज दुश्मन भी किया करते है।

अगर किसी परिस्थिति के लिए आपके पास सही

शब्द नही है,

तो बस मुस्कुरा दीजिए शब्द उलझा सकते है

पर मुस्कुराहट हमेशा काम कर जाती है ।

कुछ सहन करना सीखना चाहिए,

क्योकि हममे भी ऐसी बहुत कमिया है,

जिसे दूसरे लोग सहन करते है।

ये खून ज़रा अभिमानी है,

क्योंकि हम बन्दे खानदानी हैं

ऐसे लेवल पे मुझे रक्खा हुआ है तू ने,

शाह को भीख फ़क़ीरों से मिली हो जैसे।

समय हर समय को बदल देता है,

बस समय को थोड़ा समय दीजिए।

उस जगह पर हमेशा खामोश रहना,

जहाँ दो कोड़ी के लोग अपनी हैसियत के गुण गाते है।

आसमान पर ठिकाने किसी के नहीं होते,

जो ज़मीन पर नहीं होते वो कहीं पे नहीं होते।

तोहमतो का बाज़ार बड़ा चलने लगा है,

आदमी को आदमी अब खलने लगा हैं।

मेरे बारे में अपनी सोच को थोड़ा बदल के देख​,

​मुझसे भी बुरे हैं लोग तू घर से निकल के देख।

किसी को परेशान देखकर

अगर हमे तकलीफ होती है

तो यकीन मानिए ईश्वर ने हमे

इंसान बनाकर कोई गलती नही की।

ये मत समझ कि तेरे काबिल नहीं हैं हम,

तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम।

आजकल जो अपने है वो दिखते नहीं,

और जो दिखते है वो अपने नहीं।

कमिया ढूंढने मे कोई दिक्कत नही है

बस शुरुआत खुद से करे।

अभी सूरज नहीं डूबा ज़रा सी शाम होने दो,

मैं खुद ही लौट जाऊंगा मुझे नाकाम होने दो,

मुझे बदनाम करने का बहाना ढूढ़ते क्यों हो,

मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले नाम होने दो।

आजकल ज़माने के साथ चलना है तो,

आपको चेहरे बदलने का हुनर ज़रूर आना चाहिए।

इन्तजार मत करो जितना तुम सोचते हो,

जिन्दगी उससे कई ज्यादा तेजी से आगे निकल रही है।

एक बात जान लो मेरे बारे में,

कि मै कभी झुकने वाला और टूटने वाला नहीं,

तेरे जैसी कई आयी और गई।

रहो हमेशा मौत से बेखबर,

हसते हुए चलो ये हैं ज़िन्दगी का सफर।

मुझे मेरे पर ऊँगली उठाने वाले लोग अच्छे लगते है,

क्यूँ की वो खुद का कम और मेरा ज्यादा सोचते है।

नादान हू साहब खुबसुरत चेहरे के पीछे,

बनावटी चेहरा देखने का हुनर ना सीख सके।

जो कुछ होता है, अच्छे के लिए होता है.

फिर क्यूँ कोई, संकट के समय रोता है.

कोई क्यूँ कोसता है हालातों को,

और नहीं Control करता अपने जज़्बातों को।

शिकवे तो सभी को है जिंदगी से साहब,

पर जो मौज में जीना जानते है वो शिकायत नहीं करते।

सपने हमेशा बड़े देखो,

सोच तो लोगों की छोटी है ही।

बेवक़्त, बेवजह, बेहिसाब मुस्कुरा देता हूँ,

आधे दुश्मनो को तो यूँ ही हरा देता हूँ।

इंसान की जिम्मेदारियां

एक कठिन इम्तेहान होती है,

जो शख्स शिद्दत से निभाता है न,

उसी को ये परेशान करती हैं।

साहस और ज़िद के मिलने से

एक ऐसा जादुई ताबीज बनता है,

जिसके सामने सारी बाधाएं

स्वत: ही दूर हो जाती है।

शीशे, यादें, सपने, रिश्ते

कब कहाँ टूट जाए कुछ नहीं पता।

अच्छे विचारों का असर,

आज कल इसलिए नहीं होता,

क्यूंकि लिखने वाले और पढने वाले

दोनो ये समझते है कि ये दूसरों के लिए है।

जिसे आज मुजमे हजार एब नजर आते हे,

कभी वही लोग हमारी गलती पे भी ताली बजाते।

आधी पौनी बातों को मैं नहीं मानता,

चुप हूँ, क्योंकि सच नहीं जानता।

दुसरों की शर्तों पर सुल्तान बनने से,

कई गुणा ज्यादा बेहतर है,

अपनी ही मौज का फकीर बने रहना।

पॉजिटिव थिंकिंग के लिए सबसे बेस्ट Positive कोट्स | BEST ONE LINE Positive Thinking Quotes SHAYARI STATUS

  • जिंदगी में कुछ नेक काम ऐसे भी करने चाहिए जिनका, उस ऊपर वालें के सिवा कोई दुसरा गवाह ना हो।
  • जब कोई विचार अनन्य रुप से मस्तिष्क पर अधिकार कर लेता है तब वह वास्तविक, भौतिक या मानसिक अवस्था में परिवर्तित हो जाता है।
  • सब्र कोई कमज़ोरी नही होती है ये वो ताकत होती है जो सब में नहीं होती.।
  • सब कुछ काॅपी हो सकता है लेकिन चरित्र और व्यवहार नहीं।
  • आप दुःख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुःखी रहेंगे, आप सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे; क्योंकि आप जीस पर ध्यान देते है वहीं चीज सक्रिय हो जाती है।
  • बुरा वक्त भी गुज़र ही जाता है, बस “रब” को हमारा “सबर” आजमाना होता है।
  • ख़राब तबियत से व्यक्ति जितना कमजोर नहीं होता उससे ज्यादा वह नकारात्मक विचारों से थकता है।
  • ज़िंदगी में हम कितने सही और कितने गलत हैं, ये सिर्फ दो ही शख़्स जानते हैं, परमात्मा और अंतरआत्मा।
  • कामयाबी कुछ नहीं बस एक नाकामयाब व्यक्ति के संघर्ष की कहानी होती है।
  • नकारात्मक विचारों को अपने मन में प्रवेश करने की अनुमति ना दें क्योंकी ये वो झंखाड़ होती हैं जो आत्म-विश्वास कम कर देती है।
  • चेहरे पर हमेशा मुस्कान का ये मतलब नहीं की जीवन में संघर्ष नहीं है..बस उपर वाले पर भरोसा ज्यादा है।
  • अपनी सोच को काबू में रखिए क्योकि आपकी सोच ही असलियत का रुप लेगी।
  • अगर नियत अच्छी हो तो नसीब कभी बुरा नहीं होता।
  • वक्त बनाने वाले को जरा सा वक्त देकर देखो, वो आपका वक्त बदल देगा।
  • दुआएं कभी खाली नहीं जाती हैं बस सही वक्त पर कबूल होती है।
  • दिमाग में विचारों का ट्रैफिक जितना कम होगा..जिंदगी का सफर उतना ही आसान होगा।
  • मन का झुकना भी बहुत जरुरी है, सिर्फ सर झुकाने से भगवान नहीं मिलते.।.
  • मंजर बुरा हो सकता है, मजिंल नहीं.. दौर बुरा हो सकता है, लेकिन जिंदगी नहीं।
  • आपके ख़िलाफ होने वाली बातों को खामोशी से सुन लिजिए..यकिन मानिए, वक्त उसे बेहतर जवाब देगा।
  • दिल और दिमाग के टकराव में हमेशा दिल की सुनो।
  • जिसने अपने को वश में कर लिया है, उसकी जीत को देवता भी हार में नही बदल सकते।
  • सबको गिला है बहुत कम मिला है,ज़रा सोचिए..जितना आपको मिला है उतना कितनों को मिला है।
  • जब कोई ‘हाथ’ और ‘साथ’ दोनो छोड़ देता है.. तब कुदरत कोई ना कोई उंगली पकड़ने वाला भेज हो देता है।
  • अगर लोग आपकी अच्छाई को आपकी कमज़ोरी समझते हैं..तो यह उनकी समस्या है।
  • जितने का मज़ा तब आता है…जब सभी आपके हारने का इंतजार कर रहे हो।
  • ज़िन्दगी में अगर कुछ बड़ा करना हैं तब दो चीजें हमेशा याद रखना।
  • पहला जो खोया हैं उसका ग़म नहीं और जो पाया हैं वो भी किसी से काम नहीं।
  • अगर आप उन बातों और परिस्थितियों की वजह से चिंतित हो जाते हैं, जो आपके नियंत्रण में नहीं; तो इसका परिणाम समय की बर्बादी और भविष्य का पछतावा हैं।
  • मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता हैं, जैसा वो विश्वास करता हैं वैसा वो बन जाता हैं।
  • Positive Attitude Shayari, Positive Attitude,SHAYARI ON POSITIVE ATTITUDE, Positive Attitude Status In Hindi, Positive Thinking Shayari

You May Also Like✨❤️👇

पॉजिटिव एट्टीट्यूड शायरी | Positive Attitude Shayari in Hindi

हवाओं से कह दो अपनी औकात में रहे

हम परों से नहीं हौसलों से उड़ते हैं।

अहंकार कभी न करे एक छोटा सा कंकड़ भी,

मुँह मे गया हुआ निवाला वापस निकाल सकता है।

ज़िन्दगी है जीने का नाम

ज़िन्दगी है मुस्कुराने का नाम

आज में जीते हुए ज़िन्दगी

है ये कडवी यादो को भूल जाने का नाम।

जहाँ तक रास्ता दिख रहा है वहाँ तक चलिए,

आगे का रास्ता वहाँ पहुँचने के बाद दिखने लगेगा ।

चमक सूरज की नहीं मेरे किरदार की है,

खबर ये आसमाँ के अखबार की है,

मैं चलूँ… तो मेरे संग कारवाँ चले,

बात गुरूर की नहीं, ऐतबार की है।

लोग बुरे नहीं होते बस जब आपके,

मतलब के नही होते तो बुरे लगने लगते है ।

मुश्किले वो चीज है जो हमें तब दिखाई देती है,

जब हमारा ध्यान लक्ष्य से हट जाता है।

जिम्मेदारियों की एक खूबी होती है

यह कभी आपको बिगड़ने नहीं देती।

जो अपने ऊपर हाथ डालता है,

उसको आपुन फाड़ डालता है।

कष्ट हमारी ज़िन्दगी में

हमे ज़िन्दगी जीना

सिखाने आते है।

दुनिया में दो चीजों की ही कीमत है,

एक जमीनो की और दूसरी कमीनो की।

कोई प्यार करे ना करे तुमसे,

तुम प्यार करो अपने आप से.

चाहे कोई कितना भी दुःख पहुचाये,

तुम बस खुश रहो अपने आप से।

समस्या यह नही कि सच बोलने वाले कम हो रहे है,

समस्या यह है कि सिर्फ  मर्जी का सच,

सुनने वालो की तादाद काफी बढ़ रही है।Positive Attitude Shayari

 अगर खुदा से इतना कुछ मिला है,

वह कुछ ले भी ले तो क्या गिला है.

ज़िन्दगी तो बस चलते रहने का नाम है,

इसीमे, खूबसूरत जीवन का सिलसिला है।

जिससे मेरी पटती है,

उसकी भी मुझसे फटती है।

पंछी कभी अपने बच्चों के

भविष्य के लिए घोसलें बनाकर नहीं देते,

वे तो उन्हें सब उड़ने की कला सिखाते है।

जब-जब जो-जो होना है,

तब-तब सो-सो होना है.

तो किस बात का रोना है,

तो किस बात का रोना है।

अपनी शख्शियत की क्या मिसाल दूँ यारों

ना जाने कितने मशहूर हो गये

मुझे बदनाम करते करते।

ठोकर लगने के बाद भी

अगर इंसान को चलना ना आये

तो इसमें सिर्फ और सिर्फ

इंसान का दोष है।

इंसान हंसता तो सबके सामने है पर रोता सिर्फ उसी के सामने है,

जिसपर वह खुद से ज्यादा भरोसा करता है।

अच्छे के साथ अच्छा बने बुरे के साथ बुरा नही,

क्योंकि हीरे से हीरे को तो तराशा जा सकता है,

पर कीचड़ से कभी कीचड़ साफ नही होता।

अगर आप वही करते है जो हमेशा से करते आये है,

तो आपको वही मिलेगा जो हमेशा से मिलता आया है।

हर किसी की नज़र में आप

बेदागी नहीं हो सकते

कोशिश कीजिये कि बस खुद

की नज़रों में आप पर दाग ना हो।Positive Shayari On Life

भूलकर हमें अगर तुम रहते हो सलामत,

तो भूलके तुमको संभलना हमें भी आता है,

मेरी फ़ितरत में ये आदत नहीं है वरना,

तेरी तरह बदल जाना हमें भी आता है।

एक समझदार व्यक्ति वह है जो दूसरो को देखकर,

उनकी विशेषताओ को सीखता है उनसे तुलना या ईर्ष्या नही करता।

Positive Attitude Shayari, Status, Quotes In Hindi | Positive Thinking Shayari

बड़े महँगे किरदार है ज़िंदगी में साहिब,

समय-समय पर सबके भाव बढ़ जाते हैं।

मैं अंधेरा हूँ तो अफसोस क्यों करु,

खुश हूँ कि रोशनी का वजूद मुझसे है।

जिंदगी में खत्म होने जैसा कुछ नहीं होता,

हमेशा एक नई शुरुआत आपका इंतजार करती है।

लहरों को साहिल की दरकार नही होती,

हौसलें बुलंद हो तो कोई दीवार नही होती

जलते हुए चिराग ने आँधियों से ये कहा,

उजाला देने वालों की कभी हार नही होती।

अपनी शख्शियत की क्या मिसाल दूँ यारों

ना जाने कितने मशहूर हो गये

मुझे बदनाम करते करते।

कर्म भूमि पर फ़ल के लिए श्रम सबको करना पड़ता हैं,

रब सिर्फ़ लकीरें देता हैं रंग हमको भरना पड़ता हैं

ये सच हैं की, दुनिया में

टेंशन का कोई पैमाना नहीं होता।

ज़माने में अब लोग वफादार कम,

अदाकार ज्यादा हो गए हैं।

आग भी क्या अनमोल चीज़ है,

बातों से ही लग जाती है।

जितनी शिद्दत आप अपनी कोशिशों में दिखाओगे,

उतनी ही कोशिशें आपकी कम फेल होंगी।

ठोकर लगने के बाद भी

अगर इंसान को चलना ना आये

तो इसमें सिर्फ और सिर्फ

इंसान का दोष है।

रोका मुझे बहुत लोगो की बातों ने,

मगर मैं अपने काम पे विश्वास कर चलता गया।

मेरी फितरत में नहीं है किसी से नाराज होना,

नाराज वो होते है जिन्हें खुद पर गुरूर होता है।

अगर खुदा से इतना कुछ मिला है,

वह कुछ ले भी ले तो क्या गिला है.

ज़िन्दगी तो बस चलते रहने का नाम है,

इसीमे, खूबसूरत जीवन का सिलसिला है.

हर किसी की नज़र में आप

बेदागी नहीं हो सकते

कोशिश कीजिये कि बस खुद

की नज़रों में आप पर दाग ना हो

मेरा टाइम बदलेगा रुतबा नहीं,

तेरी क़िस्मत बदलेगी लेकिन औकात नहीं।

अगर लोग बस आपके अंदर कमियां निकालते है,

तो कमी उनके अंदर है ना की आपके।

हमें शायर समझ के यूँ नजर अंदाज मत करिये,

नजर हम फेर ले तो हुस्न का बाजार गिर जायेगा।

अगर सम्भलने का ही इतना शौक है,

तो आपके सपने सम्भालने के ही काबिल है

हमारी हैसियत का अंदाज़ा तुम ये जान के लगा लो,

हम कभी उनके नहीं होते जो हर किसी के हो गए।

लोगों के रुकने मत रुको क्योंकि

जिंदगी उनके नहीं तुम्हारी पलटेगी

सफल तो मैं आज भी हूं पर जो अंदर की खुशी है

तब वह मिल जाए मेरे लिए वही असली सफलता है

जो कुछ होता है, अच्छे के लिए होता है.

फिर क्यूँ कोई, संकट के समय रोता है.

कोई क्यूँ कोसता है हालातों को,

और नहीं Control करता अपने जज़्बातों को.

जैसे हो वैसे ही रहा करो, क्योंकि,

ओरीजनल की कीमत कॉपी से ज्यादा होती है।

शीशे, यादें, सपने, रिश्ते

कब कहाँ कैसे टूट जाए किसी को कुछ पता नहीं।

हुत खूश रहता हू आजकल मैं,

क्योकि अब मैं उम्मीद खुद से रखता हू औरो से नहीं।

अकड़ की भी औकात होती है

You May Also Like✨❤️👇

Positive Thinking Shayari, Status, Quotes In English | Shayari On Positive Attitude English

Gulab ki tarah khushmizaz raho,

Chamakte-damakte aaftab raho

Tum jaha jao mehfile loot lo

Sabhi ke jigar me sartaaz raho.

Agar log bus aapke andar kamiya nikaalte hai,

To kami unke andar hai na ki aapke.

Aajkal rishte jhuth bolne se nahi,

Sach bolne se toot jate hai.

Manzile bhi ziddi hai , raste bhi ziddi hai

Dekhte hai kal kya hoga irade bhi ziddi hai.

Chood do un logo ka sath jo na to tumhari

Izzat karte hai na tumhare kaam ki.

Rhte hai aas-paas hi lekin paas nahi hote,

Kuch log mujhse jalte hai bus khaak nahi hote.

Aap jitna kam bolenge,

Aapki utni hi suni jaegi.

Koi kathinai aaye to bhagne se kya hoga,

Jeene ka tarika nikalo marne se kya hoga.

Mai alag zaroor hu par galat nahi,

Yahi sirf satya hai.

Bewaqt , bewajah, behisab muskura deta hu,

Aadhe dhushmano ko to yu hi hara deta hu.

Ek katra hi sahi mujhe aisi neeyat de maula,

Kisi ko pyasa jo dekhu

To dariya ho jau.

Bheed humesha us raste par chalti hai,

Jo rasta aasan lagta hai

Lekin iska matlab ye nahi ki

Bheed humesha sahi raste par hi chlti hai.

Aap sahi raah chunne me yakeen karte hai,

Magar mai raah chunne ke baad use sahi karta hu.

Tu jalta rahe mere naam se,

Aur mai baitha rahu aaram se.

Apni shakhsiyat ki kya missal du yaro,

Na jane kitne mashhoor ho gaye

Mujhe badnaam karte-karte.

Door hone par hume sabhi darwaze band dikhte hai,

Kyunki kamyabi ked war tabhi dikhte hai

Jab hum uske bilkul paas phuchte hai.

Tu humare jaisa kaam kar sake,

Teri itni aukat kaha.

Aap apne raste khud chuniye kyunki,

Aapko aapse behtar aur koi nahi janta.

Duniya me har cheez uthayi ja skti hai,

Par ek giri hui soch kbhi nahi uthti.

Duniya kya khegi

Bus yahi sochkar zindgi bita dete hai,

Khuda kya khega

Yah kbhi socha hai.

Kitna bhi bandh lo nikalta zaroor hai,

Ye waqt hai janab badalta zaroor hai.

Ye Mat Samajh Ki Tere Kabil Nahi Hai Hum,

Tadap Rahe Hai WO Jise Hasil Nahi Hai Hum.

Jo Apne Upar Haath Dalta Hai,

Usko Aapun Faad Dalta Hai. Attitude Shayari in English

Rahte Hai Aas-pas Hee Lekin Paas Nahi Hote,

Kuchh Log Mujhse Jalte Hai Bas Khak Nahi Hote.

Duniya Me Do Cheejo Ki Hee Keemat Hai,

Ek Jameeno Ki Aur Doosri Kameeno Ki.

Log face to saaf karte hai

Jis par duniya ki Nzar hoti hai,

Magar dil ko saaf nahi karte

Jis par bhAgwan kin azar hoti hai.

Bhagya to unka bhi hota hai,

Jinki lakire to kya hath bhi nahi hote.

Zindagi ka ek usool bana lo,

Jo chhod de use bhula do.

 Mushkil koi aan pade to

Ghabrane se kya hoga

Jeene ki tarkeeb nikalo

Mar jane se kya hoga

Best Positive Attitude Quotes Status in Hindi | Positive Shayari in Hindi

मेरे दुश्मन भी मेरे मुरीद हैं शायद,

वक़्त-बेवक्त मेरा नाम लिया करते हैं,

मेरी गली से गुजरते हैं छुपा के खंजर,

रुबरू होने पर सलाम किया करते हैं।

मिलने को तो रास्ते में तुम्हें कितने कुत्ते मिलेंगे

पर उनकी बातों को तुम कुत्तों की तरह ही लेना होगा

ज़िन्दगी हो या व्हाट्सप्प,

देखने वाले तो सिर्फ और सिर्फ स्टेटस देखते है।

इंसान की जिम्मेदारियां एक कठिन इम्तेहान होती है,

जो शख्स शिद्दत से निभाता है न, उसी को ये परेशान करती हैं।

बहुत वक्त के बाद आया है ये वक्त।

मेरे ठोकरे खाने से भी कुछ लोगो को जलन है,

कहते है यूँ तो ये शख्स तुजर्बे में आगे निकल गया।

जीवन मे छोटे बड़े सबको महत्व दे,

क्योंकि जहाँ सुई काम करती है वहाँ तलवार काम नहीं करती।

मिलता तो बहुत है इस जिंदगी मे,

बस हम गिनती उसी की करते है जो हासिल न हो सका।

दिल से फैसला करो कि तुम्हे क्या करना है,

दिमाग अपने आप तरकीब निकाल लेगा

बुराई ढूढने का शौक,

है तो शुरुआत खुद से कीजिए दूसरों से नही।

तोहमतो का बाज़ार बड़ा चलने लगा है,

आदमी को आदमी अब खलने लगा हैं।।

मुझे मेरे पर ऊँगली उठाने वाले लोग अच्छे लगते है,

क्यूँ की वो खुद का कम और मेरा ज्यादा सोचते है।

दरिया बनकर किसी को डुबाना बहुत आसान है,

मगर जरिया बनकर किसी को बचाए तब बात बने।

आजकल हर कोई अपना बनता है,

लेकिन सिर्फ बातों से।

आमदनी कम हो तो खर्चों पर काबू रखिये,

जानकारी कम हो तो लफ्जों पर काबू रखिये।

इरादा रास्ता समर्पण और अनुशासन,

यदि ये चारों चीजे आपकी सही है

तो आप कभी नाकामयाब नही हो सकते।

बुरी बात यह है कि समय कम है,

पर अच्छी बात यह है कि अभी भी समय है।

कभी हार न मानने की आदत,

एक दिन जीतने की आदत बन जाती है।

अगर बन नहीं रहा तुम्हारा कोई काम,

लेलो थोड़ा उस काम से विराम।

पता लगाओ कि कहाँ कमी रह गयी,

जब तक ना पता लगे, तो मत लो आराम।

सिर्फ कुछ चाहने से कुछ नहीं होता

अगर वाकई कुछ चाहना है

तो मेहनत और सब्र को चाहना होगा

मैं न अन्दर से समंदर हूँ न बाहर आसमान,

बस मुझे उतना समझ जितना नजर आता हूँ मैं।

नफरत कमाना भी आसान नहीं हैं इस दुनिया में,

बहुत सी खूबियाँ रखनी पड़ती हैं किसी की आँखों में खटकने के लिए।

हाथ में खंजर ही नहीं आँखों में पानी भी चाहिए,

हमें दुश्मन भी थोड़ा खानदानी चाहिए।

जो लोग तुम्हारा आज मजाक उड़ा रहे हैं

कल उनकी जिंदगी ही मजाक बन जाएगी

रहो हमेशा मौत से बेखबर,

हसते हुए चलो ये हैं ज़िन्दगी का सफर।।

जिसे आज मुजमे हजार एब नजर आते हे ,

कभी वही लोग हमारी गलती पे भी ताली बजाते।

अगर आप किसी की सफलता से खुश नहीं हो सकते,

तो आप कभी सफल नही हो सकते।

  • HINDI SHAYARI ON POSITIVE ATTITUDE, पॉजिटिव थिंकिंग के लिए सबसे बेस्ट, Positive कोट्स, पॉजिटिव एट्टीट्यूड शायरी, Positive Attitude Shayari, Status, Quotes In Hindi, Positive Thinking Shayari, Status, Quotes In English, Positive Shayari in Hindi , Positive Attitude Status Quotes In English

सफलता हमारा परिचय दुनिया को कराती है,

और असफलता दुनिया कापरिचय हमसे ।

किसी को इतना महत्व नही देना चाहिए

कि वह हमारे चेहरे की मुस्कान छीन ले।

सबसे बड़ा पागलपन है एक ही चीज को बार-बार करना,

और अलग परिणाम की उम्मीद रखना।

रहते हैं आस-पास ही लेकिन पास नहीं होते,

कुछ लोग मुझसे जलते हैं बस ख़ाक नहीं होते।

अगर अंजाम की परवाह होती मुझे, तो मोहब्बत करना ही छोड़ देती मै,

जिद्द तो मेरे प्यार में है , और जिद्द की बड़ी ही पक्की हूं मै।

आज-कल फ़ालतू के Ego वाले Attitude में तो सब रहते हैं,

ज़रा लोगो के दिलो में रहने की भी तकलीफ उठालो।

मेरा अनुभव मेरी सफलता को सुनहरा बनाता है

आधी पौनी बातों को मैं नहीं मानता,

चुप हूँ, क्योंकि सच नहीं जानता।।

ज़मीं पर रह कर आसमां को छूने की फितरत है मेरी,

पर किसी को गिरा कर, ऊपर उठने का शौक़ नहीं मुझे।

हम ना बदलेंगे, वक़्त की रफ़्तार के साथ,

जब भी मिलेंगे अंदाज़ पुराना ही होगा।

करते रहो मेहनत, ज़रूर फल मिलेगा।

आज मिले ना मिले, पर कल मिलेगा।

ज़िन्दगी बहुत लम्बी किताब है जनाब !

पढ़ते रहो हर पन्ना, ज़रूर हल मिलेगा।

अभी कांच हू तो सबको

चुभता हु मैं

जिस दिन आइना बन जाऊँगा

सारी दुनिया देखने आएंगी

महबूब का घर हो या फरिश्तों की हो ज़मी,

जो छोड़ दिया फिर उसे मुड़ कर नहीं देखा।

जगह पर हमेशा खामोश रहना,

जहाँ दो कोड़ी के लोग अपनी हैसियत के गुण गाते है।।

हालात के कदमों पर समंदर नहीं झुकते,

टूटे हुए तारे कभी ज़मीन पर नहीं गिरते,

बड़े शौक से गिरती हैं लहरें समंदर में,

पर समंदर कभी लहरों में नहीं गिरते।

Positive Attitude Status Quotes In English | Positive Attitude Status

  • Yesterday is not ours to recover, but tomorrow is ours to win or lose.
  • I just try not to judge. Don’t judge me, and I won’t judge you.
  • Respect other people’s feelings. It might mean nothing to you, but it could mean everything to them.
  • Life is too short to waste your time on people who don’t respect, appreciate, and value you.
  • Optimism is a happiness magnet. If you stay positive, good things and good people will be drawn to you.
  • The most important thing is to stay positive.
  • Rise up and attack the day with enthusiasm.
  • Think Big, Believe Big, Act Big, and The results will be BIG
  • Have more than you show, and speak less than you know.
  • Life has many ways of testing a person’s will, either by having nothing happen at all or by having everything happen all at once. SHAYARI ON POSITIVE ATTITUDE
  • There are two ways of spreading light, to be the candle, or the mirror that reflects it.
  • Believe in yourself! Have faith in your abilities! Without a humble but reasonable confidence in your own powers you cannot be successful or happy.
  • If you look the right way, you can see that the whole world is a garden.”— Frances Hodgson Burnett
  • Darkness cannot drive out darkness: only light can do that. Hate cannot drive out hate: only love can do that.” — Martin Luther King Jr.
  • We are all in the gutter, but some of us are looking at the stars.” — Oscar Wilde
  • Live life to the fullest, and focus on the positive.” — Matt Cameron
  • A positive attitude may not solve all our problems but that is the only option we have if we want to get out of problems.
  • Hate. It has caused a lot of problems in this world but has not solved one yet. positive status in english
  • HINDI SHAYARI ON POSITIVE ATTITUDE, पॉजिटिव थिंकिंग के लिए सबसे बेस्ट, Positive कोट्स, पॉजिटिव एट्टीट्यूड शायरी, Positive Attitude Shayari, Status, Quotes In Hindi, Positive Thinking Shayari, Status, Quotes In English, Positive Shayari in Hindi , Positive Attitude Status Quotes In English
  • If you don’t like something, change it. If you can’t change it, change your attitude.” — Maya Angelou
  • Optimism is the faith that leads to achievement; nothing can be done without hope.
  • Your attitude can take you forward or your attitude can take you down. The choice is always yours!
  • A positive attitude is a person’s passport to a better tomorrow.
  • Convince yourself everyday that you are worthy of a good life. Let go of stress, breathe. Stay positive, all is well.
  • You can, you should, and if you’re brave enough to start, you will.
  • Pessimism leads to weakness, optimism to power.
  • Love yourself. It is important to stay positive because beauty comes from the inside out.
  • Good things happen in your life when you surround yourself with positive people.
  • You look at me, you judge me then you imitate me. I look at you and I laugh.
  • You cannot have a positive life and a negative mind.
  • If you can’t change your fate, change your attitude.
  • Judge me if you want, but at the end of my life, I choose to have memories, not regrets.
  • Great things happen to those who don’t stop believing, trying, learning, and being grateful.
  • When it rains, it pours? but soon, the sun shines again. Stay positive. Better days are on their way.
  • Focus on your goals, not your fear. Focus like a laser beam on your goals. positive attitude status in english
  • The positivity in our life is a function of our thinking. So think positive, stay positive! 

You May Also Like✨❤️👇

Conclusion

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपने HINDI SHAYARI ON POSITIVE ATTITUDE, पॉजिटिव थिंकिंग के लिए सबसे बेस्ट, Positive कोट्स, पॉजिटिव एट्टीट्यूड शायरी, Positive Attitude Shayari, Status, Quotes In Hindi, Positive Thinking Shayari, Status, Quotes In English, Positive Shayari in Hindi , Positive Attitude Status Quotes In English के बारे में जाना और मैं उम्मीद करता हु की यह पोस्ट आपको जरुर पसंद आया होगा अगर पसंद आया हो तो इसे और लोगों के साथ भी जरुर शेयर करें धन्यवाद

Leave a Comment